इन 5 टिप्स की मदद से अपने पार्टनर का बन जाएं दोस्त

इन 5 टिप्स की मदद से अपने पार्टनर का बन जाएं दोस्त

जब हम किसी से शादी के बंधन में बंधते हैं तो उससे जीवनभर का साथ मांग लेते हैं। लेकिन अगर जीवनसाथी आपका सबसे अच्छा दोस्त बन जाए तो जिन्दगी बहुत खुशहाल बन जाती है। एक अच्छे दोस्त से आप अपनी हर अच्छी-बुरी बात बिना किसी झिझक के बेहद आसानी से शेयर कर सकते हैं। ऐसे में अगर जीवनसाथी ही वह दोस्त बन जाता है तो जिन्दगी की कोई भी डगर कठिन नहीं लगती है। हालांकि, अब सवाल यह उठता है कि जीवनसाथी का सबसे अच्छा दोस्त कैसे बना जाए? ऐसा करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा और आप अपने पार्टनर के साथ सबसे अच्छा बॉन्ड शेयर कर पाएंगे-

करें एक्सेप्ट

पार्टनर के साथ दोस्ती का रिश्ता शेयर करने से पहले जरूरी होता है कि आप उन्हें उनकी कमियों के साथ एक्सेप्ट करें। आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि कोई भी पूर्ण नहीं है, यहां तक कि आप भी नहीं। हो सकता है कि आपको अपने पार्टनर में कुछ छोटी-छोटी कमियां दिखती हों, जो आपको इरिटेट करती हों। लेकिन ऐसी ही कुछ कमियां आपमें भी हो सकती हैं। इसलिए, सबसे पहले आपको अपने पार्टनर को उसी रूप में स्वीकार करना है, जैसा कि वह हैं। जब आप उसे बिना शिकायतों के स्वीकार करते हैं तो वह अपने मन की बात आपसे बिना झिझक के कह पाते हैं और इस तरह आपके बीच का बॉन्ड बेहतर होता है।

शेयर करें एक्सपीरियंस

पार्टनर के लिए अच्छे-अच्छे और महंगे गिफ्ट खरीदने से आप उनके करीब नहीं आ सकते हैं, बल्कि इसके लिए एक्सपीरियंस को शेयर करना जरूरी है। जब आप एक साथ ट्रेवल करते हैं या फिर कुछ एक्साइटेड करते हैं और कुछ नए एक्सपीरियंस करते हैं तो ऐसे में आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और इसके साथ ही आपके बीच का आपसी रिश्ता मजबूत होता है।

ना बनें जजमेंटल

अक्सर ऐसा होता है कि हम सामने वाले व्यक्ति को जज करते हैं। मसलन, आपने देखा होगा कि कपल्स एक-दूसरे के साथ ब्लेम गेम खेलते हैं या फिर उनके किए गए कार्यों के लिए उन्हें दोष देते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो आपका पार्टनर कभी भी आपके साथ ओपन अप नहीं हो पाता है और ना ही इससे आपके बीच एक बॉन्ड डेवलप हो पाता है। इसलिए, अगर आपका पार्टनर आपसे अपने मन की बात शेयर कर रहा है तो ऐसे में आप उसे सही या गलत ठहराने की जगह उसकी फीलिंग्स को समझें और उसकी रिसपेक्ट करें।

बने सपोर्ट सिस्टम

एक अच्छे दोस्त की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वह भले ही आपसे कितना भी दूर हो, लेकिन फिर भी आपका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम होता है, क्योंकि आपको पता होता है कि जरूरत पड़ने पर वह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। ऐसा ही कुछ आप अपने वैवाहिक रिश्ते में भी कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर का सपोर्ट सिस्टम बनने की कोशिश करें। आप एक ऐसा बॉन्ड शेयर करें, जिससे आपके पार्टनर को यह अहसास हो कि जब भी वह किसी भी मुसीबत में होंगे तो आप उनके साथ हमेशा खड़े होंगे।

करें फन एक्टिविटी

दोस्तों के साथ मस्ती करना हम सभी को काफी अच्छा लगता है। जब हम परेशान होते हैं या फिर अपनी लाइफ में एक चेंज चाहते हैं तो ऐसे में दोस्तों के साथ मिलकर मस्ती करते हैं। ऐसा ही कुछ आप अपने पार्टनर के साथ भी कर सकते हैं। जो पार्टी या मस्ती आप अपने दोस्तों के साथ करना पसंद करते हैं, वही आप अपने पार्टनर से करें। ऐसा करने से आपको अलग से एक फ्रेंड की जरूरत महसूस नहीं होगी, क्योंकि आपका पार्टनर ही आपका दोस्त बन जाएगा।