अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसे बनाएं रखें प्यार

अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसे बनाएं रखें प्यार

ऐसा अक्सर देखने में आता है कि जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, उन्हें अपने रिश्ते में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल, किसी से प्यार करने के साथ-साथ उसकी अनुभूति होना भी आवश्यक होता है। जो कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में होते हैं तो उनके रिश्ते में दूर रहने के कारण प्यार की अनुभूति नहीं होती है। वह अन्य कपल्स की तरह मिल नहीं सकते हैं, एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। इतना ही नहीं, दूर रहने के कारण उन्हें अपनी समस्याओं का सामना खुद ही सामना करना पडता है और पार्टनर की उन्हें मदद नहीं मिल पाती है। जिसके कारण उनके बीच अक्सर प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है। कभी बात करने का समय ना मिल पाना तो कभी दूर होने के कारण उन्हें जीवन में एक कमी सी खलती है। हालांकि, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपने रिश्ते में प्यार को बनाए रख सकते हैं-

खुद को ना थोपें

जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में है तो आपको सबसे पहले तो यह समझना होगा कि आप दोनों की ही जीवन में अपनी चुनौतियां है, इसलिए पार्टनर पर किसी चीज का दबाव ना बनाएं। मसलन, वह हर वक्त आपसे फोन पर बात नहीं कर सकते हैं, तो ऐसे में झगड़ा करने की जगह उनके प्वाइंट्स को समझें। बेहतर होगा कि आप दोनों बात करने का एक निश्चित समय बनाएं ताकि दूर रहकर भी आपको दूरी का अहसास ना हो।

यूं बिताएं क्वालिटी टाइम

जो कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में होते हैं, उन्हें यह भी समस्या होती है। दरअसल, वह अन्य कपल्स की तरह क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते हैं, जिससे उन्हें एकाकीपन का अहसास होता है। लेकिन अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। मसलन, आप ऑनलाइन एक साथ गेम खेलें या फिर एक ही समय पर दोनों की फेवरिट मूवी देखें। इस दौरान आप वीडियो कॉल पर एक-दूसरे के टच में रह सकते हैं। इससे आपको दूर रहते हुए भी एक-दूसरे के साथ होने का अहसास होगा।

मिलें कभी-कभी

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप एक-दूसरे से भी ना मिलें। अगर आप दूसरे शहर में रहते हैं तो भी छुट्टी के दिन या महीने में कम से कम एक बार मिलने का प्लॉन अवश्य करें। इससे आपके बीच प्यार कभी कम नहीं होगा। बल्कि मिलने की आस में आप दोनों के मन में हमेशा ही एक उत्साह बना रहेगा।

जरूरत से ज्यादा उम्मीदें नहीं

किसी भी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा उम्मीदें परेशानी का सबब बन सकती हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो यह विशेषरूप से होता है। दरअसल, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में आप चाहकर भी अपने पार्टनर की कई इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकते। ऐसे में अगर सामने वाला पार्टनर आवश्यकता से अधिक उम्मीद रखता है तो इससे रिश्ते का टूटना स्वाभाविक है। इसलिए, अपने पार्टनर के लिए बेस्ट करने की कोशिश करें और उम्मीदें कम रखें। इससे आपके रिश्ते में प्यार कभी भी कम नहीं होगा।