कहीं यह गलतियां आपके पति को कर ना दें आपसे दूर

कहीं यह गलतियां आपके पति को कर ना दें आपसे दूर

रिश्तों का विज्ञान इतना भी आसान नहीं है। कई बार चीजे बेहद सिंपल नजर आती हैं, लेकिन काफी मुश्किल हो जाती हैं और उसका असर रिश्तों पर पड़ते देर नहीं लगता। ऐसा ही कुछ पति-पत्नी के रिश्ते में भी होता है। कई बार हम कुछ ऐसी छोटी-छोटी हरकतें करने लग जाते हैं, जो हमें भले ही ठीक लगे, लेकिन वास्तव में यह पार्टनर को हमसे दूर करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जो अक्सर पत्नियां करती हैं, लेकिन उससे उनके पति दूर हो जाते हैं-

हर छोटी-छोटी बात पर कंप्लेंट करना

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह हर छोटी-छोटी बात पर अपने पति से कंप्लेंट करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी परेशानियों के लिए भी पति को ही दोष देती हैं। ऐसा करने में आपको भले ही कोई बुराई नजर ना आए, लेकिन वास्तव में आपकी यह छोटी सी हरकत पति को आपसे कोसों दूर कर सकती है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनमें आपसी मतभेद हो सकते हैं। लेकिन आप कोशिश करें कि ब्लेम गेम खेलने या हर छोटी-छोटी बात पर कंप्लेंट करने के स्थान पर बैठकर शांति से प्रॉब्लम्स पर चर्चा करें और उसका हल निकालने का प्रयास करें।

बातचीत बंद कर देना

यह भी एक बहुत बड़ी मिसटेक है, जो अक्सर पत्नियां करती हैं। जब भी पति-पत्नी के बीच अनबन होती है या फिर पत्नी को अपने पति की कोई बात नागवार गुजरती है तो वह उस पर चर्चा करने के स्थान पर बातचीत ही बंद कर देती हैं। ऐसा करने से आपको समस्या का हल तो नहीं मिलेगा, लेकिन पति आपसे दूर जरूर हो जाएंगे। जरा सोचिए, जब पति घर में आए और कोई बात करने वाला ही ना हो तो उन्हें कैसा लगेगा? ऐसे में रिश्तों की डोर कमजोर होती है। इसलिए, आपके बीच चाहे कितनी भी समस्या क्यों ना हो, लेकिन बातचीत की खिड़कियां हमेशा खुली रखनी चाहिए।

सिर्फ बच्चों पर ही ध्यान देना

जब एक स्त्री पत्नी बनती हैं तो उस पर केवल अपने पति का ही ख्याल रखने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब वह एक मां बन जाती है तो उसकी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। यह सच है कि एक नन्हीं सी जान के दुनिया में आने से आपको उसका पूरा ख्याल रखना होता है। लेकिन कई बार महिलाएं इस चक्कर में अपने पति की ओर ध्यान ही नहीं दे पातीं। वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां तो पूरी करती हैं, लेकिन पति को आपका थोड़ा सा प्यार और साथ भी चाहिए, यह वह भूल जाती हैं। जिसके कारण उनके बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लग जाती हैं।

सिर्फ पति को ही प्राथमिकता बनाना

जहां कुछ महिलाएं अपने कामों में इतना व्यस्त होती है, कि उनके पास अपने पार्टनर के लिए टाइम ही नहीं होता। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिनकी पूरी दुनिया केवल अपने पति के चारों ओर ही सिमटी हुई होती है। यह दोनों ही स्थिति रिश्ते के लिए हानिकारक है। आपको अपनी मैरिड लाइफ व अन्य रिश्तों को बैलेंस करके चलना आना चाहिए। जब आप सिर्फ और सिर्फ अपने पति को ही पूरी दुनिया बना लेती हैं तो ऐसे में वह अपने पति को हर थोड़ी-थोड़ी देर में कॉल करना, उनकी हर छोटी-छोटी चीज पर नजर रखना जैसी चीजें करती हैं। जिसके कारण पति को काफी इरिटेटिंग लगता है और इस कारण वह उनसे दूर होने लगते हैं।