आपके पर्स में क्या है? सामान या कचरा

आपके पर्स में क्या है? सामान या कचरा

नीता एक कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर गयी। जब वापस घर निकलने के लिए उठी, तो अपना पर्स टटोला। उसे उसकी स्कूटी की चाबी मिल नहीं रही थी। धीरे-धीरे 4-5 महिलाएं जमा हो गयी, पूछने लगी कि क्या हुआ? नीता ने बताया कि स्कूटी की चाबी नहीं मिल रही, तो सभी ने सुझाव दिया कि पर्स का सारा सामान निकाल लो। मिल जायेगी। बस फिर क्या था। सभी खड़े हो गये और पर्स से एक-एक सामान निकलता हुआ देखने लगे। तभी एक आंटी ने पर्स उसके हाथ से लेते हुए कहा, ‘अरे पर्स ही उलट दो न, क्या तुम एक-एक सामान निकाल रही हो।’ बस फिर क्या था। पर्स उलटते ही टेबल पर कचरे का मानो ढेर जमा हो गया। उसमें स्कूटी की चाबी भी दिख रही थी। सभी उस कचरे को देखने लगे। नीता ने शर्म के मारे सारा कचरा एक झटके में पर्स में डाला। बाकि सामान ठूसा और तुरंत वहां से निकल गयी। उसे अपने आलसपन व लापरवाह रवैये पर गुस्सा आ रहा था। उसने तभी कसम खायी कि अब से वह पर्स हमेशा साफ-सुथरा रखेगी।

महिलाएं जब भी बाहर जाती हैं, तो बढ़िया तैयार होती हैं। मेकअप, ड्रेस हर चीज परफेक्ट होती है। बस एक चीज वे ठीक करना भूल जाती हैं, वो होता है पर्स। फिर कभी न कभी ऐसे अवसर जरूर आते हैं, जब उन्हें पर्स न ठीक करने के लिए शर्मिंदा होना पड़ता है। अगर आप भी इतनी ही लापरवाह हैं, तो इस आदत को तुरंत बदलें। एक बात हमेशा याद रखें, पर्स का केवल बाहर से सुंदर व स्टाइलिश दिखना जरूरी नहीं। इसे अंदर से भी ठीक रखना जरूरी है। अगर आप पर्स में ऐसे ही सामान ठूसती रहीं तो उसमें बैक्टीरिया भी पनपेंगे, जो आज नहीं तो कल आपको बीमार करेंगे।

पर्स में रखकर भूल जाने की आदत है खराब

शॉपिंग के बिल्स, ईयररिंग्स, नेकलेस, क्लिप्स, रबर, लिप बाम, चॉकलेट रेपर जैसी तमाम चीजें हम अपने पर्स में डालते जाते हैं। यह सोचकर कि घर जाकर इन्हें सही जगह पर रख देंगे। लेकिन फिर भूल जाते हैं और ये सामान ऐसे ही पड़ा रह जाता है। धीरे-धीरे इन चीजों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और पर्स खराब होता जाता है। कुछ महिलाएं पूजा का गीला प्रसाद भी कागज में लपेटकर पर्स में डाल देती हैं और फिर भूल जाती हैं। ये चीजें एक ही दिन में खराब होकर पर्स बैक्टीरिया से भर देती हैं। ऐसी गलती कभी न करें।

मेकअप का सामान सीधे कभी न रखें

अक्सर महिलाएं मेकअप का सामान जैसे लिपस्टिक, आइ लाइनर, काजल, नेल पॉलिश, हेयर सिरम, क्रीम सीधे पर्स में रख देती हैं। कई बार ये चीजें ठीक से बंद न होने के कारण या किसी अन्य वजह से पर्स में ही खुल जाती हैं और पर्स अंदर से पूरी तरह खराब हो जाता है, इसलिए ऐसी गलती न करें। इन चीजों को रखने के लिए मेकअप पाउच का इस्तेमाल करें। फिर उस पाउच को पर्स में रखें। इससे आपका ब्रांडेड पर्स भीतर से खराब नहीं होगा।

हर दूसरे दिन पर्स की सफाई करें

कोशिश करें कि जब भी बाहर से आएं तो तुरंत पर्स को चेक करें और जो-जो चीजें आपने जल्दबाजी में रखी थी, वो तुरंत निकाल कर सही जगह रख दें। जैसे शॉपिंग बिल्स को दराज में संभाल कर रखें, ताकि बाद में कभी काम आये तो मिल जाएं। ईयररिंग्स, नेकलेस जैसी चीजें वापस अपने बॉक्स में रखें। खाने-पीने की चीजें निकाल लें। उनके रैपर फेंक दें।

पर्स को भारी बनाते हैं ढेर सारे सिक्के

अक्सर महिलाओं के पर्स सिक्कों से भर जाते हैं। सब्जी लेने जाने पर उन्हें ढेर सारे सिक्के मिलते ही हैं। वे उसे पर्स में डालती जाती हैं और धीरे-धीरे पर्स भारी हो जाता है। ऐसे में हमें घर पर ही एक बॉक्स बना लेना चाहिए, जहां हम तुरंत पर्स के सिक्के निकाल कर रख दें और पर्स को भारी होने न दें। ताकि पर्स भी फटने व खराब होने से बच जाये। बस तीन-चार सिक्के ही पर्स में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी न हो।

कैसे साफ करें पर्स

पर्स का सारा सामान निकाल लें। कपड़े का पर्स है तो उसे साबुन से धो लें और धूप में सूखा लें। गलती से भी पर्स को निचोड़ें नहीं। लेदर का पर्स है तो एक कपड़े में नारियल तेल लगाकर उसे साफ करें। कोई दाग लगा हो तो टूथब्रश से उस हिस्से को घीसें। अगर आपके पास तीन-चार पर्स हैं, तो इस्तेमाल न होने वाले पर्स को कपड़े में लपेट कर सलीके से रखें। समय-समय पर उन्हें धूप दिखाएं ताकि उनमें कीटाणु न पनपें।

पर्स में क्या-क्या रखें

वॉलेट, मोबाइल, चार्जर, हेडफोन, तीन-चार सेफ्टीपिन्स, रूमाल, लिप बाम, कंघी आदि चीजें रखें। इसके अलावा अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें रख सकती हैं। बस समय-समय पर पर्स से पूरा सामान निकाल कर उसे साफ करें और दोबारा सामान जमाएं। इस तरह पर्स में एक भी फालतू सामान नहीं होगा तो आपको चीजें ढूंढ़ने में भी परेशानी नहीं होगी और दूसरों के सामने शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा।

अपनी पर्सनालिटी, एज के मुताबिक चुनें पर्स

अपनी हाइट, हेल्थ व उम्र व जरूरत को देखते हुए पर्स इस्तेमाल करें। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी हाइट कम है तो बड़े-बड़े पर्स इस्तेमाल न करें। अगर ज्यादा पर्स नहीं खरीद सकतीं, तो बेहतर है कि जो भी पर्स लें, वो ऐसे रंग का हो, जो सभी रंग के कपड़ों के साथ मैच हो। जैसे कि ब्लैक, ब्राउन या ग्रे। गलती से भी लाल, पीले, गुलाबी, हरे जैसे रंग के पर्स न लें। ये सभी रंग के कपड़ों पर बिल्कुल नहीं जमेंगे। कॉलेज जाने वाली लड़कियां स्लिंग बैग ले सकती हैं।