गृहणियों के जीवन को आसान बनाने के 9 टिप्स
मायके में बहुत ही लाड़-प्यार से पली लड़कियां अक्सर शादी के बाद इस बात को लेकर परेशान हो जाती हैं कि घर का इतना सारा काम कैसे संभालें। चार-पांच साल उन्हें काफी परेशानी होती है, तब कहीं जाकर वह चीजें मैनेज करना सीख पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स, जो अगर आप अपनी आदत में शामिल कर लें तो आपको रोजमर्रा के काम करने में परेशानी नहीं होगी। आप रिलेक्स फील करेंगी। आपका घर भी व्यवस्थित रहेगा। इसके साथ ही आपको घर के अन्य सदस्य समझदार कहने लगेंगे।
1. हफ्तेभर के लिए सब्जियां एक साथ खरीद लें ताकि आपको बार-बार सब्जी खरीदने के लिए बाहर न निकलना पड़े। इसके साथ ही सब्जियां को छांटकर, धोकर पाउच में अलग-अलग कर पैक करें और फ्रिज में रखें। मार्केट में सब्जियां रखने के जालीनुमा पैकेट आपको मिल जायेंगे। सब्जी जैसे पालक, मेथी, गवारफल्ली को धोकर, छांटकर, तोड़कर रखेंगे तो आपको सब्जी बनाते वक्त कुछ भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस छौंक लगाना पड़ेगी।
2. अगर आप दाल व सब्जी में लहसून खाते हैं, तो आपको हर बार दाल व सब्जी बनाते वक्त लहसून छिलने की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे में बेहतर है कि आप अपना पसंदीदा टीवी सीरियल या मूवी देखते हुए ढेर सारे लहसून एक बार में ही छिलकर एक एयर टाइट डिब्बे में पैक कर के फ्रिज में रख दें।
3. जब भी वक्त मिले अपने पसंदीदा गाने लगाएं और अपने सारे कपड़े प्रेस करके सलीके से अलमारी में जमा दें। इस तरह सभी कपड़े प्रेस रहेंगे तो अचानक कहीं बाहर जाने का मौका आने पर आपको तैयार होने में देरी भी नहीं होगी। इस तरह आपकी अलमारी भी जमी हुई दिखेगी।
4. किचन में ढेर सारे बर्तन जमा होने का इंतजार न करें। खाना बनाते-बनाते ऐसे कई मौके आते हैं, जब आप सिर्फ खड़े रहते हैं और चीजों के पकने, उबलने का इंतजार करते हैं। ऐसे वक्त का उपयोग बर्तन धोने में करें। कुछ बर्तन भी कम होंगे, तो आपको बाद में तकलीफ नहीं होगी। बाद में सिर्फ बड़े बर्तन बचेंगे। हल्के-फुल्के बर्तन जैसे गिलास, कटोरी, प्लेट आप उसी वक्त धो लेंगी।
5. शॉपिंग की रसीद, बिजली बिल, डॉक्टर की पर्ची जैसे कागजों के लिए फोल्डर बना कर रखें और तुरंत काम होने पर ये चीजें इनमें रखें। इस तरह कागज इधर-उधर बिखरे दिखेंगे नहीं और जरूरत पड़ने पर ये चीजें तुरंत मिल जायेंगी।
6. दराज हो या अलमारी, इनमें सामान ठूसने से बचें। ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त आये डिब्बों के ऊपरी हिस्से को अलग कर के इन छोटे-छोटे डिब्बे को दराज ऑर्गनाइज करने में इस्तेमाल करें। इससे हर चीज गड्ड-मड्ड नहीं होगी और तुरंत मिल जायेगी। घर भी व्यवस्थित रहेगा।
7. अलमारी में ज्यादा से ज्यादा चीजों को हैंगर में टांगने की कोशिश करें। अक्सर लोग कपड़े फोल्ड कर के एक के ऊपर एक रखते जाते हैं और जब नीचे से कोई कपड़ा निकालते हैं, तो सब कपड़े गिर जाते हैं। लोग अलमारी के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल भी पूरी तरह नहीं करते। इसलिए इस टिप्स को जरूर आजमाएं। प्रेस किये कपड़े, हल्की-फुल्की साड़ियां, शर्ट आदि को हैंगर में टांगे। ताकि ऊपरी हिस्से का बेहतर इस्लेमाल हो। इसके साथ ही आपको ऑनलाइन अलमारी ऑर्गनाइज करने के लिए कई साइज के बास्केट, साड़ी रखने के पैकेट्स, बैंगल ऑर्गनाइजर, अंडर गारमेंट ऑर्गनाइजर आदि मिल जायेंगे। इनके इस्तेमाल से हर चीज ऑर्गनाइज्ड रखें ताकि अलमारी भी हमेशा जमी हुई दिखे और चीजें भी तुरंत मिल जाया करें।
8. कोशिश करें कि घर में बेफिजूल का सामान इकट्ठा न हो। बच्चे बड़े हो गये हैं, तो उनके पुराने खिलौने, कपड़े संस्थाओं को दान दे दें। याद के तौर पर एक-दो कपड़े व खिलौने रख सकते हैं। लेकिन सभी को रखने की जरूरत नहीं। इसके साथ ही घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो सालों से यूं ही कोने पर पड़ी होती है। इस्तेमाल नहीं होती। इन चीजों को भी तुरंत बेच दें। पुरानी यादें कह कर अगर हर चीज संभालने लगेंगे, तो कभी भी घर व्यवस्थित नहीं दिखेगा। उन चीजों को रिक्रिएट करके, पेंट करके यूज कर सकते हैं, तो वो भी कर के देख लें। जैसे अलमारी, पुराने संदूक, चेयर, टेबल।
9. बच्चों व पति के काम करना हर महिला को अच्छा लगता है, लेकिन उनके काम इतने भी ज्यादा नहीं करने चाहिए कि जरूरत पड़ने पर या आपके बीमार होने पर वो खुद कुछ भी न कर सकें। बेहतर है कि छोटे-मोटे काम उन्हें करने दें। उन्हें इसकी आदत डलवाएं। उन्हें सिखाएं कि जिस चीज को जहां से उठाया है, उसे इस्तेमाल के बाद वहीं रखना है। कपड़े धोने के लिए डालने हैं, तो बास्केट में डालें। खुद की प्लेट खाने के बाद वॉश बेसिन में रखें। जूते-मोजे सही से रखें। बैग को इधर-उधर न फेकें। पानी खुद उठकर पी लें। खाना गरम कर के कभी-कभी खुद भी ले लें। यकीन मानिए ये सब काम वे खुद करने लग गये तो आपका आधा तनाव कम हो जायेगा।
इन बातों पर भी अमल करें
- किचन में टूटे बर्तन बिल्कुल भी न रखें। तुरंत फेंक दें।
- सुबह जल्दी उठने से आपके ढेर सारे काम हो जाते हैं और आप दोपहर में जल्दी फ्री हो जाते हैं। इससे खुद के लिए भी आपको वक्त मिलेगा।
- बच्चों व पति से कभी-कभी खुद के कामों में भी मदद लें।
- हर संडे आप भी ऑफ लें। दोनों वक्त न सही, लेकिन एक वक्त का खाना बाहर से मंगवाएं या खुद बाहर जाकर खाएं। इससे आपको भी आराम मिलेगा।
- घर में कहीं पर भी धूल जमी दिखे तो उसे लगे हाथों तुरंत साफ कर दें। बाद के लिए न छोड़ें।