अमीर बनने के लिए इन 6 टिप्स को फॉलो करें

अमीर बनने के लिए इन 6 टिप्स को फॉलो करें

हम सभी अमीर होना चाहते हैं, बस ये जानते नहीं कि अमीर कैसे हों? क्या करें कि अमीर हो जाएं। ज्यादातर लोग इस बात पर ही जोर देते हैं कि खूब पढ़ाई करो, अच्छी नौकरी लो और फिर बचत कर के सारी सुख-सुविधाओं को जमा कर लो। लेकिन इसके अलावा भी कुछ तरीके हैं, जिनसे अमीर हुआ जा सकता है। हम यहां आपको गलत रास्ते अपनाने को नहीं कह रहे, बस ऐसे विचारों को अपने अंदर विकसित करने को कह रहे हैं, जो आपको अमीर बनने में मदद करेंगे। इस लेख को अंत तक पढ़ें। ये आपको उन बातों को अपने जीवन में शामिल करना बतायेगा, जिसकी मदद से आप अमीर होने के तरीके सीख सकेंगे।

1. समस्या से डरो नहीं, उसका सामना करो

समस्या हर व्यक्ति की जिंदगी में आती है। बस फर्क इतना है कि कुछ लोग इसका सामना करने की बजाय रोते-धोते हैं, टूट जाते हैं, रास्ता बदल देते हैं या गलत कदम उठा लेते हैं। वहीं कुछ लोग निडरता के साथ समस्या को हल करने में जुट जाते हैं। बस जीने का यही सही तरीका है। दरअसल जब-जब हम किसी समस्या को हल करते हैं, एक नया सबक सीखते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं। जिंदगी इसी तरह हमारे सामने समस्या डालते जाती है, हमें परखती जाती है, हमें मजबूत बनाती जाती है। जिंदगी सबसे बढ़िया टीचर है। वह आपसे बात नहीं करती। वह बस आपको धक्का देती है। धक्का देने के बाद वह आपसे कहती है ‘जाग जाओ, मैं तुम्हें कुछ सिखाना चाहती हूं।’

2. दिमाग की कसरत कराना जरूरी

कभी भी ये न सोचें कि ‘मैं ये नहीं कर सकता’। इसकी बजाय ये सोचें कि ‘मैं ये किस तरह कर सकता हूं’। इसमें पहली लाइन नेगेटिव है और दूसरी लाइन पॉजीटिव है। पहली लाइन में बात वहीं खत्म हो जाती है और दूसरी लाइन में आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। पहली लाइन जब हम सोचते हैं तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह कहना दिमागी आलस्य बतलाता है। वहीं जब हम दूसरी लाइन सोचते हैं तो दिमाग दौड़ना शुरू करता है। वह तरीके, उपाय सोचने लगता है। इस तरह दिमाग की कसरत होती है। वह जितना तेज होता है, उसकी मदद से आप उतना ही पैसा कमा सकते हैं।

3. पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी है पैसा संभालना

हमने ऐसे कई लोगों के उदाहरण देखे हैं, जो लॉटरी जीत जाते हैं, अचानक अमीर हो जाते हैं, लेकिन उन्हें पैसा सही तरीके से संभालना नहीं आता, उसका नियोजन नहीं आता और एक दिन वे फिर गरीब हो जाते हैं। ऐसे ही कई सेलेब्रिटी न्यूज में आते हैं, जो कुछ सालों तक बहुत फेमस और अमीर थे, लेकिन जब उनका करियर खत्म हुआ, वे सड़कों पर आ गये। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पैसे कमाना तो सीखा, लेकिन उसको संभालना नहीं सिखा। वे बस रोते रहते हैं कि उनका पैसा उनके दोस्तों, रिश्तेदारों, अकाउंटेंट ने धोखे से हड़प लिया।

दरअसल ज्यादातर लोग जिंदगीभर यह नहीं समझ पाते हैं कि असल बात यह नहीं है कि आप कितना पैसा कमा पाते हैं, बल्कि यह है कि आप कितना पैसा रख पाते हैं। और यह सीखने के लिए कि पैसा किस तरह पीढ़ियों तक हमारे पास रहे, हमें अकाउंटिंग विषय की समझ होनी चाहिए। यह हमें बताता है कि पैसा किस तरह काम करता है, इसका खेल क्या है?

4. संपत्ति की जगह दायित्व जमा न करें

अगर आपको अमीर बनना है तो आपको संपत्ति और दायित्व का अंतर पता होना चाहिए। ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता, इसलिए वे गरीब होते हैं। दरअसल अमीर लोग संपत्ति खरीदते हैं और और गरीब व मध्यमवर्गीय लोग दायित्व। अब आप सोचेंगे कि संपत्ति और दायित्व को पहचाने कैसे? तो इसका सीधा सा उत्तर यही है कि संपत्ति वह चीज है, जो आपकी जेब में पैसे डालती है और दायित्व वो चीज है, जो आपकी जेब से पैसे निकालती है। उदाहरण के तौर पर संपत्ति है शेयर्स, नोट्स, बॉन्ड्स, रियल स्टेट। वहीं दाियत्य है डिपॉजिट, लोन, क्रेडिट कार्ड आदि। इसलिए कोशिश करें कि सैलरी से रुपये बचाकर संपत्ति जमा करें। ना कि किसी चीज को खरीदने के लालच में आकर दायित्वों को बोझ खुद पर डालें।

5. फायनेंशियल एजुकेशन लें

अकाउंटिंग सीखें यानी फायनेंशियल एजुकेशन लें। फायनेंशियल एजुकेशन वो क्वालिटी है, जिसके सहारे फायनेंशियल स्टेटमेंट्स को पढ़ा व समझा जा सकता है। इस क्वालिटी से आप किसी भी बिजनेस की कमजोरियों और मजबूतियों को पहचान सकते हैं। इसके अलावा आप निवेश करना सीखें। यह पैसे से पैसा बनाने का विज्ञान है। और आखिर में बाजार की समझ विकसित करें। यानी मांग और पूर्ति के विज्ञान को समझें। इस तरह आप समझेंगे कि किस निवेश में समझदारी है। वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से क्या ऐसा करना ठीक है।

6. सावधानी से दोस्तों को चुनिएं

अपने दोस्तों को अमीर या गरीब के पैमाने पर मत चुनिए, उनके ज्ञान के आधार पर चुनिए। आपके पास ऐसे दोस्त भी होने चाहिए, जो गरीब होने पर भी आपका साथ न छोड़ें और ऐसे दोस्त भी होने चाहिए जो लाखों, करोड़ों कमाते हैं। अमीर दोस्त इसलिए नहीं होने चाहिए कि आप उनके पैसों पर ऐश कर सकें, बल्कि इसलिए होने चाहिए ताकि आप उनसे सीख सकें कि पैसे कैसे बनाएं जाएं। यानी कि उन्हें उनके ज्ञान की वजह से दोस्त बनाएं।

इस बात पर आप भी सहमत होंगे कि अमीर लोग पैसों के बारे में बात करते हैं। पैसे कमाने के आइडिया, इन्वेस्टमेंट, प्लानिंग आदि पर बात करते हैं। ऐसे में उनसे सीखने को मिलता है। वहीं गरीब दोस्तों से ये सीखने को मिलता है कि हमें क्या गलती कभी भी नहीं करनी है। वैसे हमें उन लोगों से दूर ही रहना चाहिए जो निराशावादी हैं। वे कुछ भी करने के पहले ही मान लेते हैं कि ये प्लान सफल नहीं होगा। इसमें कामियाबी नहीं मिलेगी।

एक नजर इन बातों पर भी

  • युवा नौकरी तलाशते वक्त इस बात पर कम ध्यान दें कि वे कितना कमा रहे हैं, बल्कि इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि वे कितना सीख रहे हैं।
  • जब आप जानते हों कि आप किसी विषय में अज्ञानी है, तो उस क्षेत्र में किसी विशेषज्ञ को तलाशकर या उस विषय पर कोई अच्छी पुस्तक बढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाना शुरू कर दें।
  • शंकालु लोग कभी नहीं जीत पाते। शंका और डर के कारण व्यक्ति संदेहवादी बन जाता है। शंकालु व्यक्ति आलोचना करते हैं, जबकि जीतने वाले लोग विश्लेषण करते हैं।
  • हम गिर-गिर कर ही चलना सीखते हैं। अगर हम कभी गिरे नहीं, तो कभी चल भी नहीं पायेंगे। ज्यादातर लोगों के अमीर न बन पाने का मुख्य कारण यह है कि वे हारने से डरते हैं।
  • नोट : ये आर्टिकल रॉबर्ट टी कियोसाकी की बुक ‘रिच डैड पुअर डैड’ से प्रेरित है। इस बुक में उन्होंने बताया है कि पैसे के बारे में अमीर लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं, जो गरीब और मध्य वर्ग के माता-पिता नहीं सिखाते। हो सके तो इस बुक को जरूर पढ़ें।