डार्क सर्कल हटाने के 13 आसान तरीके

डार्क सर्कल हटाने के 13 आसान तरीके

जब भी हम किसी हीरोइन, उसके बेहतरीन आई लाइनर और काजल को देखते हैं तो यही सोचते हैं कि काश हम भी उसकी तरह आंखों को आकर्षक बना पाते। अभी तो ये भद्दा-सा डार्क सर्कल ही हमारा पूरा लुक खराब कर देता है। अगर आप भी इसी समस्या से दो-चार हो रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह घरेलू चीजों से ही आप कुछ हफ्तों में अपने डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकती हैं।

क्यों होते हैं डार्क सर्कल?

डार्क सर्कल हटाने से पहले ये जरूर जान लें कि ये होते क्यों हैं? दोस्तों, आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नींद की कमी होना, जरूरत से ज्यादा सोना, टेंशन, सही खानपान न होना, कुछ हार्मोनल बदलाव। इन कारणों से आंखों के चारों ओर की स्किन कमजोर और ढीली पड़ जाती है। इसकी वजह से स्किन के नीचे मौजूद रक्त नलिकाएं और डार्क टिश्यू मिलकर काले घेरे जैसे बना देते हैं। वैसे तो यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों में देखने को मिलती है, लेकिन महिलाएं इसे लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं। दिखने में ये बहुत छोटी-सी समस्या लगती है, लेकिन यह आपकी सुंदरता को फीकी कर देती है।

बाजार में मौजूद हैं कई प्रोडक्ट्स

वैसे मार्केट में इसके इलाज के लिए कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन उनमें सही का चुनाव करना मुश्किल होता है। कुछ विज्ञापन वाले बातें बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन उस प्रोडक्ट का फायदा कुछ खास दिखता नहीं। इनमें केमिकल भी होते हैं, जो आंखों के आसपास के नाजुक हिस्से में लगाना ठीक नहीं

इसलिए बेहतर तो यही है कि घरेलू उपचार से ही इसे ठीक करें।

1. कच्चे आलू का रस

सप्ताहभर में डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कच्चा आलू कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस में थोड़ी-सी रूई को भिगोकर आंखों के नीचे डार्क सर्कलवाले हिस्से पर कुछ देर के लिए रखें। ध्यान रहे कि गील रूई से डार्क सर्कल के साथ पलकें भी पूरी तरह ढंक जाएं। 10 मिनट सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

2. ठंडा कच्चा दूध

ठंडे कच्चे दूध का नियमित उपयोग डार्क सर्कल में कमी लाने में मदद करता है। आंखों और त्वचा को आराम देता है। एक कॉटन बॉल ठंडे कच्चे दूध में डुबोएं। फिर उसे निचोड़ कर कुछ देर के लिए आंखों पर रखें। 10-15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

3. नारियल तेल

रात को सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे काले घेरे पर अंगुलियों से नारियल तेल लगाएं। फिर क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें। रातभर लगा रहने दें। सुबह धो लें। हर रोज रात को सोने से पहले इसे लगाएं। नारियल तेल के पौष्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और इसके मालिश से आंखों के नीचे के काले घेरे भी कम होते हैं।

4. एलोवेरा जेल

एलोवेरा कई बीमारियों में रामबाण का काम करता है। आप आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए भी एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को अपने आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें। इसे 10 से 12 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर भीगे हुए रूई के गोले से इसे पोंछ दें। आप रोजाना रात को सोने से पहले ऐसा करें। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे आराम देता है। इसमें विटामिन-ई होता है और यह त्वचा को स्वस्थ रखता है।

5. टमाटर

टमाटर त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने के अलावा डार्क सर्कल भी कम करता है। एक छोटा चम्मच नीबू के रस में एक छोटा चम्मच टमाटर का रस मिलाकर दिन में दो बार आंखों के नीचे लगाएं। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

6. शहद

आंखों के नीचे कालापन दूर करने में शहद बहुत मददगार है। दोनों आंखों के नीचे काले घेरे पर शहद की एक पतली परत लगा लें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। आप हर रोज इसे एक से दो बार लगाएं। आपको असर दिखने लगेगा। शहद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स व मिनरल्स जैसे पौष्टिक तत्वों का खजाना है। यह त्वचा के लिए भोजन की तरह काम कर सकता है। शहद त्वचा को साफ करने का काम करता है और त्वचा में निखार लाता है।

7. संतरे का रस

एक चम्मच संतरे के रस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को डार्क सर्कल पर लगाएं। इससे न केवल यह डार्क सर्कल कम होगा, बल्कि आंखों में एक प्राकृतिक चमक भी पैदा होगी।

8. टी-बैग

ग्रीन टी बैग को पानी में भिगोकर कुछ थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर उन्हें आंंखों पर रखें। इस उपाय से कुछ ही हफ्तों में डार्क सर्कल में कमी आयेगी। दरअसल ग्रीन टी में पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी की तरह काम करता है। ये गुण त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। डार्क सर्कल्स तब होते हैं, जब आंखों के नीचे की रक्त वाहिकाएं पतली हो जाती हैं। ग्रीन टी इसे कम करने में मदद करती है, क्योंकि इसमें टैनिन होता है, जिसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं

9. पुदीना

पुदीने की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में कुछ बूंदें शहद मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। जल्द ही आपको इसका लाभ देखने को मिलेगा।

10. बादाम

विटामिन-ई से भरपूर बादाम के तेल में त्वचा को कोमल बनानेवाले तत्व मौजूद होते हैं। यह एक हफ्ते में डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में असरदार है। रात में सोने से पहले अपने डार्क सर्कल पर थोड़ा बादाम का तेल लगाकर मालिश करें। अगले दिन सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें।

11. गुलाब जल

त्वचा को रेज्यूविनेट करने और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में गुलाब जल बेहद लाभकारी है। कॉटन बॉल्स को गुलाबजल में भिगोकर आंखों के ऊपर रखें और 15 मिनट बाद आंखों को सादे ठंडे पानी से धो लें।

12. खीरा

खीरे को फ्रिज में रख कर थोड़ा ठंडा होने दें। फिर इसकी स्लाइस काटकर आंखों पर रखें। इन स्लाइसेस को 10 मिनट तक आंखों पर रखा रहने दें और फिर आंखें धो लें। आप फ्रेश महसूस करेंगे और कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स भी कम होने लगेंगे।

13. योग और ध्यान

घरेलू उपायों में योग और ध्यान भी शामिल है। दरअसल डार्क सर्कल्स खराब लाइफस्टाइल के कारण भी होते हैं, इसलिए अगर हम योग को जीवन का हिस्सा बना लेंगे, तो न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि पूरा शरीर बेहतर होगा।