बाथरूम एटिकेट्स व कुछ सावधानियां

बाथरूम एटिकेट्स व कुछ सावधानियां

इंडियन टॉयलेट को इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है, लेकिन जब बात वेस्टर्न टॉयलेट की हो तो आपको इसके इस्तेमाल के तरीके को जानना बहुत जरूरी है। आपके घर में इंडियन टॉयलेट हो तो भी इसे जान लें, क्योंकि किसी दोस्त, रिश्तेदार के घर या शॉपिंग मॉल, ऑफिस जैसी सार्वजनिक जगहों पर आपको इनका इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

1. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम

वेस्टर्न टॉयलेट के इस्तेमाल का सही तरीका यही है कि जब पुरुषों को यूरिन करना हो तो वे टॉयलेट सीट के फ्लैप को ऊपर कर लें, क्योंकि कई बार उनके यूरिन के छींटे आसपास पड़ जाते हैं। ऐसे में जब महिलाओं को बैठकर यूरिन करना पड़े तो वे उस फ्लैप को नीचे कर लेंगी और उस पर बैठेंगी, जिससे वे यूरिन के संपर्क में नहीं आयेगी। उन्हें इंफेक्शन या बीमारी का खतरा नहीं होगा। ये तब भी काम आयेगा, जब पुरुषों को भी बैठना जरूरी होगा। वे भी फ्लैप नीचे कर के बैठ सकेंगे।

2. पैड को न्यूज पेपर में लपेटकर ही फेंकें

महिलाएं अपने इस्तेमाल किये हुए सेनेटरी पैड को कई बार सीधे डस्टबिन में डाल देती है, जो बहुत ही अनहाइजिनिक है। महिलाओं को आदत डालनी चाहिए कि चाहे घर हो, ऑफिस हो या पब्लिक प्लेस हो, हमेशा अपने साथ न्यूज पेपर रखें। पैड को न्यूज पेपर में लपेटकर, पैक करके ही डस्टबिन में डालें। इससे कचरा साफ करने वाले की नजर उस पर पड़ेगी, तो उन्हें भी खराब नहीं लगेगा। आप भी घर के बाथरूम में एक डस्टबिन रखें और रोजाना पैड को पेपर में लपेटकर ही उसमें डालें। रोज डस्टबिन का कचरा जरूर फेंकें।

3. अंडरगारमेंट या टॉवेल बाथरूम में टांगना बंद करें

कई लोग बाथरूम के दरवाजे की भीतरी ओर लगे स्टैंड में ही अपने अंडर गारमेंट टांगकर रखते हैं। कई बार धोकर, निचोड़कर वहीं सूखा भी देते हैं। कई बार इस्तेमाल किये हुए कपड़े कुछ दिन वहां टांगने के बाद दोबारा पहन लेते हैं। ये बहुत बड़ी गलती है। हमें समझना होगा कि बाथरूम कीटाणुओं का घर होता है। वहां अंडरगारमेंट छोड़ देने से वे कीटाणु उस पर भी आ जाते हैं और आपके दोबारा उसे पहनने से आपको भी बीमारी हो सकती है। स्किन डिसीज हो सकती है। इसलिए कपड़े बाथरूम में कभी न छोड़ें और न सुखाएं। कपड़े धोने के बाद हमेशा धूप में डालें। आपके अंडर गारमेंट्स को धूप दिखाना जरूरी है, तभी कीटाणु खत्म होंगे। बंद कमरे में कपड़े सूख भले ही जाएंगे, लेकिन कीटाणु तभी नष्ट होंगे, जब कपड़े धूप में डाले जायेंगे।

इसके अलावा अपने टॉवेल को भी हर दूसरे-तीसरे दिन धोएं। उसे भी इस्तेमाल के बाद धूप में डाला करें। गीला टॉवेल घर के बेड पर या बाथरूम में न छोड़ें।

4. बाथरूम में न रखें मेकअप का सामान

कई महिलाएं बाथरूम में ही मेकअप का सामान रखती हैं। कई बार वह यूं ही खुला पड़ा रहता है। ऐसे सामान को कभी इस्तेमाल न करें। मेकअप का सामान बाथरूम के बाहर ही रखें। इसके अलावा बाथरूम में टूथब्रश रखने से भी बचें। अगर रखना जरूरी है तो टूथब्रश कवर खरीद लें। उसके अंदर आपका टूथब्रश सेफ रहेगा, लेकिन उसमें ब्रश रखने के पहले यह देख लें कि ब्रश सूख चुका हो।। गीला टूथब्रश उसमें न रखें। वरना कीटाणु पनपेंगे।

5. दो-तीन बार फ्लश करें, परफ्यूम छिड़कें

जब तक टॉयलेट पॉट पूरी तरह क्लीन न हो जाये, तब तक फ्लश करते रहे। फ्लश बिना किये या जल्दबाजी में फ्लश करके, बिना यह देखें कि सब साफ हो गया है या नहीं, बाहर न जाएं। खासतौर पर तब, जब आप किसी और के घर में हो या पब्लिक प्लेस में हों। अगर आपको लगता है कि बाथरूम में आपके इस्तेमाल के बाद स्मेल आ रही है या किसी को अजीब लग सकता है तो बाथरूम में रूम फ्रेशनर, परफ्यूम आदि छिड़क सकते हैं, जो उस वक्त उपलब्ध हो। अपने पर्स में परफ्यूम रखने से ये प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है।

टॉयलेट के लिए कई ऐसे फ्रेगरेंस मिलती है, जो आप टॉयलेट में रख सकते हैं, जैसे ओडोनिल आदि।

6. नहाने के बाद ये बातें चेक करें

नहाने के बाद ये जरूर देखें कि आपके बाल साबुन में कहीं चिपके हुए तो नजर नहीं आ रहे। अगर आप परिवार के साथ रहते हैं और आपके अलावा वो साबुन कोई और भी इस्तेमाल करता है तो उसे ये देख कर बुरा लग सकता है। बेहतर होगा कि बाथरूम छोड़ने के पहले ये सारी चीजें देख लें। शैंपू की बोतल बंद रखें, अगर आपने लुफाह का इस्तेमाल किया है तो उसे भी धोकर रखें। अगर बाथरूम के पानी निकासी की जगह पर बाल जमा हो गए हैं, तो उसे भी साफ कर दें, वरना पानी रूकने की वजह से आपके बाद नहाने वाले को घिन आ सकती है।

7. बाथरूम में न ले जाएं मोबाइल

वैसे तो यह बात सब को पता होगी, फिर भी बताना जरूरी है कि वॉशरूम इस्तेमाल करने के बाद हाथों को साबुन से जरूर धोएं। इसके अलावा अगर टीशू पेपर का इस्तेमाल किया हो तो उसे डस्टबिन में ही डालें, जमीन पर छोड़ न दें। कई लोग बाथरूम में मोबाइल साथ लेकर जाते हैं, वहीं बैठे-बैठे चैट करते हैं, सोशल साइट्स देखते हैं, फोन पर बात करते हैं। ये आदत अच्छी नहीं है, क्योंकि बाथरूम कीटाणुओं का घर होता है। आप अपना हाथ तो धो लेंगे, लेकिन मोबाइल धो नहीं पायेंगे। ऐसे में कीटाणु मोबाइल के जरिये आप तक पहुंच जायेंगे और आपको बीमार करेंगे

इन बातों का भी रखें ख्याल...

  • बाथरूम का दरवाजा बंद करना कभी न भूलें
  • पैंट की जिप बाथरूम के अंदर ही बंद करके बाहर आये। बाहर आते-आते या बाहर आने के बाद सबके सामने बंद न करें।
  • बाथरूम में दोस्तों के साथ गये हैं तो वहां बात न करें, दूसरों को परेशानी हो सकती है।
  • पब्लिक टॉयलेट को इस्तेमाल करके तुरंत दूसरों के लिए खाली कर दें। आपकी वजह से दूसरों को इंतजार न करना पड़े।
  • नहाने के बाद बाथरूम को गीला न छोड़ें, उसे वाइपर से साफ कर के ही निकलें।
  • ऑफिस, मॉल कहीं भी अगर फ्लश काम नहीं कर रहा या पानी न हो तो सीट के अंदर टीशू पेपर डाल दें ताकि कुछ नजर न आये।