कुछ एटीकेट्स मोबाइल पर बात करने के

कुछ एटीकेट्स मोबाइल पर बात करने के

मोबाइल अब हर किसी की जेब में है। चाहे हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हो या शादी-पार्टी जैसे किसी समारोह में हर कोई अपने मोबाइल में व्यस्त ही नजर आता है। देखा जाए तो यह मोबाइल अपने आप में एक छोटी-सी दुनिया है। हां कुछ एटीकेट्स का ख्याल गर हमें इसेे इस्तेमाल करने में रखेंगे तो हम बिना अपनी छवि दूसरों के सामने खराब किए आराम से बात कर पाएंगे।

स्पीकर पर नहीं

कुछ लोगों को आवाज नहीं आती है। ऐसे में कई बार वो मोबाइल स्पीकर पर रखकर बात करते हैं। इससे उनकी बातें तो सभी को सुनाई देती ही हैं। साथ ही ये लोग एक असहजता माहौल में घोल देते हैं। याद रखें अगर आप बस, ट्रेन या शेअरिंग ऑटो में जा रहे हैं तो स्पीकर पर फोन को न लें। दूसरों को आपके जीवन की घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है

वहीं अगर आप घर पर भी हैं तो भी इस समझ लें कि जिसका फोन स्पीकर पर लिया जा रहा है। उसे इस बात की जानकारी हो कि फोन स्पीकर पर है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह उसकी निजता का हनन है।

रिकॉर्ड कर रहे हैं

फोन की रिकॉर्डिंग करना अब एक आम चलन हो गया है। अगर कोई मन की बात आपको बता रहा है तो आपको उसकी रिकॉर्डिंग नहीं करनी है। अगर आप कोई बात रिकॉर्ड अपनी जानकारी के लिए कर रहे हैं तो यह बात सामने वाले को आपको बतानी होगी। याद रखें अगर आप किसी का भरोसा तोड़ेंगे तो आपका भी कभी टूट सकता है। सामने वाला रिकॉर्डिंग के साथ सहज हो तो ही आप बातों को रिकॉर्ड करें।

ईयरफोन का प्रयोग करें

बहुत लोगों के अंदर आदत होती है कि वे ईयरफोन का इस्तेमाल किए बगैर मोबाईल पर आने वाले विडिया या संदेशों को स्पीकर पर लगाकर सुनते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज और अभी से इस आदत को बदल लें। आप अपने मोबाइल पर जो भी देखना और सुनना चाहते हैं यह आपका फैसला है लेकिन दूसरों को सुनाना आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। अपने साथ हमेशा ईयरफोन रखें।

समय का ध्यान रखें

मोबाइल का जमाना है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप जब मन करे तब किसी को भी कॉल कर लें। ऑफिशिल कॉल सिर्फ वर्किंग आवर्स में ही की जानी चाहिए। अगर आपको किसी को लेट आवर्स में कॉल करना भी है तो पहले उसे मैसेज कर इसकी परमिशन लें। ऐसा न हो कि आप किसी को रात को नौ या दस बजे ऐसे ही फोन कर रहे हैं। कुछ पुराने दोस्त और घरवालों का मामला अलग होता है। लेकिन बाकी लोगों के लिए समय सीमा का ख्याल रखें।

यह कुछ ऐसी बाते हैं जिन पर हम ध्यान देंगे तो खुद भी सहज रहेंगे। सामने वाले के सामने हमारी छवि भी धूमिल नहीं होगी।