10 टिप्स आपको ‘बहनजी’ से बना देंगे स्मार्ट लेडी

10 टिप्स आपको ‘बहनजी’ से बना देंगे स्मार्ट लेडी

जींस-टॉप, स्कर्ट, शॉर्ट कुर्ती पहनने वाली स्टाइलिश लड़कियों की शादी जब ऐसे घरों में होती है, जहां लड़की को बहू वाले एक खास लुक में रहना पड़ता है, तो अक्सर लड़कियां खुद को इस नयी छवि में खोया-खोया सा महसूस करती हैं। ऐसे में जब वे अपने इस नये लुक के साथ पुराने दोस्तों से मिलती हैं, तो वे उन्हें बहनजी बुलाने लगते हैं। लड़कियां भी आइने में देख महसूस करती हैं कि वे शादी के बाद बहनजी दिखने लगी हैं। अगर आपको भी ऐसा ही महसूस होता है तो समय आ गया है कुछ टिप्स अपनाने का। इन टिप्स की मदद से आप बहू वाले लुक में भी रहेंगी और आपको भी महसूस होगा कि अब आप बहनजी नहीं, बल्कि स्मार्ट और कॉन्फीडेंट लेडी दिख रही हैं

1. गाउन की जगह पहनें टीशर्ट व ट्राउजर

मायके में शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनकर सोने वाली लड़कियां अक्सर शादी के बाद गाउन पहनना शुरू कर देती हैं, क्योंकि वो ऊपर से नीचे तक ढका होता है। लेकिन वे भूल जाती है कि गाउन सिर्फ रात में पहनने का ड्रेस होता है। वे दिन में भी नहाने के बाद गाउन पहन लेती हैं क्योंकि वो उन्हें बहुत कम्फर्टेबल लगता है। इस पर जब मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदी, कान की बालियां सब पहनती हैं, तो ऑटोमेटिक किसी ज्यादा उम्र की आंटी जैसी दिखती हैं।

बेहतर होगा कि लड़कियां गाउन दिन में पहनना बंद करें। दिनभर के लिए टी-शर्ट व ट्राउजर्स पहनें। ससुराल में अगर ये पहनने की मनाही हो, तो कुर्ती व लेगिंग पहन लें, लेकिन गलती से भी गाउन पहनकर न रहें। जब आप टीशर्ट व ट्राउजर पहनेंगी तो आपको भी कॉन्फीडेंट फील होगा और यह भी काफी आरामदायक होता है। इससे आपकी उम्र भी कम दिखेगी

2. जितनी छोटी बिंदी होगी, उतना बेहतर

कई घरों में बहू को पूरी तरह तैयार होकर रहना पड़ता है। ऐसे में माथे पर बिंदी होना भी जरूरी है, क्योंकि ये सुहाग की निशानी होती है। ऐसे में अगर आपको भी बिंदी लगानी जरूरी है, तो बेहतर है कि छोटी-सी बिंदी लगाएं। बिंदी जितनी छोटी होगी, उतना बेहतर होगा। क्योंकि बड़ी-बड़ी बिंदी लगाने से आपकी उम्र बहुत ज्यादा दिखाई देगी

3. भारी, लंबे मंगलसूत्र की जगह पहने छोटा, नाजुक मंगलसूत्र

मंगलसूत्र पहनना जरूरी है, लेकिन ये किसी ने नहीं कहा कि मंगलसूत्र बहुत हैवी हो। गोल्ड का ही हो। इसलिए अच्छा ये होगा कि आप वो शादी में पहनाये गये सोने के हैवी मंगलसूत्र की जगह सिंगल लेयर का छोटा, प्यारा व नाजुक सा मंगलसूत्र पहनें। ये बहुत क्लासी दिखाई देगा। आजकल ऐसे मंगलसूत्र ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं। ये महंगे भी नहीं होते और दिखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं। ये किसी नेकलेस जैसे दिखते हैं, जो जींस-टॉप व वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहने जा सकते हैं

4. बड़े सोने के झूमके नहीं, छोटे टॉप्स पहनें

आमतौर पर सास जब भी बहू को कहती है कि कान में कुछ पहन लो। कान खाली मत रखा करो, तब बहुएं झट से जाती हैं और सोने की अपनी बालियां पहन लेती हैं ताकि सास को दूर से ही उनकी चमक व साइज देख पता चल जाये कि बहू ने कान में कुछ पहन लिया है। फिर बहू वही बड़े-बड़े झूमके हमेशा पहनी रहती हैं। इन झूमकों की वजह से हम बहनजी दिखते हैं, उम्र ज्यादा दिखती है। बेहतर तो यही है कि बहुत छोटे-छोटे कान के पहनें। मोती के साइज के। ये दिखने में क्लासी व एलिगेंट लगेंगे और आप भी स्मार्ट दिखेंगी।

5. सिंपल चोटी नहीं, हाई पोनीटेल करें

घर के काम करते वक्त अक्सर महिलाएं या तो बालों को हाथों से लपेटकर एक बेढंगा से जूड़ा बना लेती हैं या बालों को सिंपल तरीके से समेट कर रबर लगा लेती हैं। ये जूड़ा और चोटी उन्हें बहनजी लुक देती हैं। ऐसा न कर के आप अगर हाई पोनीटेल करेंगी तो आपकी उम्र काफी कम लगेगी। इसके अलावा जूड़ा भी आप हाई ही बनाएं और कामचलाऊ तरीके से न बनाएं। कंघी व क्लिप्स की मदद से सुंदर जूड़ा बनाएं। कभी-कभी बाल क्लचर लगा कर खुले रखें। इस तरह आपका स्मार्ट लुक लोगों को नजर आयेगा।

6. बाल, चेहरे का रखें खास ख्याल

कभी भी ये न सोचें कि कहीं बाहर जाना नहीं है तो आज बाल धोने की जरूरत नहीं। बाल हर दूसरे या तीसरे दिन धोएं। जब आपके बाल धुले हुए रहेंगे, सिल्की, शाइनी रहेंगे तो आप अपने आप सुंदर दिखने लगेंगी। इसके अलावा हर 15 दिन में आइब्रो, अपर लिप वगैरह कराती रहें। महीने में एक बार वैक्सिंग जरूर करवाएं। इससे भी आप हमेशा अप टू डेट व स्मार्ट दिखेंगी। घर में भी काजल लगाएं। इससे आंखें अट्रैक्टिव दिखाई देंगी। लिप बाम का प्रयोग बार-बार करें, ताकि होंठ भी सुंदर दिखें।

7. ढेर सारी चूड़ियां नहीं, सिर्फ एक चूड़ी

हाथों में ढेर सारी रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां पहनने की बजाय सिंपल एक गोल्ड की चूड़ी पहनें या कड़ा पहनें। बाहर जाते वक्त एक हाथ में कड़ा और दूसरे से घड़ी पहन सकती हैं। इससे आप क्लासी दिखेंगी

8. घर में पहनें चप्पल या मोजे

कई घरों में महिलाएं बिना चप्पल के ही घूमती हैं, सारे काम करती हैं, जिससे पैर धीरे-धीरे फटने लगते हैं। अच्छा यही होगा कि घर के लिए एक अलग चप्पल रखें। अगर चप्पल पहन कर घर में घूमना आपके यहां मना हो तो आप हमेशा स्किन कलर के मोजे पहन कर रखें। इससे आपके पैर फटने से बचेंगे और मुलायम बने रहेंगे। ये दिखने में भी अच्छा लगेगा। बाहर भी जाएं तो ऐसे फुटवियर पहनें, जो आरामदायक हो। मैचिंग के चक्कर में पीले, गुलाबी जैसे रंगों के सैंडिल न लें। बेहतर होगा कि ब्लैक, ब्राउन या न्यूड कलर के सैंडिल लें, जो हर ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे।

9. ब्लैक, ब्राउन कलर के पर्स हैं बेस्ट चॉइस

जब भी पर्स खरीदें, इस बात का ध्यान दें कि वह ज्यादा चमक-दमक वाला न हो। सिंपल व एलिगेंट हो। इसमें भी कलर्स का ध्यान दें। कुछ समझ न आये तो यहां भी फुट वियर की तरह ही ब्लैक व ब्राउन कलर का पर्स चूज करें। ग्रे या न्यूड कलर का पर्स भी ठीक रहेगा। पर्स में लटकती हुई कोई डिजाइन न हो। न ही घुंघरू जैसे बजने वाली कोई चीज हो। ये बिल्कुल भी क्लासी नहीं दिखेगा।

10. सलवार की जगह पहनें नैरो पैंट

हमेशा फिटिंग के कपड़े पहनें। वो न ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा ढीले हो। इसके साथ ही ऐसे कलर पहनें, जो आपके स्किन कलर को सूट करें। बहुत ज्यादा ब्राइट व चमकीले, शाइनी कपड़े न पहनें। अगर आपका टमी बाहर निकला हुआ है तो आप टमी टकर जरूर खरीदें। यह आपकी बॉडी शेप में दिखाने में काफी मदद करता है। बॉटम में ढीले-ढाले सलवार पहनने का जमाना अब चला गया है। अब कुर्ते के नीचे पैंट, प्लाजो पहनने का चलन है। उन्हें पहनें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • दिन में 30 मिनट एक्सरसाइज के लिए निकालें। योगा, मेडिटेशन, डांस कुछ भी करें। ये सब नहीं तो 30 मिनट वॉक ही करें, लेकिन शरीर के लिए कुछ करें।
  • सिंदुर माथे से सिर के बीच तक इतना लंबा लगाने की जरूरत नहीं। छोटा-सा बिंदी जितने साइज का सिंदुर बालों की शुरुआत में लगाएं बस
  • ज्वेलरी जितनी कम पहनेंगी आप उतनी स्मार्ट व क्लासी दिखेंगी
  • सूट का दुपट्‌टा पोछे की तरह कंधे पर न डालें। इसे खोलकर स्टाइलिश तरीके से पहनें
  • नाखूनों को मेंटेन करें। या तो नेलपॉलिश अच्छी तरह लगा कर रखें या बिना नेल पॉलिश के नाखून रखें। आधी नेल पॉलिश निकले हुए नाखून न रखें।
  • दिन में 3 बार कम से कम चेहरा धोएं। सोने से पहले जरूर धोएं।
  • बाहर जाते वक्त रेड लिपस्टिक लगाने से बचें। ऐसे कलर चुनें जो लाइट हो। ज्यादा हाइलाइट न हो।
  • घर में भी लाइट परफ्यूम या डिओ लगाकर रखें। आपके पास से अच्छी स्मेल आयेगी तो आपको भी अच्छा महसूस होगा।