हमेशा अट्रैक्टिव दिखने के लिए करें ये 7 काम

हमेशा अट्रैक्टिव दिखने के लिए करें ये 7 काम

हम सभी ऐसे कुछ लोगों को जानते हैं, जो हमेशा ही अच्छे व अट्रैक्टिव दिखते हैं। हम सोचते हैं कि ये उनकी नेचुरल ब्यूटी है, हम ऐसे कभी नहीं दिख पायेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। आप भी अच्छे व अट्रैक्टिव दिख सकते हैं, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है

1. वही आउटफिट पहनें जिसमें कंफर्टेबल हो

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि भीड़ में सबसे अलग व अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपके आउटफिट का कलर या डिजाइन ही सिर्फ मायने नहीं रखता। ये भी मायने रखता है कि आपने उस आउटफिट को किस तरह कैरी किया है। कुछ लोग महंगे से महंगा आउटफिट भी पहन लें तो अट्रैक्ट नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें वो आउटफिट कैरी करते नहीं आता। वहीं कुछ लोग सिंपल जींस व टीशर्ट पहनकर भी इतने अट्रैक्ट करते हैं कि सभी की नजरें उन पर टिक जाती है।

इसकी वजह है उनका कॉन्फीडेंस और ये आपके अंदर तभी आयेगा जब आप उस आउटफिट में खुद को कंफर्टेबल महसूस करेंगे। अगर आपने स्टाइलिश ड्रेस पहन ली है और आप बार-बार ड्रेस को ठीक कर रहे हैं, दुपट्‌टा संभाल रहे हैं, चिंता कर रहे हैं कि कहीं कुछ दिख तो नहीं रहा? ये सब लोग नोटिस कर लेते हैं। आपके चेहरे पर ये भाव नजर आ जाते हैं। इसलिए बेहतर है कि वही ड्रेस पहनें, जिसमें आप कंफर्टेबल हों। तभी आप अट्रैक्टिव दिखेंगे।

2. स्माइल पर करें फोकस

किसी इंसान को अट्रैक्टिव बनाने में स्माइल का खास रोल होता है। अगर आप दिखने में काफी अच्छे लग रहे हैं, लेकिन आपके स्माइल करते ही आपके पीले दांत, गुटखा खाने से खराब हुए दांत नजर आते हैं, तो सारा इम्प्रेशन खराब हो जाता है। इसलिए बेहतर है कि दांतों को साफ रखें। दांतों को सफेद बनाने के लिए अच्छे टूथपेस्ट को अपनाएं। डेटिंस्ट से समय-समय पर दांत साफ करवाएं। टीथ व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट ले सकते हैं।

इसके अलावा आजकल ऑइल पुलिंग का भी काफी चलन है। इससे भी दांत काफी चमकदार व हेल्दी होते हैं। मुंह से दुर्गंध आने की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसे अपनाएं। दुर्गंध दूर करने के लिए हमेशा अपने पास माउथ फ्रेशनर स्प्रे या लॉन्ग, इलाइची आदि रखें। कहीं कुछ खा लिया और मुंह से उसकी स्मेल आ रही हो तो इन्हें ट्राय करें।

3. बेहतरीन परफ्यूम लोगों को करेगा अट्रैक्ट

अट्रैक्टिव बनने के लिए सिर्फ अच्छा दिखना ही काफी नहीं है। आपके पास से अच्छी स्मेल भी आनी चाहिए। इसलिए हमेशा परफ्यूम या डियो लगाकर ही बाहर जाएं। याद रखें कि परफ्यूम बहुत स्ट्रॉन्ग न हो और हद से ज्यादा भी नहीं लगाना है। कुछ लोग इतना ज्यादा परफ्यूम लगा लेते हैं कि उनके पास खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसी गलती न करें।

महिला हो या पुरुष, अगर आपको बॉडी ओडर की समस्या है तो अपने पर्स में या पॉकेट में छोटा परफ्यूम जरूर रखें और समय-समय पर इसका उपयोग करें।

4. टेक्सचर अच्छा हो तभी बाल खुले रखें

अब बारी आती है बालों की। अगर आप कहीं पार्टी में जा रहे हैं तो बाल जरूर वॉश करके जाएं। कंडीशनर लगाएं। बालों का टेक्सचर अच्छा हो यानी वो शाइनी, सिल्की, घने हो और सुंदर दिखते हो तभी उन्हें खुले रखें। वरना आप बाल बांध लें

अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें। देखें कि कहीं से बाल निकल तो नहीं रहे। सभी जगह से जमे हैं या नहीं। बालों का टेक्सचर अच्छा करने के लिए उनमें समय-समय पर तेल लगाएं, हेयर मास्क लगाएं, पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाएं। बालों से जुड़ी और कोई समस्या है जैसे रूखे बाल, दो मुंह वाले बाल, बालों का झड़ना, ड्रैंडफ… तो डॉक्टर से संपर्क करें।

5. आउटफिट फिटिंग का ही पहनें

महिलाएं ध्यान दें कि अगर उन्होंने नेलपॉलिश लगाई है तो वह ठीक से लगी हो। आधी-अधूरी न हो। नेल पर पॉलिश न लगी हो तो चल जायेगा लेकिन अधूरी दिखे तो अच्छा इम्प्रेशन नहीं पड़ता। इसके अलावा कभी भी ओवर साइज्ड या बहुत टाइट ड्रेस न पहनें। फिटिंग का ड्रेस ही पहनें

अपने बाहरी आउटफिट्स के साथ-साथ अपने अंडर गारमेंट्स को भी नाप का ही पहनें। वजन कम या ज्यादा हुआ है तो उन्हें भी बदलें, इससे भी आप अट्रैक्टिव दिखती हैं।

6. खड़े रहने, बैठने के तरीके पर ध्यान दें

अट्रैक्टिव दिखने के लिए अपने खड़े रहने के तरीके, बैठने के तरीके, बात करने के तरीके पर भी ध्यान दें। कभी भी कंधे झुकाकर न खड़े रहें और न ही बैठें। सीधे बैठें। नाक में अंगुली डालना, सिर खुजाना, शरीर खुजाना, अंडर गारमेंट्स ठीक करना, मुंह पर बिना हाथ रखे छिंकना, खांसना… ऐसी कुछ आदतें हैं जो आपको अट्रैक्टिव बनने से रोकती हैं। इन पर काम करें।

कुछ लोग बात-बात पर ताली मारते हैं, कंधे या पीठ पर मारते हैं। बेफिजूल के जोक मारते हैं, गॉसिप करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इसे बंद करें। इससे आप बिल्कुल भी अट्रैक्टिव नहीं दिखेंगे।

7. सभी को सम्मान देने वाले भी करते हैं अट्रैक्ट

आप तभी भी बहुत अट्रैक्टिव दिखते हैं, जब आप दूसरों को सम्मान देते हैं। उनको ‘आप’ कह कर संबोधित करते हैं। महिलाओं के लिए बैठते वक्त चेयर खींचते हैं। लिफ्ट में उन्हें पहले जाने को कहते हैं। कार का दरवाजा खोलते हैं। वेटर, ड्राइवर, कामवाली सभी से अच्छी तरह पेश आते हैं। चेहरे पर स्माइल बनाकर रखते हैं। बच्चे हो या बुजुर्ग, उनसे प्रेम से बात करते हैं।