महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस करने के 10 बेस्ट आइडिया

महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस करने के 10 बेस्ट आइडिया

हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो, लेकिन शादी के बाद सभी ऐसा नहीं कर पातीं। कुछ परिस्थितियां ही ऐसी बनती हैं कि घर में रहना पड़ता है। बच्चों व बुजुर्ग सास-ससुर की देखभाल करनी होती है। ऐसे कई कारणों के कारण वे जॉब नहीं कर पाती। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो निराश न हों। आज हम आपको ऐसे कामों के बारे में बता रहे हैं, जो आप घर बैठे कर सकती हैं और बिजनेसवुमन बन सकती हैं, पैसे कमा सकती हैं।

1. ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रोडक्ट सेलिंग

आप घर से ही साड़ी, सलवार सूट, बच्चों के ड्रेस, प्लास्टिक के प्रॉडक्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि को बेचने का काम शुरू कर सकती हैं। सोसाइटी में और आसपास की कॉलोनी में भी अगर माउथ पब्लिसिटी के जरिये आपके बिजनेस की जानकारी पहुंच गयी तो आपको कई ग्राहक मिल जायेंगे, क्योंकि कई महिलाएं बाजार जाकर चीजें खरीदने का वक्त नहीं निकाल पाती, वे नजदीक के किसी घर से ही चीजें खरीदना पसंद करती हैं

आप चाहे तो फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन जैसी साइट पर रजिस्टर कर उनके साथ जुड़ कर अपने प्रोडक्ट वहां डिस्प्ले कर सकती हैं। आपको बस प्रोडक्ट के फोटो खींचकर, उसकी पूरी डिटेल के साथ वहां अपलोड करने होते हैं। जब कोई उस प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है तो कंपनी वाले खुद आपके यहां से प्रोडक्ट पिक कर के उसे डिलीवर करवाते हैं। इसमें वे मनाफे का कुछ परसेंटेज काट लेते हैं। इस बिजनेस की जानकारी के लिए आप इन साइट्स पर जाकर नियम पढ़ सकती हैं।

2. टिफिन सेंटर

अगर आपको खाना बनाने का शौक है। आप अच्छा खाना बहुत कम वक्त में बना लेती हैं, तो ये बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है। दाल-चावल, सब्जी रोटी इन चीजों को रोजाना बनाना ही आपका काम है। सब्जी, दाल आप बना लें। चावल कुकर में बन जायेंगे। रोटियां बनाने के लिए आप किसी बाई को रख सकती हैं, जब बिजनेस अच्छा चल पड़े और कई लोगों के लिए टिफिन तैयार करना पड़े। शुरुआत में खुद रोटियां बना लें।

इस बिजनेस की शुरुआत के लिए बस आपको ऐसे लोगों तक पहुंचना होगा, जिन्हें टिफिन की जरूरत है। इसके लिए आप पति से कह सकती हैं कि वे ऑफिस में सभी को इसकी जानकारी दे दें। हो सकता है कि वहीं से आपको क्लाइंट मिल जाएं। आप टिफिन सेंटर की जानकारी, अपना नंबर का प्रिंट आउट निकालकर सोसाइटी की पार्किंग, गेट, कॉरिडोर, चाय की गुमटियों, गर्ल व बॉयेज हॉस्टल आदि में लगवा सकती हैं, ताकि लोगों की नजर उस पर पड़े। इस तरह आप अपनी सूझबूझ से कम लागत में अच्छा कमा सकती हैं।

3. फ्रीलांस राइटर

अगर आप अच्छा लिखती हैं, विभिन्न विषयों पर आपकी समझ अच्छी है तो आप फ्रीलांस राइटिंग भी कर सकती हैं। आजकल कई नई-नई वेबसाइट्स शुरू हो रही हैं, जो राइटर्स की तलाश में रहती हैं। आज उन सभी को अपना सैंपट आर्टिकल इमेल करें, उनसे फोन पर बात करें। अगर उन्हें आपकी राइटिंग स्टाइल पसंद आ गयी तो वो आपको प्रति आर्टिकल के हिसाब से पेमेंट भी देंगे। हो सकता है कि आपको परमानेंट जॉब दे दें। इस तरह आप घर से ही लेख भेजकर हर महीने एक तय राशि कमा सकती हैं। आप अपने लेख अखबारों में भी भेज सकती हैं।

4. यूट्यूबर

अगर आप कैमरा फ्रेंडली हैं, किसी भी चीज का नॉलेज अच्छा है या किसी भी विषय पर लगातार रोचक वीडियो बना सकती हैं, तो पैसे कमाने का ये तरीका भी काफी अच्छा है। आजकल ये बहुत पॉपुलर हो रहा है। ऐसी कई महिलाएं हैं, जो विभिन्न विषयों पर यूट्यूब वीडियोज बनाकर हर महीने हजारों रुपये कमा रही हैं। बच्चों को पालने-पोसने के तरीके, तरह-तरह की डिशेज, घर को कैसे सुंदर बनाएं, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन टिप्स, मेकअप टूटोरियल, इंग्लिश स्पीकिंग, बच्चों के फनी वीडियो या कुछ खुद की पूरी दिनचर्या। ऐसे कई वीडियो से यूट्यूब भरा हुआ है।

हालांकि इस तरीके से रुपये कमाना बहुत आसान भी नहीं है। बहुत संयम रखना पड़ता है। लगातार बिना रुपये वीडियो अपलोड करने होते हैं। अगर आपके वीडियो अच्छे हुए तो लोग उसे देखेंगे, चैनल को सब्सक्राइब करेंगे। जब ये संख्या हजार में पहुंच जायेगी, तब विज्ञापन आयेंगे और फिर उनके जरिये गूगल आपको रुपये देगा। शुरुआत में दोस्तों, रिश्तेदारों की मदद आप ले सकते हैं। वो प्रमोशन करेंगे तो और व्यूज मिलेंगे।

5. झूला घर

आजकल कई घरों में हस्बैंड-वाइफ दोनों जॉब करते हैं। ऐसे में वे छोटे बच्चों को संभालने के लिए भरोसेमंद व्यक्ति तलाशते हैं। अगर आप चाहे तो घर में ही झूलाघर खोल सकती हैं। तरह-तरह के स्वभाव वाले बच्चों को संभालने का अनुभव अच्छा हो, आपको गुस्सा नहीं आता हो तो ये बिजनेस भी अच्छा है। बच्चों के साथ खेलते हुए आपका टाइम पास भी हो जायेगा। आप बच्चों के लिए गेम्स, टॉयेज आदि खरीद कर प्ले स्कूल जैसा माहौल तैयार कर सकती हैं।

वैसे ये काम शुरू करने के पहले घरवालों से राय लें, अच्छे से सोच लें, क्योंकि बच्चों को संभालना बहुत जिम्मेदारी का काम होता है। खासतौर पर दूसरों के बच्चों को। अगर उन्हें छोटी-सी भी चोट आयी या कुछ हुआ तो पैरेंट्स आपको दोष दे सकते हैं, इसलिए खुद पर विश्वास हो, तभी ये काम शुरू करें।

6. लघु उद्योग

यदि आपको केक बनाना आता है तो आप घर से चलने वाली खुद की बेकरी खोल सकती हैं। घर में कोई बुजुर्ग महिला हो जिसे अचार, पापड़, चिप्स आदि बनाना आता हो तो उनसे ये चीजें बनाना सीखकर इन्हें अधिक मात्रा में बनाकर बेच सकती हैं। क्योंकि कई लोग के पास इन चीजों को बनाने का वक्त नहीं होता तो वे इन चीजों को खरीदने का शौक रखते हैं। आप किराना दुकानों से बातचीत कर अपना सामान उनके पास डिस्प्ले में रखवा सकती हैं। कई दुकानदार ऐसी सुविधा देते हैं।

7. ब्यूटीपार्लर व ब्यूटी प्रोडक्ट सेलिंग

आप ब्यूटीपार्लर का कोर्स कर खुद का ब्यूटीपार्लर खोल सकती हैं। घर में ही थोड़े सामान के साथ आप इसे चला सकती हैं। साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट बेच भी सकती हैं। इसमें खास बात यह है कि कस्टमर हमेशा ही नहीं रहते, तो आप बाकी वक्त घर का काम कर सकती हैं, जब कस्टमर आये, तब उन पर ध्यान दे सकती हैं। आपको बस घर में एक ऐसा कमरा तैयार करना होगा, जहां आप कस्टमर आने पर उन्हें सर्विस दे सकें। कोई डिस्टर्ब न करें। साथ ही पार्लर वाली एक चेयर खरीद लें।

8. हॉबी क्लासेस

अगर आप पेंटिंग, संगीत, डांस, योगा, कुकिंग आदि में पारंगत हैं तो आप हॉबी क्लासेस चलाकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं। अपनी हॉबी से पैसे कमाना आपको संतुष्टि भी देगा क्योंकि इस काम को करना और सिखाना आप वाकई एंजॉय करेंगी। कई मम्मियां अपने बच्चों को व्यस्त रखने के लिए ऐसे हॉबी क्लासेज की तलाश में हमेशा रहती हैं। सोशल साइट्स, व्हॉट्सएप्प ग्रुप के जरिये आप अपनी इस क्लास का प्रमोशन कर सकती हैं।

9. ट्यूशन क्लासेज

अगर आप पढ़ी-लिखी हैं और जॉब करने की स्थिति में नहीं हैं तो घर में कोचिंग क्लासेज चला सकती हैं। आप किसी एक विषय का बैच ले सकती हैं या फिर क्लास के हिसाब से भी बच्चों को पढ़ा सकती हैं। आप चाहे तो शुररुआत छोटे बच्चों को पढ़ाने से करें। एक बार खुद पर यकीन हो जाएं तो धीरे-धीरे क्लास का स्तर बढ़ाती जाएं।

10. सिलाई, पीको-फॉल

अगर आपने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है या इस क्षेत्र में आपकी रुचि है तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप कोई सिलाई क्लास ज्वॉइन कर लें और फिर जब अच्छी तरह सीख जाएं तो खुद का काम शुरू करें। वैसे ये लंबी प्रोसेस है, लेकिन इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कम होता है। छह महीने का कोर्स करने से भी आप छोटे-मोटे काम शुरू कर ही सकती हैं। कई फैक्ट्री वाले घर से सिलने के लिए थोक में काम देते हैं, जैसे स्कूल यूनिफॉर्म, शर्ट, पैंट आदि। आपको बस सिलाई मशीन खरीदनी होगी। इतना नहीं तो भी आप पीको-फॉल का काम शुरू कर कुछ रुपये तो कमा ही सकती हैं। शुरुआत तो करें। रास्ता जरूर नजर आयेगा।