घर में न्यू ईयर पार्टी करने के 6 जरूरी टिप्स

घर में न्यू ईयर पार्टी करने के 6 जरूरी टिप्स

कोरोना वायरस की वजह से लोग पार्टी करना, भीड़ में जाना टाल रहे हैं। सभी इस बात से दुखी भी हैं कि हर साल की तरह इस साल वे धूमधाम से पार्टी नहीं कर सकेंगे। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो दुखी न हों। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप घर के लोगों के साथ ही या बहुत करीबी लोगों को घर में इनवाइट कर न्यू पार्टी कैसे कर सकते हैं।

याद रखें, पार्टी अपनों के करीब रहने से होती है। इसके लिए किसी क्लब, होटल, डिस्को जाने की जरूरत नहीं है। हजारों लोगों की भीड़ के साथ किसी फेमस सिंगर की म्यूजिकल नाइट में घंटों डांस करने से ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं होता। नये साल का वेलकम करने के और भी तरीके हैं, जो सेफ हैं।

1. घर पर ही पार्टी हो, तो भी अच्छी तरह रेडी हों

घर के लोगों के साथ ही पार्टी प्लान करें। परिवार बहुत छोटा है, तो अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को बुला लें। ड्रेस कोड या कलर थीम भी रखें। इस तरह सभी अच्छी तरह तैयार हो कर आयेंगे। घर के सभी लोगों को कहें कि बाकि तैयारियां होने के बाद अच्छे से मेकअप कर रेडी हो। ये न सोचें कि घर के लोग ही तो हैं। क्यों रेडी होना?

इस बात को समझें कि बोरिंग कपड़े पहनकर पार्टी करने से वो पार्टी वाली फीलिंग नहीं आती। अच्छी तरह तैयार होने से फोटोज भी अच्छे आयेंगे।

2. लाइटिंग से घर सजाएं, सेल्फी जोन बनाएं

पार्टी में कितने लोग हैं, ये मायने इतना नहीं रखता। बस पार्टी वाला माहौल बनाना जरूरी है और पार्टी बिना लाइटिंग के कैसे होगी? बेहतर होगा कि घर को लाइटिंग से सजाएं। खासतौर पर जिस रूम में पार्टी हो, उसे जरूर सजाएं। दीवारों पर लाइटिंग है। डिस्को लाइट हो तो बेहतरीन माहौल हो जायेगा। इसके अलावा घर के कम से कम एक हिस्से को ऐसा जरूर सजाएं जहां लोग फोटो लिए बिना रह न पाएं। यानी बैकग्राइंड अच्छा बने। लाइटिंग अच्छी हो।

आप घर सजाने के लिए कैंडल और बैलून का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रात 12 बजे फोड़ने के लिए बड़ा बैलून जरूर लें। उसमें चमकीले कागजों की कतरन भरें।

3. पार्टी सॉन्ग्स की प्ले लिस्ट बना कर धमाल मचाएं

पार्टी के लिए बेहतरीन गानों की प्ले लिस्ट बनाएं। इन पार्टी सॉन्ग्स को आप पार्टी के दौरान बजाएं और अपनों के साथ इन पर डांस करें। अगर प्ले लिस्ट न भी बना पाएं तो कोई दिक्कत नहीं, स्पोटीफाय जैसे किसी एप को डाइनलोड कर लें। इसमें बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग्स सर्च करें और फिर एक के बाद एक बेहतरीन गानों पर डांस करें। एक जरूरी बात, म्यूजिक सिस्टम या ब्लूटूथ स्पीकर जो भी आप इस्तेमाल करने वाले हों, उसे एक बार चेक कर लें। स्पीकर व अपने फोन को चार्ज कर लें।

4. ऑर्डर करें या सभी से मंगवा लें एक-एक डिश

पार्टी हो और खाने की बात न हो, ये मुमकिन नहीं। अगर आप घर का वहीं खाना खा-खाकर बोर हो चुके हैं, तो बाहर से खाना ऑर्डर कर दें। इस तरह की घर की महिलाओं को भी एक दिन आराम मिलेगा और आपको भी बाहर का टेस्टी खाना मिल जायेगा। बेहतर तो ये होगा कि आप ऐसी चीजें ऑर्डर करें, जो आमतौर पर घर में नहीं बनती। जैसे चाउमीन, पास्ता, पिज्जा, बर्गर या जो आपको ठीक लगे। एक नयापन-सा आ जायेगा।

अगर आप दोस्तों, पड़ोसियों या रिश्तेदारों को बुला रहे हैं, तो आप ऐसी प्लानिंग भी कर सकते हैं कि सभी एक-एक डिश लेकर आएं। इस तरह एक ही व्यक्ति पर खाने के खर्च का लोड भी नहीं होगा और आपको सभी के घर का टेस्टी खाना भी मिल जायेगा। याद से डिश पर चर्चा कर लें। वरना ऐसा न हो कि दो लोग एक ही डिश बना लें और जिस चीज का जरूरत हो, वो कोई ना बनाये।

5. पार्टी गेम्स जरूर तय कर लें

जब कुछ लोग घर में जमा हो जाएं तो गेम्स खेलना तो बनता है। आप चाहें तो दो टीमें बनाकर डंब शराज खेल सकते हैं। नये खेल नहीं आते तो अंताक्षरी खेल सकते हैं। ये बड़े-बुजुर्ग भी खेल सकते हैं। पास द पिलो गेम खेलें। खाना खत्म होने पर जिसके हाथ में पिलो होगा, उससे आप कुछ भी एक्टिविटी करवा सकते हैं। ऐसे गेम नहीं खेलते तो सभी कैरम, लूडो, ताश जैसे सिंपल गेम खेलकर भी टाइम एंजॉय कर सकते हैं। चेयर रेस भी ट्राय कर सकते हैं। ये खेलना मजेदार होता है।

6. टैलेंट शो जैसे प्रोग्राम रखें

पार्टी के वक्त घर के बच्चों व बड़ों के लिए परफॉर्म करने का भी अरेंजमेंट करें। इससे बच्चों का भी हौंसला बढ़ेगा। वे सभी के सामने परफॉर्म करने की आदत डालेंगे। आप बच्चों को डांस, गाने व जोक सुनाने को कह सकते हैं। बड़ों के लिए डांस परफॉर्मेंस रख सकते हैं। कोई गाना सुना सकता है। इस तरह छिपे हुए टैलेंट को आप बढ़ावा देंगे। इसमें सभी को मजा आयेगा।

आप फैशन शो भी रख सकते हैं, जिसमें सभी को भाग लेना होगा। ऐसे प्रोग्राम के लिए आपको प्लानिंग करनी होगी, ताकि लोग परफॉर्म करने के लिए तैयारी कर सकें। फैशन शो के लिए ड्रेस सलेक्ट कर सकें।

एक नजर इधर भी-

  • दो गज की दूरी जरूर बनाये रखें। मास्क भी लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें।
  • न्यू ईयर पार्टी हो तो केक उसमें चार चाद लगा देता है, इसलिए केक जरूर ऑर्डर करें।
  • टेरिस या गार्डन पर अगर पार्टी कर रहे हैं, तो ठंड से बचने के लिए अंगीठी या अलाव को जला लें।
  • खाने का मेन्यू तय करने के पहले मेहमानों की संख्या देख लें। ऐसी डिशेज बनवाएं, मंगवाएं जो सभी को पसंद आये।
  • आप न्यू ईयर पर सभी को कोई क्यूट सा गिफ्ट भी दे सकते हैं।