बोरिंग रिश्ते को खुशहाल बनाने के 5 तरीके

बोरिंग रिश्ते को खुशहाल बनाने के 5 तरीके

शादी के कुछ सालों बाद, बच्चे होने के बाद, भागदौड़ की जिंदगी में व्यस्त होने की वजह से पति-पत्नी का रिश्ता भी बोरिंग हो जाता है। पति उठकर ऑफिस चले जाते हैं और पत्नी घर के कामों में लग जाती है। पति ऑफिस से आते हैं, खाना खाकर, थोड़ी देर मोबाइल देख कर सो जाते हैं और पत्नी भी टीवी देखते-देखते काम खत्म कर सो जाती है।

सालों साल ऐसा ही चलता रहता है। रोमांस खत्म हो जाता है। बस काम की ही बातें होती हैं। कभी बच्चों की जिद की वजह से, खाना बनाने में आलस आने की वजह से मूवी देखने चले गये, रेस्टोरेंट चले गये, किसी जगह घूमने चले गये तो थोड़ी देर के लिए खुशी जरूर मिल जाती है, लेकिन रिश्ता वही बोरिंग लगता है। अगर आपका रिश्ता भी इस स्टेज पर आ गया है तो समय आ गया है इसे रिस्टार्ट करने का।

1. क्यों जरूरी है रिश्ते में रोमांच लाना

हो सकता है कि सालों से इस तरह जीवन जीते हुए आपको लगे कि इसमें गलत क्या है? बच्चे होने के बाद सबकी जिंदगी ऐसी ही हो जाती है। हमारा प्यार जताने का तरीका यही है। अब क्या हम टीनेजर्स की तरह बिहेव करें?

लेकिन आपको ये समझना होगा कि जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसके हर पल को एक रोबोट की तरह उदास मन से सिर्फ काम करते हुए गुजारना चाहते हैं या हर पल को एंजॉय करना चाहते हैं

जाहिर-सी बात है कि आप खुशी-खुशी गुजारना चाहते हैं। तो फिर आपको रोका किसने है? आप खुश रहेंगे, थोड़ा रोमांटिक हो जायेंगे तो आपकी जिंदगी में फिर से रंग भर जायेगा। आपके इस बदलाव से आपका जीवनसाथी भी आपको नये रूप रंग में दिखने लगेगा। उसके चेहरे की चमक आपको बता देगी कि आप इतने सालों से कितनी जरूरी चीज मिस कर रहे थे।

2. प्यार जताने का मैच्योर अंदाज भी होता है

शादी के इतने सालों बाद जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पलों को साथ जी लेने के बाद कुछ नयापन बचता नहीं है। एक मीडिल क्लास फैमिली में रहनेवाले कपल के लिए ये सब और कठिन हो जाता है, जिनके पास और भी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में पति खास अवसरों जैसे वेलेंटाइन डे, एनिवर्सरी, बर्थडे आदि पर गुलाब का बुके देना, घुटनों के बल बैठकर रिंग देना, कैंडल लाइट डिनर कराना, रोमांटिक वेकेशन पर ले जाना… जैसे काम नहीं कर पाते। ये सब तो दूर की बात है, वे तो अपनी पत्नी से ‘आइ लव यू’ भी नहीं कह पाते, जो सालों पहले वे हजार बार कहते नहीं थकते थे।

दरअसल शादी के बाद ये सब बोलने की हमारी आदत धीरे-धीरे छूट जाती है। हमें ये बोलना अजीब लगता है, लेकिन ये ठीक नहीं है। हमें दोबारा ये बोलना सीखना होगा। शुरुआत में अजीब लगेगा, बोलने में झिझक होगी, लेकिन हमें कोशिश कर के ये बोलना होगा। हमारे कहने पर ही सही, लेकिन ऐसा बस एक बार कर के देखें। आपकी पत्नी के चेहरे पर शर्म के साथ जब लाली आयेगी, तो ये देख आपका दिल भी बागबाग हो जायेगा।

आपको बस पत्नी को खास मौके पर या किसी आम दिन भी चलेगा, ये तीन जादुई शब्द (आइ लव यू) उसका हाथ पकड़कर, आंखों में आंखों डालकर कहने हैं। साथ में गुलाब या कोई गिफ्ट दें तो सोने पर सुहागा हो जायेगा। गिफ्ट महंगा होना मायने नहीं रखेगा, बस आपने कुछ दिया, पत्नी इसी बात से खुश हो जायेगी।

3. बर्थडे, एनिवर्सरी, वेलेंटाइन डे आदि पर गिफ्ट जरूर दें

अक्सर ज्यादा उम्र के लोग जिंदगी में आने वाले खास दिन नहीं मनाते और अगर मनाते हैं तो बहुत बोरिंग तरीके से फैमिली के साथ लंच या डिनर कर के। कुछ को ये भी लगता है कि अब उनका ये सब करने का समय चला गया। कई कपल ऐसे भी हैं, जिन्होंने शादी के पहले और शादी के कुछ सालों तक इन दिनों को जोर-शोर से मनाया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। कभी झगड़े की वजह से, तो कभी ये सोचकर कि मेरा गिफ्ट उसे कभी पसंद ही नहीं आता, तो जरूरत क्या है देने की? कुछ ने ये सोचकर गिफ्ट देना बंद किया कि ये फिजूलखर्च है। कुछ ने सोचा कि हर बार मैं ही गिफ्ट देता हूं या देती हूं… वो तो नहीं देते…।

अगर ऐसे ही किसी कारण के चलते आपने खास दिनों पर गिफ्ट देना बंद कर दिया था, तो समय आ गया है कि अब इस चलन को दोबारा शुरू करें।

4. तोहफे में दें प्यार, परवाह के साथ एक पक्का वादा

जब भी गिफ्ट की बात आती है तो लोगों को जेब की चिंता सताने लगती है। दिमाग दौड़ने लगता है कि कितने रुपये गिफ्ट पर खर्च हो जायेंगे, बजट क्या है, महीने का हिसाब गड़बड़ा न जाये…। शादीशुदा पुरुषों को लगता है कि गिफ्ट देना यानी ज्वेलरी, महंगी साड़ी, ब्रांडेड पर्स आदि से ही पत्नी खुश होगी। लेकिन सच मानिए गिफ्ट के लिए आपको ढेर सारे रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं। आपको बस अपने जीवनसाथी की दिनचर्या को गौर से देखना है।

जब आप कुछ दिन भी अपने साथी की हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान देंगे तो आप समझ जायेंगे कि आपको उन्हें गिफ्ट में कौन-सी चीज देनी चाहिए। ये गिफ्ट प्यार भरे कुछ शब्द हो सकते हैं, पुराने दिनों की तरह बिताए हुए कुछ घंटे हो सकते हैं या घर का कोई ऐसा काम हो सकता है जो काफी समय से नहीं होने के कारण पत्नी परेशान थी।

5. रोजाना के माहौल में भी भरें प्यार के रंग

फिल्में देखकर खासतौर पर पत्नियों की अपेक्षा पति से रोमांस के मामले में बढ़ी हुई होती है। उदाहरण के तौर पर वे बागबान फिल्म देखकर यही सोचती हैं कि काश हमारा पति भी शादी के इतने साल बाद भी अमिताभ की तरह इतना ही रोमांटिक होता, प्यार जताता।

अपनी पत्नी के दिल की इस बात को समझें। दिन में छोटे-छोटे एक्शन से अपना प्यार जताएं। वो किचन में कोई काम करे तो घरवालों से नजरे बचाकर वहां जाएं। बांहों में भरकर या सिर्फ कमर पर हाथ रख पूछे, क्या बना रही हो… बहुत अच्छी महक आ रही है। पत्नी कहीं भी बाहर जाने के लिए तैयार हो तो तारीफ करते हुए कहें कि बहुत सुंदर दिख रही हो। शादी के समय जैसे दिखती थी, आज भी उतनी ही सुंदर हो। जी करता है कि दुबारा शादी कर लूं…।

पत्नियां भी पति से ऐसे ही प्यार जताएं। उन्हें भी अच्छा लगेगा। कपल्स को बस रिश्तों में रंग भरने के लिए शुरुआत में जबरदस्ती ही सही, थोड़ी मेहनत करनी होगी। कुछ लाइनें बोलनी पड़ेंगी, लेकिन यकीन मानिए इन बातों का असर जब आप रिश्तों पर देखेंगे तो आपको पछतावा कभी नहीं होगा। आप खुश रहेंगे।

शादी के इतने सालों बाद पति अपनी पत्नी को किस तरह के गिफ्ट दे सकते हैं

  • पत्नियां घर के कामों से बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं, पति उनके इन कामों को करने में मदद कर सकते हैं। कुछ जिम्मेदारियां अपने ऊपर ले सकते हैं। आप उन्हें वादा करें कि अब से घर के फलां-फलां काम आप किया करेंगे। आपकी पत्नी ये देख कर बहुत खुश होगी कि आप उसकी इतनी चिंता करते हैं।
  • अगर आपका बजट हो तो आप पत्नी को एक मेड का तोहफा दे सकते हैं ताकि उनकी मेहनत कम हो जाएं।
  • आप उनके लिए कोई इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं, फिक्स डिपॉजिट करवाकर दे सकते हैं। आपने उनके भविष्य को लेकर ये इनवेस्टमेंट किया, ये देख कर भी वे बहुत खुश होंगी।
  • शादी के काफी सालों बाद कपल के बीच बातचीत बहुत नॉर्मल हो जाती है। रोमांटिक नहीं रहती। ऐसे में आप उन्हें एक प्यारा खत लिखकर ये बता सकते हैं कि आपकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है। वो आपकी जिंदगी में हैं, इसलिए आप खुद को कितना खुशनसीब समझते हैं। यकीन मानिए, ये तोहफा हीरों के हार से भी ज्यादा कीमती साबित होगा। आपकी पत्नी यह खत हमेशा संभाल कर रखेगी।
  • आप उन पुरानी जगहों पर जा सकते हैं, जहां से आपके प्यार की शुरुआत हुई थी या शादी के बाद जहां-जहां आप गये थे। बैठा करते थे, हाथों में हाथ डाले घूमा करते थे।
  • अगर आपकी पत्नी फिटनेस पर ध्यान देने लगी है तो आप उन्हें स्मार्टवॉच दे सकते हैं ताकि वह अपनी फिटनेस, एक्सरसाइज, जॉगिग आदि सारी चीजों को ट्रैक कर सके।

शादी के इतने सालों बाद पत्नियां अपनी पति को किस तरह के गिफ्ट दे सकते हैं

  • अगर हो सके तो आप अपने बच्चों को किसी करीबी के घर भेजकर पति को सरप्राइज डिनर या लंच का तोहफा दे सकती हैं। घर को अच्छी तरह सजाकर, खुद नये अंदाज में तैयार होकर उन्हें खुश कर सकती हैं।
  • आप भी अपने पति को एक प्यार भरा खत लिख सकती हैं और उन्हें बता सकती हैं कि आप उनके जैसा पति पाकर कितनी खुश हैं। आपको उन पर गर्व है। वे घर की सारी-सुविधाओं के लिए जो इतनी मेहनत करते हैं, उसके लिए आपको उन पर कितना नाज है। आप साथ में बिताएं अच्छे पलों को दोबारा याद दिला सकती हैं। आपके पति भी इस खत को हमेशा संभाल कर रखेंगे।
  • अक्सर पति अपनी पत्नियों की इस बात से परेशान रहते हैं कि वो ऑफिस से आते ही शिकायतें शुरू कर देती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आप उन्हें एक वादा कर सकती हैं कि अब ऐसा कभी नहीं करेंगी। आप उन्हें समझने की कोशिश करेंगी। मायके जाने की धमकी नहीं देंगी।
  • अगर आपके पति काफी समय से आपको कोई आदत बदलने को कह रहे हैं, तो उन्हें ये बताएं कि अब आप उस आदत को बदलेंगी। जैसे- अगर आप रोजाना एक जैसा खाना बनाती हैं तो कह सकती हैं कि अब आप नई-नई डिश बनाना सीखेंगी। अगर आपके पति चाहते हैं कि आप कार चलाना सीखें या स्कूटी चलाना सीखें तो आप यकीन दिलाएं कि अब आप सीखेंगी।
  • आप भी अपने पति की दिनचर्या पर गौर कर पता लगा सकती हैं कि उन्हें सच में किस चीज की जरूरत है। जैसे अगर उनका मोबाइल बार-बार डिस्चार्ज हो जाता है तो आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकती हैं। हेडफोन टूट गया है तो वो दे सकती हैं। अगर आपको उनकी किसी हॉबी का पता है जो सालों से उन्होंने छोड़ दी तो आप उसे जिंदा करने के लिए उन्हें वो चीज दे सकती हैं, जैसे गिटार, बांसुरी या पेंटिंग का सामान।