इन 7 लोगों से जितना दूर रहेंगे, बेहतर होगा

इन 7 लोगों से जितना दूर रहेंगे, बेहतर होगा

दुनिया तरह-तरह के लोगों से भरी हुई है। कोई हंसमुख होता है, तो कोई दुखी। कोई गुस्सैल होता है, तो कोई शांत। यहां तक कि हमारे अंदर भी ढेर सारे इमोशंस मौजूद होते हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में बाहर निकलते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनपर उनका कोई एक इमोशन हावी हो जाता है और वही उनका स्वभाव बन जाता है। इसकी वजह से दूसरों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। अगर ऐसे लोग आपके आसपास भी हैं, जिनका स्वभाव कुछ अजीब तरह का है, तो उनसे दूरी बना कर रखें, ताकि आपको दिक्कत न हो। आइए जानते हैं किन लोगों से हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

1. कमियां निकालने वाले लोग:

तुम्हारा वजन बढ़ गया क्या? मोटी लग रही हो…। तुम्हारे छोले दिखने में तो अच्छे लग रहे हैं, बस इनको न ज्यादा पकाना था, थोड़े कच्चे रह गये हैं। साड़ी का कलर कुछ ज्यादा ही भड़क रहा है तुम पर। अरे तुम्हारे बाल सफेद दिखने लगे हैं। इतनी कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं। बाप रे…। कुछ इस तरह हर काम में कमियां निकालने वाले, आपकी या आपके घर की चीजों में मीन-मेख निकालने वाले लोगों से दूर रहें। ये खुदको आपका शुभचिंतक बताते हुए आपमें इतनी खामियां निकालेंगे कि आप डिप्रेस हो जायेंगे। वैसे कहा जाता है कि निंदक नियरे राखिये… लेकिन ऐसे लोग भी अपने आसपास न रखें, जो हर बार सिर्फ और सिर्फ बुरा ही कहें। जिनके मुँह से तारीफ के दो शब्द न निकले। उनके साथ आप जब भी रहेंगे, आपका मूड ऑफ होना तय है।

2. हर बात पर गुस्सा करने वाले लोग:

कभी-कभी कोई कुछ गलत कह दे या गलती कर दे तो गुस्सा हम सब को आता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो हर बात पर गुुस्सा करते हैं। उनसे संबंध रखने पर हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि कहीं उसे किसी बात का बुरा न लग जाये। ऐसे लोग छोटी-छोटी बात पर मुँह फूला लेते हैं और कई बार आपको उनके गुस्सा होने की वजह भी पता नहीं चलेगी। और बाद में कभी किसी तीसरे से वजह पता चली तो आपको आश्चर्य होगा कि कोई इतनी छोटी बात पर भी गुस्सा हो सकता है क्या? ऐसे लोगों को मनाने में ऊर्जा भी जाती है और समय भी बर्बाद होता है। सिर दुखता है वो अलग। तो इन लोगों से जितनी दूर रहें, उतना बेहतर।

3. सिर्फ खुद के बारे में बोलने वाले लोग:

‘मैं अपने जमाने में ऐसा था’, ‘आज तो बॉस को मैंने खूब सुना दिया’, ‘मैं तो भाई ऐसा ही बिंदास हूं, कहीं भी निकल जाता हूं.’ बस मैं…मैं… और मैं…।

ऐसे लोग हम सभी की पहचान में होते ही हैं। ये सिर्फ अपने बारे में बोलते जाते हैं। दूसरे को बोलने का मौका नहीं देते। जब भी वो साथ बैठते हैं अपने जीवन के संघर्ष, उपलब्धि, घर, बच्चे, बीवी, ऑफिस के बारे में बताते रहते हैं। अगर आप बीच में अपना कुछ बताने की कोशिश करो तो आपकी बात काट देते हैं। ऐसे लोगों को भी ज्यादा तवज्जो न दें। उनसे दूरी बना कर रखें।

4. हद से ज्यादा तारीफ करने वाले लोग:

कभी किसी ने साड़ी की तारीफ कर दी, खाने की तारीफ कर दी, तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यह क्या कि हर बात पर तारीफ हो। यह तो नकली लगता है। जी हां, कई लोग आपको मख्खन लगाने का काम भी करते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आपसे फायदा उठा सकें और आप मना न कर पाएं। ऐसे लोगों की तारीफ आपको समझ आ जायेगी। वैसे इस तरह के लोग ऑफिस में ज्यादा होते हैं, जो अपने सीनियर्स व बॉस की बटरिंग करते हैं, ताकि प्रमोशन मिल सके। ‘सर, क्या आइडिया दिया आपने.. वाह।’ ‘मैं आपकी तरह मेहनती व सफल होना चाहता हूं, कुछ टिप्स दें न सर।’ इस तरह के लोगों से इसलिए भी दूर रहना चाहिए क्योंकि हद से ज्यादा तारीफ आपके लिए भी ठीक नहीं। इससे आपके अंदर घमंड भी आ सकता है। साथ ही ऐसे लोग आपकी तारीफ करना बंद कर देंगे, जो दिल से किसी बात की तारीफ करना चाहते हैं, क्योंकि फिर वह भी आपको व आसपास के लोगों को बटरिंग लगेगा।

5. जीवन में हलचल मचाने वाले लोग:

ऐसे लोग बेवजह आपकी सामान्य दिनचर्या में हलचल मचा देते हैं, आपको परेशान कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर हर दूसरे दिन मिक्सी ले जाने वाले लोग। ऐसे लोग चीजें यह कह कर ले जाते हैं कि तुरंत लौटा देंगे, लेकिन फिर तब तक नहीं देते, जब तक आप उनके घर लेने न पहुंच जाएं। ऐसे भी लोग होते हैं, जो आपके घर आते ही आपसे हॉट स्पॉट या वाइ-फाइ का पासवर्ड मांगने में नहीं झिझकते और आप ‘ना’ नहीं कह पाते। वे आपके घर में बैठकर उनके काम की चीजें, फिल्में डाउनलोड कर लेते हैं और आपका सारा डाटा खत्म कर देते हैं। इन लोगों को भी दूर रखें। इन्हें साफतौर पर ‘ना’ कहना सीखें।

6. इधर की उधर करने वाले लोग:

ऐसा कहते हैं कि इंटेलिजेंट लोग आइडिया डिस्कस करते हैं। एवरेज लोग इवेंट डिस्कस करते हैं और लो माइंड वाले लोग गॉसिप करते हैं। जी हां, तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो बहुत गॉसिप करते हैं। थोड़ा बहुत गॉसिप तो हर कोई करता है, लेकिन कुछ होते हैं, जो हर समय किसी न किसी की बुराई कर रहे होते हैं, गॉसिप कर रहे होते हैं। ऐसे लोगों के साथ रहने से समय की बर्बादी होती है और कुछ नया आप सीख नहीं पाते। साथ ही अगर उन्होंने यह कहा कि फलां व्यक्ति तुम्हारे बारे में यह कह रहा था, तो आपका भी मूड ऑफ हो जाता है। भला हमें क्या फर्क पड़ता है कि कौन हमारे बारे में क्या कहता है? इसके साथ ही जो व्यक्ति आज आपको किसी और की बात बता रहा है, वो किसी और को आपके बारे में भी तो बतायेगा ही। तो बेहतर है कि इन लोगों से जितना ज्यादा हो सके, दूर रहें।

7. धोखा देने वाले कपटी लोग:

ऐसे लोग सामने कुछ और बोलते हैं और पीठ पीछे कुछ और कहते हैं। ये जैसे दिखते हैं, वैसे होते नहीं। खूब मीठा बोलते हैं और मौका मिलते ही धोखा देते हैं। उदाहरण के तौर पर ये किसी अच्छी कंपनी में बड़ी पोस्ट पर आपको जॉब के लिए अप्लाय करते देखेंगे, तो आपको उस कंपनी की खूब बुराई करेंगे। बतायेंगे कि वहां जॉब करोगे तो तुम पछताओगे। बॉस बहुत खड़ूस हैं। वगैरह… वगैरह…। और आप अपना इरादा बदल दोगे और बाद में आपको पता चलेगा कि उस पोस्ट के लिए उसी इंसान ने अप्लाय किया और उसे जॉब मिल गयी। आप पूछेंगे कि तुम तो उस दिन बुराई कर रहे थे, तो वे बहाना करेंगे कि उन्हें गलतफहमी हो गयी थी। बाद में दूर हो गयी। ऐसे लोगों से एक बार धोखा खाने के बाद तुरंत दूर हो जाएं।

इन बातों का रखें ख्याल

  • कभी भी किसी की बुराई उसके पीठ पीछे न करें।
  • अपनी पर्सनल बात किसी से शेयर न करें।
  • अगर कोई चीज आपको किसी से शेयर नहीं करनी है, तो साफ मना कर दें।
  • लोगों को साफ-साफ बता दें कि आपको उनके स्वभाव में ये-ये चीज ठीक नहीं लगती ताकि उन्हें सुधरने का मौका मिले।
  • जो लोग आपको दुखी करने वाली बातें कहते हैं, ताना मारते हैं, उनसे न मिलें।
  • किसी से कोई चीज उधार लें, तो उसे तुरंत लौटा दें।
  • वाइ-फाइ का पासवर्ड जैसी चीजें न मांगें।
  • किसी ने आपसे कुछ दिल की बात कही है, तो उसे अपने तक ही सीमित रखें। धोखा न दें।
  • किसी के बिना बुलाए बार-बार उसके घर जाकर अपनी कीमत कम न करें। सामनेवाले को भी अपने घर आने का मौका दें।
  • बिना मांगे किसी को सलाह न दें, किसी चीज में कमी न निकालें और किसी की शारीरिक बनावट पर कमेंट न करें।

दोस्तों, आत्मविश्लेषण करें। देखें, कहीं आप खुद तो ऊपर बताये हुए 7 तरह के लोगों में से किसी के जैसा व्यवहार तो नहीं करते। अगर इनमें से कुछ भी बातें आप करते हैं, तो बेहतर होगा कि तुरंत अपना स्वभाव ठीक करें। वरना लोग आपसे दूरी बनाने लगेंगे। हो सकता है कि कुछ दूरी बना भी चुके हों। अब आपको उनकी दूरी बनाने की वजह पता चल ही गयी होगी। है न???