महिलाओं के लिए 7 ड्रेसिंग टिप्स

महिलाओं के लिए 7 ड्रेसिंग टिप्स

हाइट कम हो या ज्यादा, मोटे हो या पतले, सुंदर दिखना हर कोई चाहता है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। अक्सर लोग कपड़े खरीदने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे वे सुंदर व आकर्षक दिखने की बजाय अजीब व बेढंगे दिखने लगते हैं। कई बार तो गलती इतनी बड़ी हो जाती है कि हम हंसी का पात्र भी बन जाते हैं। आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास बातें, जिन्हें फॉलो करके आप भी स्टाइलिश व ग्लैमरस लुक पा सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपनी शारीरिक कमियों को भी छिपा सकते हैं, जिन्हें लेकर आप सहज नहीं हैं।

1. परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहने, न ज्यादा ढीले, न ज्यादा टाइट

अगर आप मोटे हैं, तो आपको न ज्यादा ढीले और न ही ज्यादा टाइट कपड़े पहनने चाहिए। परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहनें। अक्सर लोगों को लगता है कि ढीले कपड़े पहनने से मोटापा ढंक जायेगा, कवर हो जायेगा, लेकिन होता बिल्कुल उल्टा है। ढीले कपड़ों से आप और फैले हुए नजर आते हैं। वहीं अगर आज सोचते हैं कि टाइट कपड़े पहनने से दुबले दिखेंगे, तो ये भी गलत है। टाइट कपड़े आपके शरीर की बनावट, मोटापा और हाइलाइट करेंगे। तो बेहतर है कि परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहनें।

2. डार्क कलर के कपड़े से दिखेंगे आप दुबले

अगर आप मोटे हैं, तो आपने भी ये नोटिस किया होगा कि ब्लैक या नेवी ब्लू जैसे रंग के कपड़ों में आपकी ज्यादा तारीफ होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि डार्क कलर के कपड़े पहनने से आप स्लिम दिखते हैं। इसलिए जो भी खुद को दुबला दिखाना चाहते हैं, उन्हें हल्के रंग जैसे व्हाइट, येलो, क्रीम को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए। उसकी जगह उन्हें डार्क शेड जैसे ब्लू, ब्राउन, ग्रे, पर्पल चुनने चाहिए। वहीं हद से ज्यादा दुबले लोगों को लाइट कलर पहनने चाहिए और डार्क कलर अवॉइड करने चाहिए।

3. बहुत बड़े प्रिंट वाले कपड़ों से भी लगते हैं मोटे

अट्रैक्टिव व स्लिम लुक पाने के लिए आपको बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनना भी बंद करना होगा। फिर भले ही आपके फेवरेट ड्रेस में बड़े-बड़े सुंदर फूल ही क्यों न हो। आपके बहुत छोटे-छोटे प्रिंट वाले ड्रेस पहनने चाहिए। हां, अगर आप दुबले हैं तो बिंदास बड़े प्रिंट वाले ड्रेस पहनें।

4. हॉरिजोन्टल नहीं, वर्टिकल प्रिंट वाली ड्रेस पहनें

अगर आप मोटे हैं, तो आपको हॉरिजोन्टल (आड़ी) नहीं, वर्टिकल (खड़ी) प्रिंट वाली ड्रेस पहनना चाहिए। इससे आप लंबे व दुबले दिखेंगे। वहीं अगर आप दुबले हैं तो आपको वर्टिकल प्रिंट नहीं बल्कि हॉरिजोन्टल प्रिंट वाली ड्रेस पहननी चाहिए।

5. हेल्दी दिखने के लिए ढीले कपड़े पहनना गलत आइडिया

अक्सर दुबले लोग खुद को थोड़ा हेल्दी लुक देने के लिए ढीले-ढाले कपड़े पहन लेते हैं। बस यही वो गलती करते हैं। इस तरह वे हैंगर में टंगे कपड़े जैसे दिखने लगते हैं। बेहतर है कि वे अपने साइज के हिसाब से ही कपड़े पहनें। वे चाहें तो लेयरिंग कर खुद को मोटा दिखा सकते हैं। जैसे कि शर्ट के ऊपर जैकेट डाल लें।

6. रेडीमेड कपड़ों को करवाएं अपने नाप का

कई लोग मॉल से शॉपिंग करते हैं और वे कपड़े उनके साइज के हिसाब से परफेक्ट न हों, तो भी पहन लेते हैं। उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आपकी हाइट कम है तो आपको जींस को अपने मुताबिक छोटा करवाना चाहिए। वहीं कुर्ता अगर लंबा है, तो उसे कटवाएं। थोड़ा ढीला है, तो फिटिंग करवाएं। चलताऊ तरीके से वही पहनने न लग जाएं, ये सोचकर कि इतने से अंतर से क्या फर्क पड़ता है। आल्टर किये कपड़े आपको स्मार्ट लुक देंगे

7. सिंगल कलर ड्रेस से दिखेंगी लंबी

अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको लंबे दिखने के लिए एक ही कलर की ड्रेस पहननी चाहिए। जैसे ब्लैक टॉप व ब्लैक पैंट। जब आप टॉप व लोअर बॉडी में अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते हैं, तो आप अपनी बॉडी को दो भागों में बराबर बांट देते हैं। इससे आपका लुक शॉर्ट हाइट का आता है। आप भी वर्टिकल प्रिंट के कपड़े पहनें, इससे आप लंबे दिखेंगी। वहीं हाइट कम है, तो आपको फिटिंग के कपड़े पहनने चाहिए। ढीले कपड़े बिल्कुल न पहनें। पैंट लो वेस्ट न पहनें। हाइ वेस्ट पहने। इससे पैर लंबे दिखेंगे।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

  • सबसे पहले इंटरनेट पर कलर व्हील सर्च करें और इसे समझें। इसे आप एक बार समझ लेंगी तो आप आसानी से टॉप-बॉटम, सलवार-कमीज व दुपट्‌टे, साड़ी के साथ ब्लाउज आदि को मैच कर सकेंगी।
  • अगर आपकी हाइट कम है तो आपको हाइ वेस्ट बॉटम यानी हाइ वेस्ट जींस या जेगिंग्स ही पहनने चाहिए, इससे आपके पैर लंबे होने का भ्रम पैदा होता है।
  • अगर आप टाइ पहनते हैं, तो वह बेल्ट से सिर्फ टच हो, इतनी लंबी ही पहनें। बेल्ट से नीचे वह नहीं जानी चाहिए और न ही बेल्ट से काफी ऊपर तक पहुंचे। बेल्ट टच हो। ध्यान रखें।
  • अगर आप महिला और लेडीज शर्ट पहन रही हैं, तो कभी भी ऊपर के दो बटन खोलकर न रखें। इससे आपका इम्प्रेशन अच्छा नहीं पड़ेगा।
  • फॉर्मल पैंट पहनें, तो बेल्ट लगाना कभी न भूलें
  • रोजाना नहीं, लेकिन किसी खास मौके पर आप अपनी ड्रेस के अंदर टमी टकर पहनेंगी तो आपकी टमी बिल्कुल नहीं दिखेगी और आप स्लिम दिखाई देंगी
  • जिनकी हाइट कम है, उन्हें प्लाजो नहीं पहनना चाहिए। उन्हें लेगिंग या नैरो पैंट पहननी चाहिए। प्लाजो पहने भी तो जितना कम चौड़ा होगा, उतना बेहतर होगा।
  • जो महिलाएं मोटी हैं, वो अपने साइड फैट को छुपाने के लिए श्रग या लॉन्ग स्लिवलेस जैकेट पहन सकती हैं
  • प्लस साइज महिलाओं को साड़ी ओपन पल्लो के साथ पहननी चाहिए ताकि टमी ढक जाये।
  • व्हाइट ड्रेस हो तो बेहतर है कि स्किन कलर की ब्रा पहने। अगर आप व्हाइट के नीचे व्हाइट ब्रा भी पहनती है तो वो अलग से हाइलाइट होगी। स्किन कलर बिल्कुल नजर नहीं आयेगी।
  • अगर आपकी हाइट कम है या गर्दन छोटी है, तो बेहतर है कि आप हाइ नेक ड्रेस न पहने। इसके बजाय वी नेक ड्रेस पहने। इससे गर्दन काफी लंबी दिखेगी।