इन 11 मौकों पर झूठ बोलना जरूरी है

इन 11 मौकों पर झूठ बोलना जरूरी है

हम बचपन से ये सीखते आ रहे हैं कि हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए। हमेशा सच बोलना चाहिए, लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि कुछ मौकों पर हमें झूठ बोलना चाहिए, खासकर लड़कियों को। ऐसा कर के हम किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाएंगे, हम बस अपनी सेफ्टी के लिए झूठ बोल रहे होंगे। आप भी हमाारी बात से सहमत होंगे, जब ये आर्टिकल पूरा पढ़ लेंगे।

दोस्तों, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग हमारे आसपास हमेशा घूमते रहते हैं। वे बस मौका देखते हैं कि हम कोई गलती करें और वो हमारा फायदा उठाएं। ऐसे में हमेशा सतर्क रहना चाहिए। हमें कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को ये पता नहीं लगने देना चाहिए कि हम कहां रहते हैं? एड्रेस क्या है? घर में कौन-कौन रहता है? अकेले कब होते हैं? नौकरी कहां करते हैं? कितने अमीर है? पैसे कहां रहते हैं? ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने व आने का टाइम क्या है? कई बार हम यूं ही इस तरह की बातें बोल जाते हैं और लोग इन्हें याद रखते हैं और गलत इरादों से इन जानकारियां का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इन बातों का जवाब इस तरह घुमाएं कि सामनेवाला धोखा खा जाये। याद रखें, सावधानी में ही समझदारी है

1. कभी भी कैब ड्राइवर को अपने घर पर उतारने को न कहें। खासतौर पर जब आप किसी शहर में अकेली रहती हो तब, हमेशा घर के आसपास की जगह पर उतरें और फिर उसके चले जाने के बाद पैदल घर जाएं।

जब भी कैब वाला या कोई और पूछे कि क्या आप इस घर या बिल्डिंग में रहती हैं? तो कह दें कि ‘नहीं, दोस्त से मिलने आयी हैं’। कोई आपके काम करने वाली जगह को देख पूछे कि क्या आप यहां काम करती हैं? तो कह दें कि ‘नहीं, किसी काम से आई थी।’ कभी भी ‘हां’ में जवाब न दें।

कोई पूछे कि आप कहां रहती हैं, तो सही एड्रेस बताने की जगह किसी भी फेमस जगह का नाम लेकर कह दें कि उसके पास ही रहती हैं। अगर आप कहेंगी कि ‘आपको एड्रेस क्यों बताऊं?’ तो हो सकता है कि सामनेवाला आपका पीछा कर एड्रेस पता करने की कोशिश करे, लेकिन अगर मुस्कुराते हुए खुद ही एड्रेस बता देंगी (गलत वाला एड्रेस) तो वो यकीन कर लेगा। बाद में भले ही उस जगह पर आपको ना पाकर वो आपकी चालाकी समझ जायेगा।

2. कभी किसी से मिलने जाएं और वहां एंट्री के वक्त आपका मोबाइल नंबर लिखने की जरूरत पड़े तो गलत नंबर व नाम लिखें। हर जगह सही जानकारी देना जरूरी नहीं होता। कई बार लोग आपका मोबाइल नंबर ऐसी जगहों से पता कर आपको परेशान करने लगते हैं।

3. कई बार लोग आपके घर की तारीफ कर के, कार की तारीफ कर ये पूछते हैं कि क्या ये घर आपका है? क्या ये कार आपकी है? और आप गर्व के साथ ये बता देते हैं कि ‘हां, ये मेरी है।’ ये ठीक नहीं हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति को ये सब जानकारी न दें। उन्हें कह दें कि आपका घर नहीं है। आप किराये से रहती हैं। ये कार आपकी नहीं है, दोस्त से काम के लिए मांगी थी।

कई बार लड़कियां हीरे की अंगूठियां, सोने की चीजें शो ऑफ करती हैं। ऐसे में भी लोगों का ध्यान इस ओर जाता है कि वे अमीर हैं। बेहतर है कि अनजान लोगों के बीच इन चीजों को सहेज कर रखें। शो ऑफ न करें। बातचीत में कोई इनके बारे में पूछे तो कह दें कि ‘नकली हैं’। ये सब बातें इस तरह बताएं कि झूठ न लगे।

4. कभी भी सारा कैश एक जगह न रखें। पर्स के अलावा कॉस्मेटिक चीजें के अंदर छुपा कर रख सकती है, मोजों में रख सकती है। ऐसी कुछ सीक्रेट जगहें बना सकती हैं।

5. कई बार जब हम किसी शहर में घूमने जाते हैं, तो बातचीत में अनजान लोग पूछते हैं कि क्या आप इस शहर में नये हैं? क्या आप इस शहर में पहली बार आये हैं? और हम खुशी-खुशी सारी बात बता देते हैं कि हम पहली बार आये… बहुत एक्साइटेड हैं… सब कुछ नया-नया है… किसी को नहीं जानते हम… । हम ये भी बता देते हैं कि हम अकेले हैं… कहां रुके हुए हैं… कितने दिन रहेंगे…।

इस तरह हम सारी कमजोरियां उत्साह में बता देते हैं। हम भूल जाते हैं कि हंस कर बात करने वाला हर कोई आपका शुभचिंतक नहीं होता। ऐसी कमजोरी का फायदा उठाकर लोग आपको लूट लेते हैं, क्योंकि उनको आपने सारी जानकारी दे दी है, जो उन्हें चाहिए थी।

6. कभी भी घर में आनेवाले इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, केबल वाले, कचरा उठाने वाले, डिलीवरी देने वाले, दूध वाले आदि लोगों को ये पता न लगने दें कि आप अभी घर में अकेले हैं। कई बार लोग आपको दरवाजा खोलते देख पूछते हैं कि आज आपने दरवाजा खोला… बाकि लोग कहां गये? आंटीजी कहां गयी… आदि। और आप बोल देते हो कि घर में कोई नहीं इसलिए मुझे खोलना पड़ा।

कोई ये पूछ ले कि कहां गये सब? तो आप ये भी बता देते हो कि शादी में गये…। इतने दिनों बाद आयेंगे। ये एक बहुत बड़ी गलती होती है। हमें हमेशा यह दिखाना चाहिए कि घर के लोग घर में ही है, जर बस किसी काम में व्यस्त हैं तो आपको नजर नहीं आ रहे…। इस तरह कोई भी आपको घर में अकेला समझकर चोट पहुंचाने नहीं आयेगा।

7. अक्सर अपराध करने वाले लोग सोशल साइट्स के जरिये हमारी जानकारी इकट्‌ठा करते हैं और फिर घटना को अंजाम देते हैं, इसलिए सोशल साइट पर ऐसी जानकारी न दें। उदाहरण के तौर पर- हम 4 दिन के लिए लंदन जा रहे हैं… हुर्रे। आज मेरी बेटी का स्कूल में पहला दिन है (साथ में स्कूल के नाम के साथ बेटी का फोटो)। नये घर और कार के बाद आज मैंने नया आइफोन भी ले लिया…

8. कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के सामने अपनी अमीरी के बारे में न बताएं। अक्सर लोग पार्टियों में, अनजान जगहों पर घूमते हुए मिलने वाले किसी भी इंसान से बातचीत में बोल जाते हैं कि मेरे पापा बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं… या पॉलिटिशियन हैं… हमारी तो ढेर सारी फैक्ट्रियां हैं… तीन-तीन कारें हैं। घर में इतने नौकर हैं… वगैरह… वगैरह… लोग ऐसी बात जानकार आपको किडनैप कर सकते हैं और आपके परिवार से पैसों की डिमांड कर सकते हैं। आप मुसीबत में पड़ सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें।

9. जब भी बस, ऑटो, ट्रेन, कैब में सफर करें तो अपनों के साथ भी बातचीत करते वक्त ध्यान दें। कहीं ऐसा न हो कि मम्मी-पापा, भाई-बहन, दोस्तों के साथ सफर करते हुए आप उन्हें अपनी पर्सनल बातें बता रही हों और आपके आसपास बैठा कोई व्यक्ति इन्हें अपने फायदे के लिए सुन रहा हो। हो सकता है कि आपकी कोई बहुत पर्सनल जानकारी उसे सुनाई आ जाये और वो आपको ब्लैकमेल करने लग जाये। इसलिए पब्लिक प्लेस में या अनजान लोगों के बीच भी अपनी बातचीत पर ध्यान दें।

10. कोई इंसान चेहरे से कितना ही शरीफ क्यों न लगे। मीठी-मीठी बातें क्यों न करें, उस पर भरोसा न करें। अपनी जिंदगी, लक्ष्य, जॉब, परिवार के बारे में सभी को बताते न फिरे। होटल में चेकइन करें तो दरवाजा अच्छी तरह लॉक करें। किसी के भी खटखटाने पर तुरंत दरवाजा न खोलें। सुनसान जगहों पर अकेली न जाएं। हमेशा भीड़-भाड़ वाले इलाके में रहें

(अगर आप पैरेंट हैं, तो ये लेख अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं और उन्हें भी इस तरह की परिस्थितियों में झूठ बोलना सीखाएं, उनकी सुरक्षा के लिए)