दीवाली पर घर को सजाने के खास 6 टिप्स

दीवाली पर घर को सजाने के खास 6 टिप्स

दीवाली के करीब आते ही घर की पोताई और साफ-सफाई शुरू हो जाती है। घर या परिवार के लोगों के लिए कोई खास चीज भी खरीदी जाती है, खासतौर पर धनतेरस के दिन। घर को सजाने के लिए कई तरह की प्लानिंग की जाती है, चीजें बनाई जाती हैं, खरीदी जाती हैं। अगर आप भी घर को सजाने के बारे में सोच रही हैं, तो इन टिप्स को जरूर पढ़ें। हो सकता है कि आपको मदद मिले।

1. परदे व कालीन से दें नया लुक

घर को एकदम नया लुक देने के लिए अगर खरीदारी करना चाहती हैं, तो परदों को बदल दें। इस एक बदलाव के कारण ही घर बिल्कुल नया दिखने लगेगा। वैसे ये बहुत कॉमन आइडिया है। कई लोग दीवाली पर खरीदते ही हैं। इसलिए आप परदों के साथ कालीन पर भी थोड़े रुपये इन्वेस्ट करें। एक खूबसूरत कालीन आपके हॉल में चार चांद लगा देगा। इस बात का ध्यान रखें कि परदे डार्क कलर के न हो, वरना इससे कमरे में अंधेरा-अंधेरा सा लगेगा। परदे लाइट कलर के होंगे तो कमरा बड़ा लगता है और रोशनी अधिक लगती है।

इसके अलावा हॉल में अगर सोफा रखा है तो उसका कवर, साथ ही उसके कुशन कवर जरूर बदलें। सोफा भी खिल उठेगा। बस कलर कॉम्बीनेशन का ख्याल रखें। इससे अच्छा लुक आता है।

2. दीवारों पर फोटोज फ्रेम कर के लगवाएं

घर की दीवारों पर फैमिली फोटो को इनलार्ज करके लगवाएं। ढेर सारे फोटोज का कॉलाज भी लगवा सकते हैं। आजकल डिफरेंट तरह के शेप्स व पैटर्न में फोटो लगाने के सेट मिलते हैं। ऑनलाइन भी मिल सकते हैं। ये भी आपके हॉल या बेडरूम को खूबसूरत बना देंगे। रोज मुस्कुराते हुए परिवार के लोगों के चेहरे देख आपका दिन भी खुशनुमा जायेगा। बच्चों की तसवीर देख थकान व चिंता दूर हो जायेगी। आजकल हैंगिंग फोटोज को लाइटिंग से सजाने का चलन भी है। ये प्रयोग आप घर की एक दीवार पर या बेडरूम में कर सकते हैं।

3. असेंबल होने वाली रेडीमेड रंगोली

दरवाजे के बाहर, मेनगेट के पास तो सभी रंगोली डालते हैं, लेकिन आप चाहे तो लिविंग रूम के अंदर रंगोली डाल कर रूम को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। आप अगर बिगड़ने के डर से रंगों वाली रंगोली नहीं बनाना चाहते तो भी कोई बात नहीं है। आप रेडीमेड रंगोली ऑनलाइन खरीद सकते हैं या मार्केट से ले सकते हैं। क्रिस्टल, मोती, लेस और अन्य चीजों से बनी ये डेकोरेटिव रंगोली आप असेंबल कर सकते हैं और इसके आसपास दीये लगा सकते हैं, फूलों से इसे सजा सकते हैं। इसे हटाना भी बहुत आसान है और आप हर साल इसे यूज कर सकते हैं।

4. टेबल रनर, तोरण पर करें खर्च

दीवाली पर कुछ रुपये छोटी-मोटी चीजों पर जरूर खर्च करें। जैसे की डोरमैट। सालभर इस्तेमाल होकर खराब दिखने लगे डोरमैट को बदल दें। इससे एंट्रेंस अच्छा दिखने लगेगा। वरना ऐसा न हो कि रंगोली तो सुंदर बनी है, लेकिन डोरमैट सारा लुक खराब कर रहा है। साथ ही दरवाजे के लिए नये तोरण जरूर लें।

इसके अलावा डाइनिंग टेबल व शू रैक के ऊपर रखने के लिए टेबल रनर खरीदें। फेस्टिवल लुक के लिए कलरफुल, ब्राइट कलर का लें। फिर इस टेबल पर सजावट के लिए चीजें रखें। बड़े से बाउल में पानी भरकर, फूल व पंखुड़ियां डालकर, फ्लोटिंग दीये रख कर टेबल सजा सकते हैं। असली फूल की जगह आर्टिफिशियल फूल डालेंगे तो भी ठीक है, क्योंकि वे खराब नहीं होंगे। आप चाहे तो कांच के गिलास या कांच के बाउल में पानी के साथ मोती डालें। उसके ऊपर पंखुड़ियां व फ्लोटिंग कैंडल लगाएं। ये भी बहुत खूबसूरत दिखता है।

घर में अगर आर्टिफिशियल फ्लावर हैं तो उसे भी बदल दें, क्योंकि सालभर वहीं फूल देखकर मन उकता-सा जाता है। नये तरह के फूल आपको ऊर्जा से भर देंगे।

5. घर के कोने-कोने को जगमगा दें

पूरे घर के कोने-कोने को लाइटिंग, दीये या कैंडल से रौशन करें। घर में अगर बच्चे हो तो बैटरी वाले कैडल्स लें। आप अल्कोहॉल की खूबसूरत कांच की बॉटल में लाइटिंग भरकर उसे सजावट के लिए इस्तेमाल करें। ये बहुत अच्छी दिखती है। रंगीन कांच के कंटेनर में टी लाइट्स रखकर उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे किसी के इनसे टकराने का खतरा भी नहीं रहेगा और ये घर को बेहद सुंदर लुक भी देंगे।

6. बालकनी को कंदिल व लाइटिंग से बनाएं आकर्षक

दीवाली है तो बालकनी सजाना भी जरूरी है, क्योंकि घर को बाहर से देखने पर वही नजर आयेगी, इसलिए बालकनी में भरपूर लाइटिंग करें। ज्यादा खर्च कर सकते हों तो बालकनी को पेंट करवा लें। ग्रील वगैरह को पेंट करवा लें। दीवारों पर वॉल स्टीकर लगा सकते हैं या उसे पेंटिंग से भी सजा सकते हैं। बालकनी के गमलों को पेंट करवा कर नया जैसा कर लें। उनके आसपास भी लाइटिंग लगा सकते हैं या फूलों से सजा सकते हैं।

बालकनी में हैंगिंग लाइट्स, आर्टिफिशियल दीये के लुक वाली लाइट आदि लगाएं। अपने हाथों से कंदिल बनाकर लगाएं या बाजार से खरीद लें। गेंदे के फूलों की माला से बालकनी को जरूर सजाएं। बालकनी में अगर झूला हो तो उसे भी लाइटिंग व फूल की माला से सजा सकते हैं। आर्टिफिशियल घास लगाकर, उस पर बैठने के लिए बीन बैग या कुशंस रख सकते हैं। इस तरह दीवाली के लिए आपकी बालकनी सज कर तैयार हो जायेगी। ये न केवल बाहर से अच्छी दिखेगी, बल्कि घर आये मेहमानों को और आपको भी वहां बैठकर बाहर की रौनक देखने में आनंद आयेगा