ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह मार्केट जाकर एक-एक दुकान पर घूमकर सामान खरीदे। वैसे भी इन दिनों ऑनलाइन सामान बाजार की दुकानों से सस्ता मिलने लगा है तो घर बैठे-बैठे एक ही क्लिक में शॉपिंग करना अपेक्षाकृत काफी आसान हो गया है। ग्रॉसरी से लेकर होम डेकोर आइटम्स तो ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं, लेकिन जब बात कपड़ों की आती है तो अक्सर हमें हिचकिचाहट होती है कि कहीं कोई गड़बड़ ना हो जाए। हो सकता है कि आप भी ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हों, लेकिन आपको कुछ समझ ना आ रहा हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो ऑनलाइन क्लॉथ शॉपिंग के दौरान आपके काफी काम आएंगे-

1. फिटिंग पर करें फोकस

जब भी बात कपड़ों की शॉपिंग की होती है तो यह सबसे पहला और जरूरी स्टेप है, जिस पर आप ध्यान दें। किसी भी कपड़े को खरीदने से पहले उसका साइज अवश्य चेक कर लें। आमतौर पर, शॉपिंग साइट पर लिखा होता है कि वह आउटफिट किस-किस साइज में अवेलेबल है। लेकिन फिर भी आपसे कोई चूक ना हो, इसलिए आप उनका साइज चार्ट खोलकर अवश्य चेक करें। अक्सर अलग-अलग ब्रांड के साइज चार्ट में अंतर होता है। इसलिए साइज चार्ट से आपको पता चल जाएगा कि वह कपड़ा आप पर फिट बैठेगा या नहीं।

2. रिटर्न पॉलिसी

कपड़ो के मामले में आपको वेबसाइट की रिटर्न पॉलिसी अवश्य चेक करनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आपका साइज छोटा निकलता है और वेबसाइट पर बड़ा साइज अवेलेबल नहीं होता है या फिर जब आउटफिट घर पर आता है तो वह आपको कुछ खासा पसंद नहीं आता है। ऐसे में अगर शॉपिंग वेबसाइट पर नो रिटर्न पॉलिसी होगी तो आपके पैसे यूं ही वेस्ट हो जाएंगे। इसलिए इस पर खासा ध्यान दें।

3. चेक करें रिव्यू

आमतौर पर, शॉपिंग साइट पर जो भी क्लॉथ पिक्चर्स लगाई जाती हैं, वह सभी देखने में काफी अच्छी लगती हैं और इसलिए उन्हें खरीदने का मन करता है। लेकिन वास्तव में वह ऐसी ही हों, यह जरूरी नहीं है। इसलिए किसी भी कपड़े को खरीदने से पहले रिव्यू चेक करें। अक्सर रिव्यू बॉक्स में लोग क्लॉथ्स की रियल फोटो भी अटैच करते हैं, जिससे आपको यह समझ में आएगा कि जब आउटफिट आपके पास पहुंचेगा, तो वह कैसा नजर आएगा। साथ ही साथ रिव्यू पढ़ने से आपको कपड़े की क्वालिटी व स्टिचिंग की भी जानकारी होगी।

4. पढ़ें कपड़े की डिटेल्स

अक्सर लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यह गड़बड़ कर बैठते हैं। उन्हें जो आउटफिट अच्छा लगता है, वह उसका साइज चेक करते हैं और फिर ऑर्डर कर देते हैं। लेकिन इससे पहले आपको कपड़े व आउटफिट से संबंधित डिटेल्स को भी अवश्य पढ़ना चाहिए। आप ऑनलाइन कपड़े को छूकर उसकी क्वालिटी के बारे में नहीं जान सकते हैं, इसलिए डिटेल्स पढ़ने से आपको काफी हद तक कपड़े की क्वालिटी का अंदाजा हो जाता है। इसमें आपको थोड़ा समय अवश्य लग सकता है, लेकिन वास्तव में बेस्ट डील पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही चाहिए।

यह भी पढ़े

सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 7 टिप्स

https://www.atarman.com/hi/post/safe-online-shopping-kaise-kare