चेहरे पर हों दाग-धब्बे या टैन हो स्किन, अप्लाई करें यह टोमैटो फेस पैक

चेहरे पर हों दाग-धब्बे या टैन हो स्किन, अप्लाई करें यह टोमैटो फेस पैक

टमाटर को अगर सब्जी में शामिल ना किया जाए तो ऐसे में स्वाद ही नहीं आता। ठीक उसी तरह, अगर आप नेचुरल तरीके से एक क्लीन व क्लीयर स्किन पाना चाहती हैं तो ऐसे में टमाटर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है। टमाटर में फ्लेवोनोइड्स, कैरोटीनॉयड, लाइकोपीन, अल्फा और बीटा-कैरोटीन, एस्कॉर्बिक एसिड और विटामिन ए पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन पर उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकते हैं। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके इवन स्किन टोन करने में मदद करता है। तो चलिए आज हम आपको टमाटर से बनने वाले कुछ बेमिसाल फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन का ख्याल रखने में मदद करेंगे-

एक्ने के लिए टमाटर का फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन पर एक्ने व मुंहासों के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप टमाटर को टी ट्री ऑयल और जोजोबा ऑयल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। जहां टी ट्री ऑयल अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण एक्ने को क्लीयर करने में मदद करता है, वहीं जोजोबा ऑयल स्किन को हाइड्रेट करता है।

फेस पैक बनाने के लिए आपको लगभग आधा टमाटर, एक चम्मच जोजोबा ऑयल और कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप ब्लेंडर के जार में आधा टमाटर और जोजोबा ऑयल डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। अब आप इसे एक बाउल में निकालें और 3-4 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब इसे फेस को क्लीन करें और इस पैक को अप्लाई करें। करीबन 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, अपने फेस को क्लीन करें। आप इस पैक को सप्ताह में एक से दो बार अप्लाई कर सकती हैं।

डार्क सर्कल्स के लिए टमाटर का फेस पैक

डार्क सर्कल्स आपकी स्किन की खूबसूरती को चुरा लेता है। इसमें विटामिन सी होता है, जो आपकी स्किन को ब्लीच करके लाइटन करता है। इसलिए डार्क सर्कल्स और टैनिंग के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। आप डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए टमाटर के साथ एलोवेरा को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच टमाटर का रस लें। अब इसमें ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें और मिक्स कर लें। अब, आप इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट के लिए रहने दें। अंत में, आप पानी से स्किन को वॉश करें। आप दिन में दो बार इसे प्रयोग करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर का फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप टमाटर को दही और नींबू के साथ मिक्स करके अप्लाई करें। यह आपकी स्किन पर मौजूद टैनिंग को भी दूर करने में मदद करेगा और एनवायरनमेंट डैमेज को भी रिवर्स करेगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आप एक टमाटर लेकर उसका सारा रस निचोड़ लें। अब, उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इन सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।

एंटी-एजिंग के लिए टमाटर का फेस पैक

टमाटर को अगर खीरे के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जाए तो यह एक बेहतरीन एंटी-एजिंग पैक साबित हो सकता है। दरअसल, खीरे में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो झुर्रियों और उम्र बढ़ने के अन्य साइन्स को स्लो करते हैं।

इस पैक को बनाने के लिए आप एक टमाटर को अच्दी तरह मैश कर लें। साथ ही आधा खीरा लेकर उसे भी मैश कर लें। आप इन दोनों को कद्दूकस कर सकते हैं। अब आप इन दोनों को मिक्स कर लें और पहले अपने फेस को क्लीन करें। इसके बाद, इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में एक बार इस फेस पैक को अप्लाई करें। कुछ ही समय में आपको स्किन में काफी फर्क नजर आने लगेगा।