नए रिलेशनशिप में भूल से भी ना करें यह 4  मिसटेक्स

नए रिलेशनशिप में भूल से भी ना करें यह 4 मिसटेक्स

जब भी हम किसी के साथ एक नए रिश्ते की शुरूआत करते हैं तो मन में एक उमंग व उत्साह होता है। रिश्ते की शुरूआत में ही हम कई तरह के सपने संजोने लगते हैं और अपने पार्टनर के साथ एक हैप्पी लाइफ का सपना देखने लग जाते हैं। हालांकि, किसी भी चीज में जल्दबाजी कभी-कभी घातक परिणाम दे सकती हैं। ऐसा ही कुछ रिश्तों में भी होता है। नए रिश्ते की एक्साइटमेंट में हम कुछ ऐसी गड़बड़ियां कर बैठते हैं, जो बाद में हमारे रिश्ते के लिए ही नुकसानदायक साबित हो जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको नए रिश्ते में रहते हुए नहीं करनी चाहिए-

1. जरूरत से ज्यादा हक जमाना

आपके रिश्ते की अभी शुरूआत है। यह अभी एक बीज है, जिसे पेड़ बनने में थोड़ा समय लगने वाला है। आपके रिश्ते में भी विश्वास और आपसी समझ समय के साथ ही विकसित होगी। यह सच है कि नए रिश्ते में एक एक्साइटमेंट होती है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा हक जताएं। मसलन, वह आपकी इच्छानुसार ही किसी से बात करें या फिर अपनी लाइफ जीए। ऐसा करने से व्यक्ति को अपने रिश्ते में घुटन का अहसास होता है और वह फिर आपसे दूर भागने लगता है

2. सबकुछ बता देना

यह गलती अक्सर लोग अपने नए रिश्ते में कर बैठते हैं। जब आप किसी के साथ रिश्ते में जाते हैं तो इतना अधिक डूब जाते हैं कि बिना सोचे-समझे अपने बारे में सबकुछ बता देते हैं। लेकिन कभी भी नए रिश्ते में यह गलती नहीं कर चाहिए। आप यह नहीं जानते कि सामने वाला आपके सीक्रेट्स को किस तरह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकता है। पहले आपको धीरे-धीरे एक-दूसरे को समय देना चाहिए और फिर जब आपके बीच विश्वास का धागा मजबूत हो जाए और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने लगें, तभी अपने सीक्रेट्स सामने वाले व्यक्ति को बताने चाहिए।

3. जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखना

किसी भी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा उम्मीदें परेशानी का सबब बन सकती हैं। खासतौर से, नए रिश्ते में तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जब आप सामने वाले से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो इससे सामने वाले व्यक्ति को अपना रिश्ता बोझिल लगने लगता है और फिर रिश्ते में प्यार नहीं एडजस्टमेंट रह जाती है। कोई भी व्यक्ति कभी भी एडजस्टमेंट के साथ अपना रिश्ता नहीं जीना चाहेगा।

4. अपने सांचे में ढालने की कोशिश करना

हम सभी के मन में अपने पार्टनर को लेकर एक छवि होती है और जब हम किसी नए रिश्ते में जुड़ते हैं तो अपने पार्टनर में उन्हीं खूबियों को ढूंढना शुरू कर देते हैं। अगर सामने वाले व्यक्ति में वह खूबियां नहीं होतीं तो हम अपने पार्टनर को बात-बात पर टोकते हैं और अपने मन की इमेज में उन्हें फिट बिठाने की कोशिश करते हैं। जबकि यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसा करने से रिश्ते में समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले सामने वाले व्यक्ति को समझने की कोशिश करें और फिर उसे उसी रूप में स्वीकारें, जैसा कि वह हैं। याद रखें कि उन्होंने भी आपको आपकी कमियों के साथ प्यार किया है।