शादीशुदा ननद देती है आपकी मैरिड लाइफ में दखल, तो इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल

शादीशुदा ननद देती है आपकी मैरिड लाइफ में दखल, तो इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल

रिश्तों का ताना-बाना बहुत ही नाजुक होता है। यहां पर हर रिश्ते की अपनी एक खूबसूरती और महत्ता है। लेकिन जब आपका एक रिश्ता दूसरे रिश्ते को प्रभावित करने लगे तो समस्या खड़ी हो जाती है। खासतौर से, अगर वह दोनों ही रिश्ते आपके बेहद करीबी हों तो सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए, यह समझ ही नहीं आता। मसलन, आपकी अपनी शादीशुदा ननद से बहन जैसा रिश्ता है, लेकिन वह आपकी मैरिड लाइफ में बहुत अधिक दखलअंदाजी करती है तो इससे आपको यकीनन परेशानी होती होगी। पर आप उसे सीधे-सीधे कुछ नहीं कह सकतीं। ऐसे में मैरिड लाइफ में प्यार और हैप्पीनेस को बनाए रखते हुए ननद की फीलिंग्स को भी आपको हर्ट नहीं करना है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स दे रहे हैं, जो आपकी इस सिचुएशन को हैंडल करने में मदद करेंगे-

पर्सनल लाइफ की ना करें चर्चा

अगर आपको ऐसा लगता है कि शादीशुदा ननद आपकी मैरिड लाइफ को प्रभावित करने लगी है तो इस सिचुएशन को हैंडल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी मैरिड लाइफ की पर्सनल बातें उससे बिल्कुल भी शेयर ना करें। हो सकता है कि आप उन्हें ना बताती हों, लेकिन घर के किसी अन्य सदस्य से उन्हें यह बात पता चलती हो। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स को केवल पति-पत्नी के बीच ही सीमित रखें। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति कभी भी आपकी मैरिड लाइफ को प्रभावित नहीं कर पाएगा।

टॉपिक करें चेंज

कई बार ऐसा भी होता है कि आप भले ही अपनी ननद को मैरिड लाइफ के बारे में ना बताएं, लेकिन फिर भी वह आपसे किसी ना किसी बहाने पूछने की कोशिश करें। ऐसे में आप कोशिश करें कि टॉपिक को चेंज कर दें या फिर आप उनसे ही कुछ बातें पूछने लग जाएं। ऐसा करने पर वह बार-बार आपसे कुछ नहीं पूछेंगी। अगर फिर भी वह आपको फोर्स करती हैं तो ऐसे में आप किसी बहाने से फोन रख सकती हैं।

पति से करें बात

यह भी एक तरीका है, जिसकी मदद से आप अपनी मैरिड लाइफ को खराब होने से बचा सकती हैं। आप कोशिश करें कि इस बारे में अपने पति से चर्चा करें, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आपका लहजा शिकायती ना हो। बल्कि आप किसी पुरानी सिचुएशन का उदाहरण देकर अपने पति को यह समझाने की कोशिश कर सकती हैं कि किस तरह एक ही बात को कई अंदाज में कहा जा सकता है और इस तरह गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। अगर आपके बीच अच्छी बान्डिंग है, तो आपके पति इस बात को अवश्य समझेंगे। साथ ही, दोबारा कभी ऐसी स्थिति आने पर वह सीधे रिएक्ट करने की जगह पहले आपसे एक बार बात अवश्य करेंगे।

हो जाएं थोड़ा सख्त

कई बार ऐसा भी होता है कि आपको रिश्तों को संवारने के लिए थोड़ा सख्ती बरतनी पड़ती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी ननद की दखलअंदाजी जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगी है और अब इसका असर आपके रिश्ते पर हो रहा है तो आप सीधे-सीधे उनसे यह कह सकती हैं कि यह आप दोनों पति-पत्नी के बीच का मामला है और आप आपस में मिलकर इसे सुलझा लेंगे। ऐसा कहने से उन्हें एक बार बुरा अवश्य लगेगा, लेकिन उसके बाद वह आपकी मैरिड लाइफ में दखल नहीं देंगी। हालांकि, यह स्टेप आप केवल तभी उठाएं, जब पानी सिर से ऊपर चला जाए।