इन 10 टिप्स से सीखें इंग्लिश बोलना

इन 10 टिप्स से सीखें इंग्लिश बोलना

आज भले ही हमारे प्रधानमंत्री दूसरों देशों में जाकर हिंदी में भाषण दें तो हमें बहुत गर्व होता है, लेकिन सच यही है कि आज हर क्षेत्र में इंग्लिश का ही बोलबाला है। इंटरव्यू हो या दोस्तों के साथ पार्टी, अगर आपने इंग्लिश में बात नहीं की, तो लोग आपको अलग ही नजरों से देखते हैं। हां, अगर आप इंग्लिश में बात कर के खुद की काबिलीयत साबित कर दें और फिर हिंदी में घंटों बात करें, तो बात अलग होगी, लेकिन ये साबित करना जरूरी हो जाता है कि आपको इंग्लिश आती है, वरना लोग आपको कम पढ़ा-लिखा, पिछड़ा हुआ ही समझते हैं।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े लोगों को ये परेशानी नहीं होती। परेशानी तो उन्हें होती है, जो हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ें हैं या ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। अगर आप भी इसी कैटेगरी में आते हैं, तो आज का लेख आपके लिए ही है। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

1. इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखें मूवीज, वेब सीरीज

हॉलीवुड मूवीज देखें, हॉलीवुड की वेब-सीरीज देखें। इंग्लिश सब टाइटल वाली फिल्में व सीरियल देखें। इससे आपको बोल-चाल की इंग्लिश समझ आयेगी। ज्यादा प्रयोग में आने वाले शब्द, लाइनें पता चलेंगी। उन्हें किस अंदाज में, किन मौकों पर बोलना है, हावभाव कैसे होने चाहिए, येे सब समझ आयेगा।

2. इंग्लिश नॉवेल से आयेगी सिंपल इंग्लिश

इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ना शुरू करें। इंग्लिश नॉवेल, मैगजीन पढ़ें। कई लेखकों की नॉवेल इंग्लिश में है। जैसे- हाफ गर्लफ्रेंड, रिच डैड-पुअर डैड। आप उन्हें खरीद सकते हैं। इन्हें पढ़ने में आपको मजा भी आयेगा और सिंपल इंग्लिश भी आप सीख जायेंगे

3. डिक्शनरी ऍप की मदद से सीखें नये शब्द

हमेशा अपने साथ डिक्शनरी रखें, फिर वह बुक के रूप में हो या मोबाइल में किसी ऍप के रूप में। जब भी कोई शब्द पढ़ते वक्त समझ नहीं आये या नया लगे, तुरंत डिक्शनरी में उसका मतलब देखें और नोट करें। इसे बार-बार इस्तेमाल करें। इंग्लिश सीखने के लिए भी कई ऍप, ऍप स्टोर पर मौजूद हैं, उन्हें भी आजमा सकते हैं। वे भी काफी मददगार हैं।

4. जब भी पढ़ें, बोल-बोल कर पढ़ें

जब भी पढ़ें बोल-बोल कर पढ़ें। मन में पढ़ने से शब्द इतनी अच्छी तरह न याद होते हैं और न समझ आते हैं। बोल-बोलकर पढ़ने से उन्हें बोलने की आदत हो जाती है। आपकी आवाज आपके कानों पर पड़ती है, तो एक तरह से आप इंग्लिश बोलने-सुनने वाला माहोल ही तैयार करते हैं। आप आइने के सामने खड़े होकर भी बोलेंगे तो बहुत अच्छा होगा। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।

5. डायरी हो या ब्लॉग, इंग्लिश में ही लिखें

अपनी दिनचर्या अगर डायरी में लिखते हैं, विचार डायरी में लिखते हैं, तो अब हिंदी की जगह इंग्लिश में लिखना शुरू करें। भले ही गलती हो, लेकिन उन्हें लिखें। इस तरह लिखते वक्त जब आप अटकेंगे तो आप शब्द तलाशेंगे, लोगों से सलाह लेंगे और इसी तरह नये शब्द सीखेंगे, वाक्य बनाना सीखेंगे।

6. इंग्लिश बोलने वालों के साथ ज्यादा रहें

हमने अपनी मातृभाषा बचपन में बोलना सीख लिया, क्योंकि हमारे आसपास के सभी लोग उस भाषा में बात करते थे। हम दिनभर वहीं भाषा सुनते थे। इंग्लिश सीखने के लिए भी हमें वही तरीका अपनाना होगा। हमें ऐसे लोगों के साथ ज्यादा समय बिताना होगा, जो इंग्लिश में बात करते हैं। जब हमारे आसपास का माहोल इंग्लिश बोलने वाला होता है, तो हमें अपने आप ही इंग्लिश आ जाती है। अगर आपकी पहचान में ऐसे लोग नहीं हैं, तो भी परेशान न हो। इंग्लिश फिल्में, सीरीयल, न्यूच चैनल यह काम करेंगे। दिनभर इन्हें ही देखें और सुनें।

7. बातचीत में शामिल करें इंग्लिश लाइनें

आपको संयम से काम लेना होगा, क्योंकि ‘इंग्लिश बोलना’ सीखना कोई एक-दो महीने में होने वाला काम नहीं है। यह एक लंबी निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। वैसे दूसरों से इंग्लिश में बात कर सकें, इतना सीखने के लिए छह से 12 महीने तक लग जाते हैं। वो भी तब, जब आप इन सारे टिप्स को अच्छी तरह फॉलो करें। आपको बस लोगों से बात करनी होगी। भले ही हिंदी बातचीत में एक लाइन इंग्लिश की डालें, लेकिन शुरुआत करें। धीरे-धीरे लाइनें बढ़ाएं। इस तरह एक दिन आप पूरी बातचीत ही इंग्लिश में कर पायेंगे।

8. कोई गलती होने पर टोके तो आत्मविश्वास न खोएं

जब आप इंग्लिश में बात करेंगे, तो गलतियां भी करेंगे। ग्रामर की गलती होगी, शब्दों का उच्चारण गलत होगा। ऐसे में जिन लोगों को इंग्लिश आती है, हो सकता है कि वो आपको टोकें, सुधारें। हो सकता है कि कोई आपका मजाक भी उड़ाये, लेकिन इन बातों को दिल पर न लें। गलती सुधारें और आगे बढ़ें।

याद रखें, जब विदेशी लोग इंडिया आकर गलत हिंदी बोलते हैं, तो हमें बुरा नहीं लगता। हम समझते हैं कि वे पहली-पहली बार बोल रहे हैं। ठीक उसी तरह हमें हमारे लिए भी बुरा नहीं लगना चाहिए। हमें भी गलती करने, गलत बोलने का अधिकार है। छूट है। प्रैक्टिस से सब ठीक होगा। लेकिन अगर घबराकर, लोगों के मजाक से डरकर बोलना ही बंद कर देंगे, तो कभी नहीं सीख पायेंगे।

9. इंग्लिश में ही सोचना शुरू करें

कई लोग हिंदी में सोचते हैं, कई लोग अपनी मातृभाषा में सोचते हैं। लेकिन अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो आपको इंग्लिश में ही सोचना होगा। कभी भी ऐसा न करें कि दिमाग में लाइन पहले अपनी भाषा में सोच ली और फिर उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट कर रहे हैं। ये तरीका गलत है। आपको सीधे इंग्लिश में सोचना सीखना होगा। मन में भी खुद से इंग्लिश में ही बात करनी होगी। तभी आप वाक्य बनाना सीख सकेंगे, जब इंग्लिश मातृभाषा या हिंदी की तरह आपकी रग-रग में दौड़ेगी।

10. ग्रामर गलत हो, तो भी बोलना बंद न करें

जैसे हिंदी बोलने वाले लोग भी कई बार गलत हिंदी बोल देते हैं। व्याकरण में गड़बड़ कर देते हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं टोकता। उसी तरह हम इंग्लिश में भी गलती कर दें, तो कोई परेशान होने वाली बात नहीं है। कई ऐसे लोग हैं, जो धाराप्रवाह इंग्लिश बोलते हैं, लेकिन उसमें ग्रामर की गलतियां होती हैं। इसलिए बोलते वक्त अगर आपको लगे कि आपने कुछ गलती कर दी, तो भी परेशान न हो, बस बोलना जारी रखें। धीरे-धीरे ग्रामर भी आ ही जायेगी।