महिलाओं के लिए 7 विंटर ड्रेसिंग स्टाइल्स

महिलाओं के लिए 7 विंटर ड्रेसिंग स्टाइल्स

विंटर सीजन आ चुका है। स्टाइलिश जैकेट्स, कुलरफुल स्वेटर्स, कैप्स आदि की शॉपिंग भी शुरू हो गई है। इन सब के बीच शादियों व पार्टियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी शादियों व पार्टियों में ऐसी लड़कियां, महिलाएं जरूर नजर आयेंगी जो ठंड लगने के बावजूद स्लीवलेस, बैकलेस, शोल्डरलेस ड्रेसेज पहनेंगी। स्वेटर, जैकेट, शॉल नहीं पहनेंगी, क्योंकि इससे उनका लुक खराब हो जायेगा। कोई अगर टोकेगा कि स्वेटर, जैकेट क्यों नहीं पहन लेती, तो जवाब देंगी कि मुझे ठंड लग ही नहीं रही। फिर दूसरे दिन ठंड लगने के कारण बीमार पड़ जायेंगी।

अगर आप भी इसी तरह की गलतियां करती हैं तो समय आ गया है इन विंटर फैशन टिप्स को आजमाने का। इनकी मदद से आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आप ठंड से भी बच जायेंगी।

1. पार्टी वियर शॉल लें, ओढने का स्टाइल बदलें

अगर आप साड़ी व सूट पहन रही हैं और यह सोचकर शॉल नहीं पहनना चाहती कि साड़ी व ब्लाउज पूरी तरह कवर हो जायेगा। सूट का डिजाइन नजर नहीं आयेगा, तो यह आपकी गलतफहमी है। आपको बस अपने शॉल लेने के तरीके को बदलना है। आप बोरिंग तरीके से साड़ी पर शॉल को लपेटने की बजाय उसे साइड से दुपट्‌टे की तरह कंधे पर रख लें। यानी एक कंधे पर साड़ी का पल्लू होगा और दूसरे पर शॉल

सूट पर भी दुपट्‌टे की जगह कंधे पर शॉल डाल लें। बस पीछे की ओर से उसका एक सिरा हाथ में पकड़ लें। ये तरीका आपके ड्रेस का नहीं ढकेगा। शॉल को पीछे से कंधों पर ओढ़ कर सामने की ओर लाएं और बेल्ट लगा लें। ये लुक भी स्टाइलिश दिखेगा। ऐसा आप जींस-टॉप पर भी कर सकती है। आप पार्टी के लिए बाजार से पार्टी वियर शॉल खरीदें, जिनमें शाइन हो, फर से बनी हो, मोती या क्रोशिया वर्क किया गया हो।

2. पार्टी वियर वुलन कुर्ती ट्राय करें

अगर आप अपनी ड्रेस को जैकेट या स्वेटर से ढंकना पसंद नहीं करती या आपको लगता है कि इतनी लेयरिंग से आप मोटी दिखेंगी तो एक तरीका यह भी है कि आप पार्टी वियर वुलन कुर्ती ही खरीद लें। ऑनलाइन या बाजार में आपको इससे काफी ऑप्शन मिल जायेंगे। ये सुंदर व स्टाइलिश भी दिखेंगी, आप ठंड से भी बच जायेंगी और जैकेट की लेयरिंग नहीं होगी तो मोटी भी नहीं दिखेंगी

3. ब्लेजर में दिखेंगी स्लिम

अगर आप शादी में साड़ी पहनने वाली हैं तो आजकल महिलाओं के लिए कई रंगों के ब्लेजर आ रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी पर कैरी कर सकती हैं। साड़ी के अलावा आप इन्हें लॉन्ग स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं। यह फैशन ऑफिस या फंक्शन में आपको अलग लुक देगा। ब्लेजर दरअसल जैकेट की तरह काफी मोटा व हैवी नहीं होता, इसलिए आप इसे पहनने से मोटी नहीं दिखेंगी। स्लिम दिखेंगी।

4. लेयरिंग से मिलेगी मदद

यदि आप पार्टी या गेट-टू-गेदर में भारी-भरकम जैकेट्स पहनने से इसलिए कतराती हैं क्योंकि ये दिखने में कूल नजर नहीं आयेगा, तो ठंड से बचने के लिए और फैशनेबल दिखने के लिए आप लेयरिंग को अपनाएं। सबसे पहले आप अच्छी क्वालिटी का पतला वॉर्मर खरीदें। आजकल कई ब्रांड के बेहद पतले वॉर्मर बाजार में मिलते हैं। ये ठंड से भी बचायेंगे और आप इन्हें पहनने से मोटी भी नहीं दिखेंगी। इन्हें पहनने के बाद आप फुल स्लीव्स का टीशर्ट पहनें, इसके ऊपर पतला स्वेटर या ब्लेजर पहन सकती हैं।

आजकल लॉन्ग स्वेटर्स का भी चलन हैं। इन्हें ट्राय करें। पैरों को ठंड से बचाने के लिए आप पतली वॉर्म लेगिंग्स भी खरीद लें। आप अगर कोई शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो आप स्किन कलर के फुल लेंथ सॉक्स पहन सकती हैं। इनके साथ लॉन्ग बूट्स पहन सकती हैं। बूट्स आपको काफी गमार्हट देंगे।

5. हर जगह काम आता है डेनिम जैकेट

वॉर्डरोब में कम से कम एक डेनिम जैकेट हो। ठंड के दिनों में इससे कई तरह के लुक क्रिएट किए जा सकते हैं। ये कुर्ते के ऊपर भी पहन सकते हैं और जींस-टॉप पर भी। शॉर्ट ड्रेस पर भी और लॉन्ग स्कर्ट पर भी। आजकल डेनिम जैकेट भी कई तरह के मिलते हैं। आप इन्हें अपनी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरह से पेयर कर सकती हैं।

6. स्कार्फ से भी दिखेंगी स्टाइलिश

स्कार्फ भी आपको ठंड से बचा लेता है। आप पार्टी में इसे कैरी कर सकती हैं। इसे गले में लपेटने के अलावा कई दूसरे तरीकों से भी कैरी किया जा सकता है। स्कार्फ को आप वेस्टर्न आउटफिट के अलावा इंडियन ड्रेसेस पर भी पहन सकते हैं। आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए अलग-अलग रंग और डिजाइन के स्कार्फ कलेक्शन में रख सकते हैं।

7. विंटर में भी पहन सकते हैं समर ड्रेस

आप अपनी खूबसूरत समर ड्रेसेस को भी विंटर में पहन सकती हैं, बस आपको एक फिटेट स्वेटर पहनना है और उसके ऊपर अपनी डिप नेक, स्लीवलेस समर ड्रेस पहननी है। खासतौर पर टर्टल नेक स्वेटर इस तरह पहनने से अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो ड्रेस के ऊपर भी एक लूज कार्डिगन पहन सकते हैं। इसके लिए आपको समर ड्रेस के ऊपर एक बेल्ट पहनना है। फिर स्वेटर पहनना है और स्वेटर का आगे का हिस्सा बेल्ट में अंदर डाल देना है। पीछे से भी स्वेटर बेल्ट में टक कर सकते हैं, अगर चाहे तो।

इन टिप्स पर भी डालें नजर

  • अगर आप पतले नजर आना चाहते हैं, तो जैकेट और अंदर की लेयर का कलर सेम न रखें। जैसे ब्लैक टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट। इस तरह आप बहुत चौड़े-चौड़े यानी मोटे नजर आयेंगे। अंदर की लेयर और बाहर की लेयर का कलर अलग रखेंगे तो आपकी बॉडी डिवाइड होगी और आप पतले नजर आयेंगे।
  • मोटे-मोटे व फुले-फुले जैकेट पहनने से आप आप न केवल मोटे दिखते हैं, बल्कि आपकी हाइट भी कम दिखती है। इसलिए ठंड से बचने के लिए पतले जैकेट लें। लेयरिंग का यूज ज्यादा करें
  • वॉर्मर कभी भी फुल स्लीव्स का न खरीदें। हमेशा स्लीवलेस लें। ऐसा करने से जब आप वॉर्मर के ऊपर दो-तीन लेयर और बनाते हैं तो आपको हाथों के मूवमेंट में परेशानी नहीं होगी। फुल स्लीव्स वॉर्मर पहन लेने से लेयरिंग के बाद आपको अपने बाजू कसे-कसे से लगेंगे और उन्हें घूमाने में भी परेशानी होगी। आरामदायक महसूस नहीं होगा।
  • अगर आपने मोटे-बल्की जैकेट पहने हैं, तो स्कार्फ पतले कपड़े का रखें। वहीं अगर पतले स्वेटर या जैकेट पहने हैं तो स्कार्फ मोटा-वुलन का रखें। इस तरह ये अजीब नहीं दिखेंगे।
  • अगर आप जैकेट के अंदर कोई पतला स्वेटर पहनना चाहता हैं, लेकिन आपके पास नहीं है तो कोई बात नहीं। आप अपना या अपनी मम्मी का कोई भी पसंद का फ्रंट ओपन वाला प्लेन स्वेटर लें और उसे उल्टा पहनें। यानी बटन पीठ की तरफ लगाएं। इस तरह सामने से ये एक टर्टल नेक स्वेटर दिखाई देगा। अब आप पीछे के बटन छिपाने के लिए जैकेट पहन सकती हैं।