गुलाब जल की मदद से कुछ इस तरह करें अपनी स्किन की केयर

गुलाब जल की मदद से कुछ इस तरह करें अपनी स्किन की केयर

जब भी बात स्किन केयर की होती है तो उसमें गुलाब जल को अवश्य शामिल किया जाता है। आमतौर पर, महिलाएं इसकी मदद से फेस पैक बनाकर अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। इससे आपकी स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं। मसलन, आप स्किन व्हाइटनिंग से लेकर एक्ने व झुर्रियों आदि की समस्या को इससे दूर कर सकती हैं। कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का हल है गुलाब जल। इसलिए आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गुलाब जल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

टोनर की तरह करें इस्तेमाल

यह गुलाब जल के इस्तेमाल का एक आसान और बेहतरीन तरीका है। आप इसे बतौर टोनर यूज कर सकती हैं। चूंकि यह त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, इसलिए एक बेहतरीन टोनर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस आप इसे कॉटन पैड पर लें और उससे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। यह बेहद आसानी से आपकी थकी हुई स्किन को एक रिफ्रेशिंग और सूदिंग अहसास करवाएगा।

मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर से अपनी स्किन को दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में गुलाब जल का ऑप्शन चुनें। इसके लिए आप एक कॉटन पैड को गुलाब जल में डिप करें। इसके बाद आप इस पर कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें और फिर अपनी स्किन को क्लीन करें। मेकअप आसानी से रिमूव हो जाएगा। साथ ही साथ आपको बेहद अच्छा भी लगेगा।

फेस पैक में करें यूज

गुलाब जल को स्किन केयर में इस तरह इस्तेमाल करना बेहद ही पॉपुलर है। अगर आप घर पर फेस पैक बना रही हैं तो उसमें आप गुलाब जल को शामिल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी से लेकर बेसन के फेस पैक में गुलाब जल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

दूर करें स्किन की थकान

कई बार ऐसा होता है कि आपको अपनी स्किन काफी थकी हुई महसूस होती है और ऐसे में बार-बार फेस वॉश करना अच्छा विचार नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे स्किन का रूखापन बढ़ता है। ऐसे में अपनी स्किन को एक रिफ्रेशिंग फील देने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल को अपने फेस पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद, आप वाइप्स की मदद से अपने फेस को पोंछ लें। आपको तुरंत ही अपने चेहरे में तनाव कम होने का अहसास होगा।

डार्क सर्कल्स के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल

अगर आपको आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या है तो ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायी होगा। इसके लिए आपको गुलाब जल में कॉटन बॉल को डिप करके आंखों के उपर व निचले हिस्से पर रखना है। नियमित रूप से ऐसा करने से ना केवल काले घेरे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे, बल्कि आंखों की थकान भी काफी कम होगी।