जीवन साथी चुनते वक्त इन 10 बातों का रखें ध्यान
सपनों का राजकुमार, सपनों की राजकुमारी को लेकर हर कोई सपने देखता है। लड़के दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी सुंदर, स्टाइलिश लड़कियां चाहते हैं। यह भी चाहते हैं कि वे जॉब के साथ-साथ परिवार को भी संभालें। वहीं लड़कियां रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे लड़के चाहती हैं जो गुड लुकिंग हो, अच्छा कमाते हो, रोमांटिक हो और उन्हें ढेर सारा समय दें।
हर कोई मिस्टर परफेक्ट, मिस परफेक्ट चाहता है। किसी को भी समझौता नहीं करना है। कुछ युवा खुद जीवनसाथी तलाशते हैं तो कुछ घरवालों के जरिये। तरीका कोई भी हो, लेकिन एक बात उन्हें समझनी जरूरी है फिल्मों की तरह असल जिंदगी में हमें परफेक्ट पार्टनर नहीं मिलता। फिल्मों में जो एक्टर पत्नी-पत्नी बनते हैं, वो एक्टिंग कर रहे होते हैं। रियल में तो वे भी इतने समझदार, रोमांटिक नहीं होते। ऐसे में इन सभी गुणों को एक इंसान में तलाशना बेवकूफी है।
अगर आप भी ऐसी ही उम्र में हैं जिसमें आपको जीवनसाथी तलाश कर शादी करनी है, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि सही जीवनसाथी का चुनाव कैसे करें।
1. अपनी कमियों की लिस्ट पहले बनाएं
ये तो सभी सोचते हैं कि हमें सामनेवाले में कौन-कौन सी खूबियां चाहिए, लेकिन इससे भी पहले हमें ये सोचना जरूरी है कि हमारे अंदर कौन-कौन सी खूबियां और कमियां हैं। जब हम उन्हें जान लेते हैं, तो हमें खुद से मैच करता हुआ साथी तलाशने में आसानी हो जाती है। दरअसल कई बार ऐसा देखने में आता है कि कोई युवक खुद गंजा, मोटा या डार्क कलर स्कीन का होता है, लेकिन वह सामनेवालों को ऐसी ही कमियों को बताकर रिजेक्ट करता जाता है। युवतियां भी खुद की कमियां नहीं देखती, लेकिन हर युवक को रिजेक्ट करती जाती हैं, ये कह कर कि कम कमाता है, दिखने में बुरा है आदि।
हम ये नहीं कह रहे कि खुद में कोई कमी है तो किसी से भी आंख बंद कर के शादी कर लें, लेकिन इतना जरूर जान लें कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता। किसी न किसी में कोई न कोई कमी रह ही जाएगी।
2. बाहरी सुंदरता नहीं, स्वभाव देखें
कभी भी लुक्स और बैंक बैलेंस को देखकर जीवनसाथी न चुनें। उसका स्वभाव जानने की कोशिश करें। एक बात याद रखें, चेहरा, बॉडी सबकी सुंदरता समय के साथ बदल जाती है। एक औसत लुक वाले व्यक्ति के साथ जीवनभर रहा जा सकता है, लेकिन एक खराब स्वभाव वाले के साथ रहना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए स्वभाव को पहली प्राथमिकता दें। लुक्स और बैंक बैलेंस भी अच्छे हों, तो सोने पर सुहागा है।
अक्सर फिल्मों में दिखाते हैं कि पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। युवाओं को यह सच लगता है और वे भी ऐसा ही करने लगते हैं। जीवनसाथी चुनने का यह तरीका बिल्कुल गलत है। बेहतर यही होगा कि कोई भले ही पहली नजर में अच्छा लगे, उसे तुरंत हां न कहें। उससे बार-बार मिले। विभिन्न परिस्थितियों से निपटने का उसका तरीका देखें, पता लगाएं कि वह लोगों से कैसा व्यवहार करता है, उसकी सोच क्या है? तमाम परीक्षाओं से गुजारने के बाद ही उस इंसान को चुनें, क्योंकि ये आपकी जिंदगी का सवाल है।
3. घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करना है खतरनाक
कई बार युवा प्यार में इतने ज्यादा भावुक हो जाते हैं कि सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो जाती है। उन्हें लगता है कि पूरी दुनिया भले ही दुश्मन हो जाए, इस इंसान का साथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे। खासतौर पर लड़कियां जब ऐसी सोच के साथ निर्णय लेती हैं, तो बाद में उन्हें पछतावा हो सकता है। ऐसे मामले बहुत बार देखने में आये है कि सभी के खिलाफ जाकर, भाग कर शादी करने के कुछ महीने या साल बाद धीरे-धीरे लड़के का असली स्वभाव सामने आता है। पति-पत्नी की नहीं निभती। झगड़े, मारपीट होती है।
ऐसी परिस्थिति में लड़के ताकतवर होने के कारण हावी हो जाते हैं और लड़कियां मायके का रूख नहीं कर पाती, क्योंकि उन्होंने तो रिश्ता तोड़ दिया होता है। इसलिए लड़कियों को यही सलाह है कि घरवालों के खिलाफ जाकर शादी न करें। पैरेंट्स को मनाने की कोशिश करें। लड़का अगर भागकर शादी को कहे, तो वह लड़का ही गलत है। अगर पैरेंट्स के खिलाफ जाकर भी शादी करने की नौबत आये तो पहले इंडिपेंडेंट हों ताकि कभी लड़के ने धोखा दिया तो आप अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, बिना किसी सहारे के।
4. शादी से पहले 2-3 मुलाकातें हैं जरूरी
कई बार जब लड़के-लड़की की मुलाकात घरवाले करवाते हैं, तो वे शर्म व झिझक के कारण सभी के सामने सवाल नहीं पूछ पाते। अगर थोड़ी देर के लिए उन्हें अकेला छोड़ भी दिया जाये तो आधे-एक घंटे की मुलाकात में यह तय करना बहुत मुश्किल होता है कि जीवनभर साथ निभेगा या नहीं। इसलिए पैरेंट्स से बात कर यह समझा दें कि अभी सिर्फ मुलाकात की है। हां या ना बोलने के लिए आपको दो-तीन बार मिलना जरूरी है। तभी आप तय कर पायेंगे।
इसके साथ ही जब भी ऐसे अरेंज मैरिज हो तो होनेवाले जीवनसाथी से कुछ सवाल जरूर पूछे, जैसे कि आप दबाव में शादी तो नहीं कर रहे? अगर आप किसी और से प्यार करते थे, तो शादी उससे क्यों नहीं कर रहे? आपकी नजर में शादी के क्या मायने है? जीवनसाथी से आपकी क्या-क्या उम्मीदें हैं? घर के काम करना पसंद है या नहीं? शादी के बाद जॉब करनी है कि नहीं? सास-ससुर के साथ रहना पसंद है या अलग घर में रहना है?
लड़कियां भी पता करें कि लड़के के घर में कैसा माहौल है। हर वक्त साड़ी पहनकर रहना जरूरी होता है या नहीं? बहू से क्या उम्मीद करते हैं? जॉब करने देंगे या नहीं? आदि
कभी भी ये न सोचें कि अभी सामनेवाले को हां बोल देते हैं कि एडजस्ट कर लेंगे और बाद में उसे मना लेंगे। कई बार ये चालाकी उल्टी पड़ जाती है। सामनेवाला शादी के बाद बदलता नहीं और वह आपको कोसता है कि आपने शादी के पहले तो हां कहा था, अब क्यों बदल गये।
5. दहेज लोभी को सबसे पहले ‘ना’ बोलें
शादी तय करने के वक्त अगर लड़का या उसके परिवार वाले कोई दहेज की मांग करे, चीजों की मांग करें, तो रिश्ता न करें। क्योंकि जो इंसान अभी ये सब चीजें बिना झिझके मांग रहा है, वो बाद में आपको परेशान कर के भी मायके से चीजें मंगवायेगा। आपका जीना मुश्किल कर देगा।
6. शादी के बाद छूट जाएगी बुरी आदत, ये सोच है गलत
अगर आपको अपने होने वाले जीवनसाथी की किसी बुरी आदत का पता है और आपको लगता है कि शादी के बाद आप उसे अपने प्यार से बदल देंगी या बदल देंगे तो ये आपकी गलतफहमी है। आपने जरूर जूही चावला और अनिल कपूर की फिल्म देखी है या माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म देखी है, जिसमें दोनों हीरोइनें शादी के बाद अपने प्यार से गुंडे हीरो को अच्छा हीरो बना देती हैं। फिल्मों से प्रेरणा लेकर इस तरह अपनी शादी में रिस्क लेना बेवकूफी है। बुरी आदतें इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती। पहले सामनेवाले से कहें कि वह बुरी आदत छोड़े, जब यकीन हो जाए कि आदत छूट गयी है, तभी शादी करें।
7. उम्र हो गयी है सिर्फ इसलिए किसी से भी शादी न करें
कभी भी शादी किसी भी इंसान से सिर्फ इसलिए न करें कि उम्र हो गयी है और आपको आपकी पसंद का कोई मिल नहीं रहा। लोग बातें बना रहे हैं, रिश्तेदार मजाक उड़ा रहे हैं। छोटे भाई-बहन की शादी आपकी वजह से रूकी है… वगैरह… वगैरह…। क्योंकि ऐसे कई मामले देखने में आये हैं कि अपनी पसंद का लड़का या लड़की न होने के बावजूद उम्र बढ़ती जा रही है, इस डर से लोगों ने शादी कर ली और कुछ महीनों बाद ही लगने लगा कि ऐसी शादी से अच्छा तो मैं कुंवारा या कुंवारी ही ठीक थी, खुश थी।
इसलिए बेहतर यही होगा कि भले ही देर से शादी हो, लेकिन सब्र रखें। जब तक किसी को दिल से पसंद न करें, उससे शादी न करें।
8. जल्दबाजी में शादी की जिद हो तो सावधान हो जाएं
कई बार ऐसा होता है कि चट मंगनी और पट ब्याह जैसी स्थिति हो जाती है। लड़के वाले जल्दी शादी का दबाव बनाते हैं। कहते हैं कि कम मेहमानों, रिश्तेदारों में ही शादी कर दो। दहेज की जरूरत नहीं, दो जोड़ी कपड़े में ही बेटी को विदा कर दो…। लड़की के माता-पिता को लगता है कि लड़का दिखने में अच्छा है, खानदार अच्छा दिख रहा है, फिर सोचना किस बात का। कम खर्च में सब हो रहा है, तो बढ़िया ही है। वो तुरंत शादी कर देते हैं।
जबकि ऐसी स्थिति में उन्हें पता लगाना चाहिए कि आखिर इतनी जल्दबादी की असली वजह क्या है? कई बार लड़की वाले ढेर सारा दहेज का लालच दिखाकर बेटी की शादी जल्द से जल्द करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में लड़के वालों को भी सोचना चाहिए कि जल्दी शादी क्यों करवाना चाहते हैं।
9. फुल बॉडी चेकअप कराना है जरूरी
अभी का समय ऐसा है कि किसी पर भी भरोसा करना ठीक नहीं। हां, अगर जान-पहचान में शादी हो रही है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर किसी बिल्कुल अनजान परिवार से वेबसाइट के जरिये शादी हो रही है, तो बेहतर है कि फुल बॉडी चेकअप कराएं। देखें कि सामनेवाले को कोई बीमारी तो नहीं। इस बारे में बात करने में बिल्कुल भी न झिझकें, क्योंकि ये आपके भविष्य का सवाल है।
10. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड में भी देखें ये बातें
अगर आप लव मैरिज कर रहे हैं, तो ये देखें कि सामनेवाला आपसे शादी से पहले ही किन-किन चीजों की उम्मीद कर रहा है। अगर लड़का आपसे अकेले में मिलने पर जोर दे। कमरे या होटल में मिलने बुलाए। शारीरिक संबंध बनाने पर जोर दे। प्राइवेट फोटो भेजने का दबाव बनाए और अगर आप ये सब करने से मना करें तो नाराज हो जाये, संबंध तोड़ने की धमकी दे तो समझ जाये कि लड़के को आपसे प्यार नहीं। वो सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए आपसे जुड़ा है। आपका फायदा उठा रहा है। क्योंकि जो सच में शादी करना चाहता है, वो सब्र जरूर रखेगा।
वहीं अगर लड़की शादी से पहले ही महंगे-महंगे तोहफों की डिमांड करे। खूब खर्च करवाएं। शॉपिंग करवाने की जिद करे। आप उसे अपनी मजबूरी बताएं कि पैसे नहीं है, तो आप पर गुस्सा हो जाए। बात बंद कर दे। ये सब हो तो समझ जाएं कि लड़की आपका फायदा उठाना चाह रही है। ऐसे लोगों से कभी भी शादी न करें, न ही कोई संबंध रखें।