इन 10 टिप्स से बनाएं अपना घर सुंदर

इन 10 टिप्स से बनाएं अपना घर सुंदर

हर इंसान का सपना होता है एक सुंदर-सा घर बनाना। सभी को लगता है कि उनका घर इस तरह दिखे कि हर कोई तारीफ करे, फिर घर आलीशान बंगला हो या छोटा-सा फ्लैट। इंसान अगर चाहे तो एक छोटे-से फ्लैट को भी इतना प्यारा बना सकता है कि वहीं रहने का मन करने लगे। अगर आप भी अपना घर ऐसा ही बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। एक बात याद रखें, घर को सुंदर बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि ढेर सारे रुपये खर्च किये जाएं। आप थोड़ी-सी समझदारी से भी घर सुंदर व सर्वसुविधायुक्त बना सकते हैं

1. रंगों का चुनाव है अहम

बड़ा घर हो, बड़े-बड़े कमरे हो तो कलर क्या करें, इतना सोचना नहीं पड़ता। लेकिन अगर आपका घर छोटा है, कमरे छोटे हैं, तो बेहतर होगा कि उन्हें बड़ा दिखाने का प्रयास करें। यह तभी होगा जब आप हल्के रंग की दीवार रखेंगे। जैसे, क्रीम कलर, लाइट पिंक, लाइट ब्लू। यानी कोई भी बहुत लाइट शेड। इससे कमरे बड़े-बड़े लगेंगे। इससे कमरों में उजाला ज्यादा दिखाई देगा।

इसके उलट अगर आप डार्क शेड चुनते हैं, तो आपके कमरे भी छोटे दिखेंगे और उनमें अंधेरा भी बना रहेगा। आप कितनी भी लाइट लगा लें, उतना उजाला नहीं हो पायेगा। डार्क कलर से कमरे की ऊर्जा भी नेगेटिव महसूस होती है। वहीं लाइट कलर पॉजीटिव एनर्जी देते हैं। यहीं बात परदों पर भी लागू होती है। गलती से भी डार्क कलर के परदे न लगाएं। ये भी कमरे में अंधेरा कर देंगे। हल्के रंग के परदे ही लगाएं।

2. एक दीवार को करें हाइलाइट

आजकल कमरे की एक दीवार को हाइलाइट करने का काफी चलन है। आप भी इसे आजमा सकते हैं। एक दीवार का रंग अलग कर दें या दीवार पर टेक्सचर दें। इसके अलावा आप वॉलपेपर का यूज भी कर सकते हैं। इससे आपकी एक दीवार हाइलाइट होगी, तो कमरे में जान आ जायेगी।

3. बालकनी को दें न्यू लुक

घर में अगर बालकनी हो तो वहां आर्टिफिशियल घास लगाकर उसे गार्डन का लुक दें। वहां अलग-अलग पौधों के गमले लगाएं। फूल उगाएं। गमले जमीन पर रखने से जगह घेर सकते हैं, इसलिए हैंगिंग गमले ट्राय करें। वहां आप रंग-बिरंगे कुशन का इस्तेमाल कर एक बैठक बना सकते हैं, जहां शाम की चाय पी जा सके। दीवार पर पेंटिंग बना सकते हैं, कोई खूबसूरत पोस्टर लगा सकते हैं। बेल से दीवार ढक सकते हैं। इस तरह घर का एक हिस्सा ग्रीनरी से भरपूर होगा तो आपको भी अच्छा महसूस होगा।

4. लाइट का खास ख्याल रखें

अक्सर लोग नियम मानकर एक कमरे में एक ही लाइट लगाते हैं, जिससे कमरे में अंधेरा बना रहता है। बेहतर होगा कि हर कमरे के साइज को देखते हुए लाइट लगाएं। अगर कमरा बड़ा है, तो दो लाइट भी लगा सकते हैं। रात के लिए डिम लाइट रखें। लैंप का इस्तेमाल करें। कहने का मतलब ये है कि लाइट ऐसी हो कि कभी भी आंखों पर जोर न पड़े।

5. सामान हमेशा अपनी जगह पर रखें

घर बड़ा हो या छोटा, अगर उसका सामान बिखरा हुआ है, तो वह खराब ही दिखेगा। इसलिए इस आदत को जरूर अपनाएं और घर के सभी सदस्यों को भी सिखाएं कि सभी सामान इस्तेमाल के बाद सही जगह पर रखे जाएं। जैसे शूज हमेशा शूज रैक में हों। धोने के कपड़े लॉन्ड्री बास्केट में ही डालें। इसके अलावा सुबह उठते ही सबसे पहले अपना बिस्तर ठीक करें। यह छोटा-सा काम करने से भी आपका कमरा काफी व्यवस्थित दिखने लगेगा

6. डेकोरेटिव आइटम पर न हो धूल

अगर आपको घर को साफ-सुथरा रखने का टाइम हो तो ही डेकोरेटिव आइटम जमा करें। वरना ऐसा न हो कि ढेर सारे डेकोरेटिव आइटम कमरे के कोने में सजे हैं, लेकिन धूल खा रहे हैं। बेहतर तो यही होगा कि कम से कम आइटम रखें, जिससे साफ-सफाई में आसानी हो

7. आइने लगाने से कमरा दिखेगा बड़ा

अपनी फैमिली फोटो या किसी खूबसूरत बड़ी सी पेंटिंग को फ्रेम करवा कर दीवार पर लगाएं। इससे घर का लुक ही चेंज हो जायेगा। अगर आप चाहें, तो किसी कमरे की एक दीवार पर बड़ा सा आइना लगा सकते हैं। इससे वह कमरा भी बड़ा दिखने लगेगा और लुक भी अच्छा आएगा। आजकल बेडरूम की एक दीवार में ढेर सारे छोटे-छोटे फोटोज को टांगने का और उन्हें लाइटिंग से सजाने का चलन भी है। इसे आप भी ट्राय कर सकते हैं।

8. कालीन व बेड रनर का करें इस्तेमाल

हॉल हो या बेडरूम, कालीन का इस्तेमाल जितना ज्यादा हो सके, करें। इससे भी कमरा काफी आकर्षक लगता है। बेड के साथ बेड रनर का इस्तेमाल करें। कालीन ऐसे लें, जो डेली यूज में इस्तेमाल कर सकें। आसानी से साफ हो सकें। वरना आपका सफाई का एक काम और बढ़ जायेगा।

9. प्लेन व लाइट शेड की बेडशीट है बेस्ट

बेडशीट खरीदते समय कमरे के कलर को जरूर ध्यान में रखें। मैच करती हुई बेडशीट ही बिछाएं। कोशिश करें कि बेडशीट प्लेन हो या छोटे प्रिंट हों। इससे कमरा साफ-सुथरा व बड़ा दिखने लगता है। लाइट शेड की बेडशीट से भी कमरा बड़ा दिखता है। वहीं बड़े-बड़े प्रिंट, भड़कीले, डार्क कलर की बेडशीट से कमरा अव्यवस्थित दिखने लगता है।

10. स्टोरेज के लिए रखें ज्यादा चीजें

कोशिश करें कि घर में स्टोरेज की जगह ज्यादा से ज्यादा हो। इस तरह आपका बहुत सारा सामान स्टोरेज में चला जाता है और बाहर बिखरा नजर नहीं आता। इसलिए कभी भी नॉर्मल बेड न लें। दीवान लें ताकि सामान स्टोर किया जा सके। स्टूल की जगह स्टोरेज बॉक्स कम स्टूल लें। किचेन को भी मॉड्यूलर किचन में कन्वर्ट कर लें। इससे वह भी व्यवस्थित दिखने लगेगा।

एक नजर इन टिप्स पर

  • खिड़की के जितने लंबे परदे लगाने का चलन चला गया है। बेहतर होगा कि आप भी खिड़की के परदे जमीन तक छूने वाले लगाएं और उनकी रॉड को थोड़े ऊंचाई से ही लगाएं ताकि कमरा आलीशन दिखे।
  • लीविंग रूम में सोफा इस तरह सेट करें कि सभी मेहमान आपस में बात कर सकें। टीवी भी ऐसी जगह लगा हो, जो सभी को आसानी से दिख सके।
  • समय-समय पर दरवाजें व खिड़कियों को साफ करें। हो सके तो पेंट करें। इससे घर बिल्कुल नया दिखने लगेगा
  • हॉल को हद से ज्यादा भी न सजाएं। ऐसा न लगे कि सारे शो पीज ठूस दिए गये हैं या दीवारों पर हद से ज्यादा पेंटिंग लगा दी। फोटोज भर दिए गये हैं। कुछ सलेक्टेड चीजें ही डिस्प्ले करें।
  • सोफे हो या दीवान, इन पर अलग-अलग शेप के कलरफुल या मैच करते हुए कुशन रखें
  • पुरानी चीजों को फेंकने का मन नहीं करता, ये हम सभी जानते हैं। बेहतर होगा कि इन्हें कम से कम हॉल में न रखें। वहां हर चीज बेस्ट हो। अगर इन्हें पेंट कर या रिसाइकल कर सुंदर बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है, तो बेहतर होगा।