क्या आपको दूसरों की तरक्की देख जलन होती है?

क्या आपको दूसरों की तरक्की देख जलन होती है?

दूसरों को देख दुखी होने में खुद का नुकसान

सोशल साइट्स पर नजर घुमाते हुए दोस्तों, रिश्तेदारों की ऐसी कई पोस्ट हमें दिख जाती हैं, जो हमें खुश करने के बजाय दुखी कर देती हैं। लोगों की वेकेशन की तस्वीर, उनके नये घर के पूजा की तस्वीर,, नयी गाड़ी की तस्वीर, देखकर, प्रमोशन की खबर पढ़कर हम परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि इन सब के साथ इतना अच्छा-अच्छा हो रहा है। मेरा ही जीवन बेकार है। मेरे पास तो इनमें से कुछ भी नहीं है। भगवान मैं कितनी बदनसीब हूं। ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मुझे उठा ले… वगैरह… वगैरह…

हम ये सब बातें घंटों सोचते रहते हैं और अपना दिन बर्बाद कर लेते हैं। दिन ही नहीं, बल्कि कई दिन बर्बाद कर लेते हैं। कुछ लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं। सोच-सोच कर दुखी होकर अपना खून जला लेते हैं। खाना कम कर देते हैं। चिड़चिड़े हो जाते हैं। घरवालों से ठीक से बात नहीं करते। यानी कि दूसरों की जिंदगी की अच्छी घटनाएं उनकी जिंदगी हिला कर रख देती हैं। अगर आप भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं, इस लेख को जरूर पढ़िए।

हर इंसान अपनी अलग जर्नी में है

हमें यह समझना होगा कि हर इंसान अपनी-अपनी जर्नी में है। हम लोगों ने अपनी नासमझी में अपनी जर्नी को कॉम्पीटिशन में बदल दिया है। ये सोचने वाली बात है कि अगर हमारी गाड़ी छोटी है और सामने वाले की बड़ी है, तो कॉम्पीटिशन कैसे होगा? वो आगे निकल गया है और हम पीछे रह गये हैं। रेड सिगनल जैसे ही आया, उसकी गाड़ी रूक गयी। हमने सोचा कि उससे आगे निकलने का यही एक समय है। हम क्या करेंगे, सिगनल तोड़ देंगे।

असल जीवन में भी हम यही करते हैं। एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए नियमों को तोड़ते हैं। बेइमानी करने लगते हैं। झूठ बोलने लगते हैं। धोखा-धड़ी करने लगते हैं। वैल्यूज और प्रिंसिपल्स से समझौता कर लेते हैं। ये सब इसलिए ताकि हम कॉम्पीटिशन में जीत जाएं? और जीत कर जो चीजें हासिल होंगी क्या वह सच में इतनी सुखदायी होंगी? ये भी हो सकता है कि जिन लोगों को देख कर आप जल रहे थे, उनकी लाइफ में अलग तरह की समस्या हो जो आपको फोटो में नजर नहीं आयेगी और वो खुद आपको देख जल रहे हों कि ये सिंपल लाइफ में कितने खुश हैं।

अपने स्तर पर आपने भी अच्छी तरक्की की है

अमीर, खूबसूरत, सफल, हाई-फाई, स्टाइलिश लोगों को देखकर अपना कॉन्फिडेंस कभी लूज़ न करें, क्योंकि आपके बारे में सिर्फ आप जानते हैं कि आपने अकेले अपने दम पर आज ये मुकाम पाया है। हो सकता है कि ये उन लोगों जितना ऊंचा न हो, लेकिन आपके पुराने दिनों की तुलना में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अपने स्तर पर आपने कितनी तरक्की की है, ये सिर्फ आप जानते हैं। दुनिया को आपका अतीत थोड़े ही पता है कि आपका फैमिली बैकग्राउंड क्या है, आपके माता-पिता के पास स्कूल भेजने के पैसे थे या नहीं।

हर व्यक्ति अपने टाइम जोन में जी रहा है

याद रहे, हर व्यक्ति अपने टाइम जोन में चलता है। उसका किसी से मुकाबला नहीं हो सकता। कोई 28 की उम्र में कंपनी का सीइओ बन जाता है तो कोई 50 की उम्र में। कोई बहुत इंटेलिजेंट होता है और क्लास जम्प कर 16 साल में कॉलेज पूरा कर लेता है तो कोई 50 के बाद पढ़ाई पूरी करता है। कोई बाल विवाह करता है तो कोई बुजुर्ग होने पर शादी करता है। कोई लड़की खूब पढ़ाई कर के हाउस वाइफ होना चुनती है तो कोई बिना किसी खास शिक्षा के खुद का बिजनेस ऊंचाईयों पर ले जाती है। किसी की प्रायोरिटी खुद का घर बनाना है, तो किसी की कार लेना। कोई दुनिया घूम कर खुश होना चाहता है तो कोई सारे रुपये जरुरतमंदों को देकर फरिश्ता बन जाता है। कोई बहुत अमीर होता है, लेकिन एक बीमारी, एक हादसा सब रुपये खत्म कर देती है, वहीं कोई भिखारी लॉटरी लगने से अचानक अमीर हो जाता है। कहने का अर्थ यह है कि हर इंसान अपने टाइम जोन में जी रहा है। किसी से तुलना या जलन बेकार है।

इसलिए आपके पास जो है, उससे संतुष्ट होना सीखें। हां, मेहनत जरूर करें। तरक्की के सपने देखें, लेकिन किसी से जलन न रखें। जलन करने से आपकी सेहत खराब होगी। समय बेकार जायेगा। आप अपने काम में मन नहीं लगा सकेंगे।