अपनी बेटी से जरूर कहें ये 7 बातें

अपनी बेटी से जरूर कहें ये 7 बातें

बीते कुछ सालों में लोगों के विचार काफी बदले हैं। ऐसे कपल्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, जो बेटे व बेटी में भेदभाव नहीं करते। बेटी के जन्म की दिल से उम्मीद करते हैं और बेटी होने पर उनकी अच्छी तरह परवरिश भी करते हैं। वैसे आज हम ना ही ऐसे पैरेंट्स की बात करने वाले हैं और ना ही बेटियों की। आज हम आपको बता रहे हैं वो बातें, जो हर पैरेंट को अपनी बेटी से कहनी चाहिए।

1. बेटी को बताएं, आप उससे कितना प्यार करते हैं

आपको अपनी बेटी को समय-समय पर यह बताना चाहिए कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। वो आपकी जिंदगी में आई, तो आप इस बात से कितने खुश हैं। हो सकता है कि आपको ये बातें फिल्मी लगे और आप कहें कि ये सब बोलने की क्या जरूरत हैं। हम उसकी इतनी देखभाल करते हैं। खाने-पीने, सोने-जागने, स्कूल, शौक आदि का ख्याल रखते हैं, यानी कि हम उससे प्यार करते हैं। उसे भी ये पता है। तो बोलने की क्या जरूरत है। लेकिन यकीन मानिए कि जब आप ये बात मुंह से बोलते हैं, तो इसकी छाप बेटी के दिमाग में और गहरी पड़ती है। उसे वह पल हमेशा याद रहेगा, जब-जब वह दुखी होगी, आपसे किसी बात पर नाराज होगी या जिंदगी में उसे कोई फैसला लेना होगा… उसे आपकी कही ये बात अच्छी तरह याद रहेगी और वह दुख के पलों में भी खुद को अकेला महसूस नहीं करेगी। आपसे नाराजगी तुरंत खत्म कर देगी और सही फैसला लेगी।

2. आज जैसे भी हो, परफेक्ट हो

अपनी बेटी को बताएं कि बाहरी सुंदरता से ज्यादा जरूरी अंदर की सुंदरता है। यानी जो इंसान बाहर से सुंदर दिखता है, वो जरूरी नहीं कि दिल से भी सुंदर हो लेकिन जो दिल से सुंदर होता है वह बाहर से भी सुंदर दिखता है, इसलिए हमें दिल को सुंदर करने पर फोकस करना चाहिए, जो हमारे हाथ में है। जैसे कि दूसरों की मदद करना, उन्हें प्यार व सम्मान देना। ना कि हमें दूसरी लड़कियों की हाइट, रंग, नैन-नक्श, शारीरिक संरचना को देख खुद को कमतर आंकना चाहिए। हमें खुद से कहना चाहिए कि मैं जैसी भी हूं, परफेक्ट हूं, सुंदर हूं, मेरे जैसा कोई दूसरा नहीं है।

3. आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा मत करना

किसी पर भी तुरंत भरोसा मत करो। समझदारी से काम लो। एफबी पर किसी से भी दोस्ती कर ली और फिर उससे मिलने चले गये… ऐसी गलतियां मत करो। ऑटोवाले ने शॉर्टकट से ले जाने की बात कही, तो मान लिया… ये मत करो। दिमाग लड़ाओ। कोई गिफ्ट दे, तो देखो कि उसका मकसद क्या है। किसी को भी घर में यूं ही आने मत दो, फिर वो पहचान का केबल वाला, दूधवाला, पड़ोसी ही क्यों न हो। अगर आप अकेले हो तो उन्हें बाहर से ही रवाना कर दो। बाकि हम हैंडल कर लेंगे।

4. आप लड़कों से किसी भी तरह कम नहीं हो

आप बेटों से कम बिल्कुल नहीं हो। आप भी उनकी तरह जो चाहे बन सकते हो। ऐसा कोई करियर नहीं है, जिसमें आप नहीं जा सकते। आप अपनी लाइफ के डिसीजन खुद लेना सीखो। हमारा सपोर्ट आपको हमेशा रहेगा। आप शारीरिक रूप से भी कमजोर नहीं हो। आप चाहो तो उन्हें धूल चटा सकते हो। आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कराटे, बॉक्सिंग, बंदूक चलाना, जो चाहो सीख सकते हो। हम मना नहीं करेंगे।

5. एजुकेशन ही हर खुशी की चाबी है

अभी की उम्र में दोस्तों के साथ घूमना फिरना, क्लास बंक करना, मूवी देखना, पार्टी करना, बॉयेज से दोस्ती करना, चैट करना, सजना-संवरना अच्छा लगता है, लेकिन यह सब बाद में भी हो सकता है। अभी आपका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर होना चाहिए। एक बार पढ़ाई पूरी हो जायेगी तो पूरी दुनिया आपकी मुट्‌ठी में होगी। अच्छी पढ़ाई से अच्छा करियर होगा। नाम, पैसा, सम्मान सब मिलेगा। फिर सभी आप पर गर्व करेंगे। परिवार वाले भी और दोस्त भी। अच्छे लड़के खुद तुम्हारे लिए रिश्ता लेकर आयेंगे। शादी के बाद भी आप अपने पैरों पर खड़ी रहोगी तो आपको कोई तकलीफ नहीं होगी। आप अपने निर्णय ले सकोगी। पढ़ाई से ही आपको सही व गलत पहचानने की समझने मिलेगी, वरना कोई भी आपको उल्लू बनाकर चला जायेगा। आपका मजाक उड़ायेगा।

6. प्यार हो या दोस्ती, एक लिमिट तय करो

आपको क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है, किस बात पर आपको गुस्सा आता है, किसी बात को सहने की कितनी क्षमता आपके अंदर है, ये सब आपको तय करना है। इनके रूल्स आपको बनाने हैं। कोई आपको हर्ट करे, तो उसे सजा देना है, दोस्ती तोड़ना है या माफ करना है, ये आपको तय करना है। लड़कों से दोस्ती भी करो तो कितनी दोस्ती ठीक है, कितनी देर बात करनी है, किस हद तक बात करनी है, घूमने जाना है या नहीं, विश्वास करना है या नहीं… ये आपको तय करना है। आपकी एक गलती आपका बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है। इसलिए दोस्ती व प्यार में बेहतर होगा कि लिमिट अभी तय करो। प्यार में अंधे होकर बेवकूफी भरे काम कर पछताने से बेहतर है कि लिमिट में रहो और खुश रहो।

7. जब भी परेशान हो, हमसे बात करो

जिंदगी में किसी भी तरह की परेशानी आये, चाहे वह छोटी हो या बड़ी… हमें बताओ। हमारी राय लो फिर डिसीजन लो। डिसीजन लेने का हक सिर्फ आपको है। हम सिर्फ अपना नजरिया बतायेंगे ताकि आपको डिसीजन लेने में आसानी हो। आप दुखी हो तो हमारे सामने रो लो। गुस्सा आये किसी पर तो हमारे सामने निकाल लो। कोई गलती भी हो जाये, तो हमें बताओ। हम डांटेंगे नहीं। हम जो भी करेंगे, आपके भले के लिए करेंगे। इतना विश्वास हम पर रखो। अपने परिवार को सबसे ज्यादा महत्व दो, क्योंकि यह हमेशा आपके साथ रहेगा।

इन बातों को भी जरूर सिखाएं

  • कभी भी किसी गलत आदत को मजे, शौक या दोस्तों की जिद के लिए आजमाना मत। शराब, सिगरेट या अन्य तरह के नशे जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।
  • जब भी कोई फैसला लेने में दिक्कत आये, कॉपी और पेन उठाओ और दो कॉलम बनाकर उस फैसले के फायदे व नुकसान कॉलम में लिखते जाओ। आपको फैसला लेने में आसानी होगी।
  • आइने में देखकर कहो कि आप बहुत सुंदर हो।
  • कभी भी अपनी शारीरिक बनावट को लेकर परेशान मत हो। क्योंकि आप परफेक्ट हो। आपको अपनी तुलना दूसरी लड़कियों से करने की कोई जरूरत नहीं। उनमें अलग क्वालिटी है और आपमें अलग। आप सब अपने आप में यूनिक हो। बेस्ट हो।
  • कभी भी बेफिजूल की बातें मत करो। समझदारी से जवाब दो। किसी की बुराई मत करो। गॉसिप मत करो। किसी का मजाक मत उड़ाओ। ये सब आपकी छवि खराब करता है।
  • मम्मी-पापा के कामों में मदद करो। उनके साथ समय गुजारो। उनसे अच्छी बातें सिखो।
  • अच्छे सीरियल (जैसे-जिंदगी गुलजार है) व फिल्में (गुंजन सक्सेना, मैरी कॉम) देखो, जिनसे कुछ सीखने को मिले।
  • सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल से देखो कि दुनिया में किस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ताकि आप सतर्क रहो।
  • कभी भी किसी लड़के से अकेली किसी जगह पर मिलने मत जाओ।
  • अपने पर्सनल फोटो, आपत्तिजनक फोटो किसी के भी कहने पर शेयर मत करो। फिर वह भले ही कितना ही प्यार का वास्ता क्यों न दे।
  • आपकी जिंदगी का लक्ष्य शादी करके सेटल हो जाना, नहीं होना चाहिए। आपको कुछ बनना है। अपनी पहचान बनानी है। खुद के पैरों पर खड़ा होना है। अपने लिए पैसे खुद कमाने हैं। मेहनत के दम पर कमाने हैं। किसी पर डिपेंड नहीं होना है।
  • अगर किसी दोस्त ने या बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया, तो इस घटना से सबक लो और आगे बढ़ो। उस बात को दिल से लगाकर रोने-धोने से कोई फायदा नहीं। ये मत सोचों की लोग क्या कहेंगे। मूवऑन करना सीखो। दुनिया बहुत बड़ी है।
  • पैसो का महत्व समझो। बचत करो और उन पैसो को अपने भविष्य के लिए जमा करो। फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनो और आकाश को छू लो।