अच्छी ननद बनने के 5 टिप्स

अच्छी ननद बनने के 5 टिप्स

अच्छी ननद बनना आपके हाथ

ननद और भाभी का रिश्ता न चाहते हुए भी एक खटास लिए होता है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आप अपनी भाभी की एक प्यारी ननद बनकर रहें तो अपनाएं यह टिप्स

1. मायका पिकनिक की जगह

आप अपना मूड ठीक करने के लिए मायके आती हैं। जहां कुछ पल सुकून के पाकर आपके मन की बगिया खिल उठती है। यहां आप फ्रेश हों लेकिन आराम करने के मूड में न रहें। एंजॉय करें और सेलिब्रेशन मूड में रहें। याद रखें मायका आराम करने की नहीं एंजॉय करने की जगह है। कभी आप भी कुछ अच्छी चीज बनाकर उसे खिलाएं, उसके साथ शॉपिंग पर जाएं, आप देखेंगी यह खुशियों भरे पल आपको अपनी भाभी के कितने करीब ले आएंगे। अगर आप ऐसा करेंगी तो वह भी आपके आने का इंतजार करेगी।

2. भाभी की जगह खुद

आप अपनी भाभी से जो उम्मीद रखती हैं, वो सही हैं या गलत इसका आंकलन एक टेस्ट के साथ करें। हमेशा भाभी की जगह खुद को रखकर सोचें। अगर आप को उनकी कोई बात बुरी भी लगी है,इस स्थिति में मां से शिकायत न कर भाभी से बात करें। आप महसूस करेंगी कि बहुत सी बातें तो आपको अपने आप ही सही लगनेे लगेंगी। उसके पर्सनल स्पेस का भी सम्मान करें, वह जिन मामलों में आपका हस्तक्षेप पसंद नहीं करती, उन मामलों से खुद को दूर करें। एक दूसरे के साथ खुली बातचीत रखें। छोटी बातें ही आगे चलकर बड़ी बन जाती हैं।

3. कभी फोन करें

हमेशा ऐसा क्यों है कि आप मां से ही अपनी भाभी की खैरियत मालूम कर लेती हैं। भाभी को किसी काम से ही फोन करती हैं। कभी उसके मोबाइल पर बात करें। उससे उसके घरवालों के बारे में पूछें। उसे लगेगा कि आप उसका ख्याल रख रही हैं।

4. लंबा प्रोग्राम है तो

मायके में अगर आप किसी लंबे प्रोग्राम से आ रही हैं तो बातों-बातों में उसका प्रोग्राम मालूम कर लें। ऐसा न हो कि उसका कोई प्रोग्राम आपकी वजह से कैंसल हो। अगर आप उसके साथ एक कॉर्डिनेशन बैठाएंगी तो वह भी आपके आने का स्वागत करेगी, आपका इंतजार करेगी।

5. तारीफ करें उसकी

याद रखें कि आपकी मां उसकी सास हैं। दोनों एक ही घर में रहती हैं तो कुछ खटपट होना एक लाजिमी-सी बात है। मां अगर आपसे उसकी किसी बात की शिकायत भी करती है तो उनका मन हल्का करने के लिए बात को सुन लें। उन शिकायतों को लेकर एक नकारात्मक धारणा न बना लें। मां को भी समझाएं। उसकी छोटी-छोटी बातों के लिए उसे एप्रिशिएट करना न भूलें। जैसे अगर वह कोई खाना अच्छा बना रही है तो दिल खोलकर उसकी तारीफ करेें। उसके ड्रेसिंग सेंस, उसका घर सजाने का तरीका अगर आपको पसंद है तो आप उसका इजहार करें।