मुनिया की दुनिया
किस्सा 24
आज तो छुट्टी है, पूरे दिन की छुट्टी है..रविवार है और दिन भर खेल चल रहा है।
मैंने पूछ ही लिया- होमवर्क हो गया क्या
मुनिया चुप..क्ले से रोटी बेलने में मगन
मैं- होमवर्क? और मैंने भवें उचकाई
मुनिया ने भी भवें उचकाई, मानो मैं न जाने कैसा बेतुका सवाल कर रही हूँ
मैं- अरे होमवर्क किया क्या?
मुनिया- वो तो घर पर करते हैं….
इतना कह वह फिर अपने काम (खेल) में मगन हो गई
मेरे हाथ क्या हासिल लगा कि होमवर्क घर पर करते हैं…और मुनिया अभी उसके घर पर नहीं है…सो मेरा सवाल ही ग़लत है। उसकी उचकी भवैं जो कह रही थीं-मतलब सवाल ही बेतूका है।
हाहाहा......
(क्रमशः)
आगे के किस्से के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें
https://www.atarman.com/hi/post/muniya-ki-duniya-kissa-25
Muniya And Work From Home। मुनिया और वर्क फ्रॉम होम
https://www.youtube.com/watch?v=yzRaXUZu9-4&feature=youtu.be