मुनिया की दुनिया

मुनिया की दुनिया

किस्सा 11

और अभी अभी…

मुनिया विलिस पहनकर घूम रही है…विलिस …अरे मतलब गम बूट..मुनिया के शब्द सुन कई बार लगता है कि इसे ही जनरेशन गैप कहते हैं, पता ही नहीं कि विलिस कहते हैं गम बूट को।

..तो वह विलिस क्यों पहने हैं..

उसका कहना है

मुनिया- विलिस बारिश में पहनते हैं’

मैं-पर अभी बारिश कहाँ हो रही है?’

मुनिया- ‘विलिस पहनूँगी तभी तो बारिश को पता चलेगा कि उसे आना है’

(जीनियस है मुनिया, वरना हम तो अभी भी मेंढक की टर्र टर्र पर ही अटके हैं, कि मेंढक टर्राएँगे तो बारिश होगी..पर विलिस पहनने से बारिश होगी…यह कहाँ पता है हमें..हम ओल्ड जनरेशन हाहा)

(क्रमशः)

आगे के किस्से के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें

https://www.atarman.com/hi/post/muniya-ki-duniya-kissa-12